How to Get Rid of Ants: घर में चीटियों का आना एक आम बात है। शुरुआत में हमें घर के किसी हिस्से में एक आधी चीटी दिखती है लेकिन एक समय के बाद चीटियों की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ जाती है।
ऐसे में हम आज आपको बताएंगे कुछ ऐसे घरेलू उपाय जिनकी मदद से आप आसानी से चींटियों का खात्मा कर सकते हैं। आइए जानते हैं चीटियों को खत्म करने के उपाय।
ऐसे बनाएं स्प्रे
- खाना पकाने और घर की सफाई में काम आने वाला सिरका आपको चीटियों से भी छुटकारा दिला सकता है।
- सिरके का स्प्रे बनाने के लिए 1 कप सिरका और 1 कप पानी लें और दोनों चीजों को मिलाकर एक लिक्विड तैयार कर लें।
- अब इस लिक्विड को स्प्रे बोतल में डालें और चीटियों पर स्प्रे करें।
- कुछ दिनों तक लगातार स्प्रे करते रहने पर आप देखेंगे कि चीटियां बिल्कुल खत्म हो गई हैं।
नींबू का करें इस्तेमाल
- चीटियों को घर से भगाने के लिए आप नींबू यूज कर सकते हैं। आपके घर के जिस भी हिस्से में चीटियां हैं वहां नींबू निचोड़ दे।
- वहीं अगर आपके पूरे घर में चीटियां फैल रही है तो आप पोछा लगाते वक्त पानी में भी 1 नींबू निचोड़ सकते हैं।
- नींबू के रस के अलावा आप छिलके को भी चीटियों वाली जगह पर रख सकते हैं।
- नींबू के छिलके से आने वाली गंध से भी चीटियां भाग जाती हैं।
काली मिर्च भी करेगी चीटियों का खात्मा
- कहा जाता है कि काली मिर्च का इस्तेमाल करके भी चीटियों से छुटकारा पाया जा सकता है।
- 1 कप पानी में काली मिर्च का पाउडर डालकर घोल तैयार करें। इस घोल को स्प्रे बोतल में डालकर चीटियों पर स्प्रे करें।
- इसके अलावा आप चीटियों पर काली मिर्च का पाउडर डालकर भी चीटियों से बच सकते हैं।
दालचीनी भी है अच्छा ऑप्शन
- दालचीनी नेचुरल पेस्टीसाइड के रूप में कार्य करती है। इसकी गंध बहुत तेज होती है जिस चीटी सहन नहीं कर पाती है।
- ऐसे में आप जैसे ही चीटियों के आसपास दालचीनी रखते हैं, चीटियां छूमंतर हो जाती हैं।
मीठी चीजों पर आती है चीटी
- मीठा खाना खाते वक्त गिर जाने पर तुरंत उठा लेना चाहिए। मीठी चीजों पर चीटियां बहुत जल्दी लगती हैं।
- इसके अलावा मिठाई और लड्डू को खुले में रखने के बजाए टाइट बॉक्स में रखना चाहिए।
चीटियां अक्सर घर में आ जाती हैं लेकिन कुछ उपाय अपनाकर आप चीटियों से छुटकारा पा सकते हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Shutterstock
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों