herzindagi
3 unexpected hacks to recycle an egg shells and carton ande ki khali tray ka kya karen

अंडे के केवल छिलके ही नहीं बल्कि ट्रे भी फेंकना नहीं चाहेंगी आप, ऐसा घरेलू नुस्खा कोई नहीं बताएगा आपको

Ande Ki Tray Se Kya Bana Sakte hain: अंडे की ट्रे और छिलके न केवल घरेलू कामों में मददगार साबित होते हैं, बल्कि गार्डनिंग से लेकर सफाई तक हर जगह उपयोगी हो सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-09-01, 14:52 IST

How to Use Eggshells: ऐसे कई लोग होंगे, जिनके घर में अंडे की पूरी ट्रे आती होगी। वह एक ही बार पूरी ट्रे खरीद लेते हैं ताकि उन्हें बार-बार खरीदने की झंझट में न पड़ना पड़े, लेकिन क्या आप जानती हैं कि अंडे की ट्रे और छिलकों से आप घर के कितने काम आसान कर सकती हैं। यह दोनों चीजें आपके कई खर्चों को कम कर सकती हैं। असल में अंडे की ट्रे और छिलकों में ऐसी खूबियां छिपी हैं, जिससे आप छोटी-छोटी चीजों पर खर्चा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आज के इस आर्टिकल में हम आपको अंडे की ट्रे और छिलकों का ऐसा सही इस्तेमाल बताएंगे जिसे जानने के बाद आप इसे कभी फेंकने के बारे में नहीं सोचेंगी।

अंडे के छिलकों का क्या करें? (Ande Ke Chilke Ke Fayde)

  • अंडे के छिलकों से आप खाद बना सकती हैं। यह पौधों की जड़ों के लिए अच्छा होता है और इससे पौधों की ग्रोथ भी अच्छी होती है। यह मिट्टी को पुनर्जीवित करने में मदद करते हैं।
  • इसके लिए आपको अंडों को अच्छे से धो लेना है, ताकि यह पूरी तरह से साफ हो जाए।
  • फिर आप इसे धूप में पहले सुखा लें, ताकि पानी साफ हो जाए।
  • इसके बाद आप इसे पीसकर इसका पाउडर बना लें।
  • आप इसे हल्का मोटा पीसे, इसे एकदम बारीक नहीं करना।
  • इसके बाद आप ऊपर से इस गमलों की मिट्टी में छिड़क देना है।
  • अंडे के छिलकों का आसान उपाय आपके पौधों के लिए फायदेमंद है।

3 unexpected hacks to recycle an egg shells and carton ande ki khali tray ka kya karen 1

अंडे की ट्रे को जलाने से क्या होता है? (Ande Ki Tray Ka kaise Use Karen)

अंडे की ट्रे (Egg Tray Recycle Ideas) का यह हैक बारिश के मौसम में सबसे ज्यादा फायदेमंद है। क्योंकि, बारिश में अधिक मच्छर और कीड़े आते हैं, जो बीमारी का कारण बनते हैं। ऐसे में आपको महंगे कॉयल मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती की जरूरत नहीं पड़ेगी। अगर बारिश के मौसम में आप बाहर बैठना चाह रही हैं, या बच्चे बाहर खेल रहे हैं, तो उन्हें मच्छरों से बचाने के लिए अंडे की ट्रे का इस्तेमाल कर सकती हैं। 

  • इसके लिए आपको अंडे की ट्रे को एक कोने से जलाना है, इससे निकलने वाली धुंआ मच्छर भगाने में काम आता है।
  • आप चाहें, को अंडे की ट्रेन को हल्का तेल लगाकर भी जला सकती है, यह भी फायदेमंद होता है।

इसे भी पढ़ें-Egg Tray Reuse: बेकार पड़ी अंडे की ट्रे से बनाएं खूबसूरत बेंच

Egg tray uses

अंडे की ट्रे से क्या बनाएं? (Ande Ki Tray Se kya Bana Sakte Hain)

  • अंडे की ट्रे से यूनिक सजावटी सामान भी बना सकती हैं। इसके लिए आप वॉल हैंगिंग डेकोरेशन आइटम बना सकती हैं।
  • जैसे आप आप इसे पेंट करके, इसको रंग बिरंगा बनाकर झूमर तैयार कर सकती हैं।
  • गमले में भी आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। क्योंकि, इसमें जड़े अच्छी तरह से उगेंगी। आप बड़े गमले में अंदर की तरफ इसे डालकर इसपर मिट्टी डालकर पौधा तैयार कर सकती हैं।
  • इसके अलावा आप अंडे की ट्रे को पेंटर करके छोटे-छोटे होल करके, इसे मोतियों से सजाकर इसमें रंग-बिरंगी लड़ियां लगा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- अंडे के ट्रे को फेंकने की जगह ऐसे बनाएं सजावटी आइटम, घर की शोभा बढ़ाने में आएगा काम

egg tray decoration ideas

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।