herzindagi
 year challenge take up by bollywood actresses see their old and new look

#10yearchallenge: 10 सालों में सिर से पैर तक बदल गया इन एक्ट्रेसेस का लुक

किकी चैलेंज के बाद अब सोशल मीडिया पर एक नया चैलेंज ट्रेंड कर रहा है। इस का नाम है ’10 ईयर चैलेंज’  इस चैलेंज को पूरा करने के लिए बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस ने अपनी 10 साल पुरानी तस्वीर के साथ नई तस्वीर को सोशलमीडिया पर शेयर किया है। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2019-01-16, 18:41 IST

 सोशल मीडिया एक ऐसा प्‍लैटफॉर्म है जहां हर दिन कुछ नया होता है। कुछ दिन पहले की बात है जब सोशल मीडिया पर किकी चैलेंज की धूम मची थी। आम आदमी से लेकर सेलिब्रिटी तक इस चैलेंज को पूरा करने में लगा हुआ था। वहीं अब सोशल मीडिया में 10 ईयर चैलेंट ट्रेंड कर रहा है। इस चैलेंज को पूरा करने में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की होड़ लगी हुई है। हर कोई अपनी 10 साल पुरानी तस्‍वीर को सोशलमीडिया में नई तस्‍वीर के साथ शेयर कर रही हैं। 

क्‍या है 10 ईयर चैलेंज 

10 ईयर चैलेंज लेने वाले शख्‍स को अपनी दो तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करनी होंगी। पहली तस्‍वीर 10 साल पुरानी और दूसरी तस्‍वीर वर्तमान की होगी। इस चैलेंज को हॉलीवुड सेलिब्रिटीज से लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज तक ले रहे हैं और अपनी तस्‍वीरें शेयर कर रहे हैं और साथ में कैप्‍शन भी लिख रहे हैं। इस चैलेंज को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम मीम भी बनाए जा रहे हैं। यह चैलेंज किसने शूरू किया इस बारे में बात करना मुश्किल है। मगर हैशटैग के साथ 10 ईयर चैलेंज लेने से कोई भी सेलीब्रिटी पीछे नहीं हट रहा।

इस चैलेंज को बहुत सारी बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेस ने लिया है। डियाना पेंटी ने इस चैलेंज को पूरा करते हुए अपनी ब्‍लैक एंड व्‍हाइट तस्‍वीरें इंस्‍टाग्राम पर शेयर की हैं। फोटो पर कैप्‍शन लिखा है, ‘कुछ चीजें कभी नहीं बदलतीं। जैसे की मेरी फोटो में यूज हुआ ब्‍लैक एंड व्‍हाइट फिल्‍टर।’ इसी तरह ईशा गुप्ता, श्रुति हासन,पद्मालक्ष्मी समेत कई बॉलीवुड के कई स्टार्स ने भी इस चैलेंज को लेते हुए ट्विटर, इंस्टाग्राम पर अपनी 10 साल पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं।

 year challenge take up by bollywood actresses see their old and new look

सोनम कपूर 

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस सोनम कपूर ने 10 ईयर चैलेंज को एक्‍सेप्‍ट करते हुए अपनी एक 10 साल पुरानी तस्‍वीर सोशल मीडिया पर पोस्‍ट की है। यह तस्‍वीर 10 साल पहले आई उनकी फिल्‍म दिल्‍ली 6 की है। इस फिल्‍म में वह एक्‍टर अभिषेक बच्‍चन के ओपोजिट थीं। इस तस्‍वीर के साथ उन्‍होंने अपनी लेटेस्‍ट फिल्‍म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा की एक तस्‍वीर पोस्‍ट की है। इस फिल्‍म में वह पहली बार अपने पिता अनिल कपूर के साथ काम कर रही हैं। दोनों ही तस्‍वीरों में सोनम लगभग एक सी नजर आ रही हैं और खूबसूरत भी दिख रही हैं। 

 year challenge take up by bollywood actresses see their old and new look

दिया मिर्जा 

दिया मिर्जा ने भी इस चैलेंज को एक्‍सेप्‍ट किया है और उन्‍होंने अपनी 10 साल पुरानी ब्‍लैक एंड व्‍हाइट तस्‍वीर पोस्‍ट की है। उन्‍होंने लिखा है तब मैं 27 बरस की थी और अब 37 की हूं। बस नंबर बदल गए और कुछ नहीं बदला। वाकई में दिया को देख कर कोई नहीं कह सकता कि इन 10 सालों में उनमें कोई बदलाव आया है। वह तब भी ग्‍लैमरस नजर आती थी और अब भी उतनी ही सीजलिंग दिखती हैं। 

 year challenge take up by bollywood actresses see their old and new look

 

मंदिरा बेदी 

मंदिर बेदी ने भी 10 ईयर चैलेंज लिया और अपनी एक तस्‍वीर सोशल मीडिया पर पोस्‍ट की। दोनों ही तस्‍वीरों में वह एक सी नजर आ रही हैं। मंदिरा तब भी फिटनेस फ्रीक थीं और आज भी हैं। मंदिरा का हेयरस्‍टाइल तक नहीं बदला। तब भी उनके बाल बॉयकट थे और आज भी वैसे ही हैं। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।