क्या है 10 ईयर चैलेंज
10 ईयर चैलेंज लेने वाले शख्स को अपनी दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करनी होंगी। पहली तस्वीर 10 साल पुरानी और दूसरी तस्वीर वर्तमान की होगी। इस चैलेंज को हॉलीवुड सेलिब्रिटीज से लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज तक ले रहे हैं और अपनी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं और साथ में कैप्शन भी लिख रहे हैं। इस चैलेंज को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम मीम भी बनाए जा रहे हैं। यह चैलेंज किसने शूरू किया इस बारे में बात करना मुश्किल है। मगर हैशटैग के साथ 10 ईयर चैलेंज लेने से कोई भी सेलीब्रिटी पीछे नहीं हट रहा।
इस चैलेंज को बहुत सारी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने लिया है। डियाना पेंटी ने इस चैलेंज को पूरा करते हुए अपनी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। फोटो पर कैप्शन लिखा है, ‘कुछ चीजें कभी नहीं बदलतीं। जैसे की मेरी फोटो में यूज हुआ ब्लैक एंड व्हाइट फिल्टर।’ इसी तरह ईशा गुप्ता, श्रुति हासन,पद्मालक्ष्मी समेत कई बॉलीवुड के कई स्टार्स ने भी इस चैलेंज को लेते हुए ट्विटर, इंस्टाग्राम पर अपनी 10 साल पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं।
सोनम कपूर
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने 10 ईयर चैलेंज को एक्सेप्ट करते हुए अपनी एक 10 साल पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। यह तस्वीर 10 साल पहले आई उनकी फिल्म दिल्ली 6 की है। इस फिल्म में वह एक्टर अभिषेक बच्चन के ओपोजिट थीं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने अपनी लेटेस्ट फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा की एक तस्वीर पोस्ट की है। इस फिल्म में वह पहली बार अपने पिता अनिल कपूर के साथ काम कर रही हैं। दोनों ही तस्वीरों में सोनम लगभग एक सी नजर आ रही हैं और खूबसूरत भी दिख रही हैं।
दिया मिर्जा
दिया मिर्जा ने भी इस चैलेंज को एक्सेप्ट किया है और उन्होंने अपनी 10 साल पुरानी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर पोस्ट की है। उन्होंने लिखा है तब मैं 27 बरस की थी और अब 37 की हूं। बस नंबर बदल गए और कुछ नहीं बदला। वाकई में दिया को देख कर कोई नहीं कह सकता कि इन 10 सालों में उनमें कोई बदलाव आया है। वह तब भी ग्लैमरस नजर आती थी और अब भी उतनी ही सीजलिंग दिखती हैं।
मंदिरा बेदी
मंदिर बेदी ने भी 10 ईयर चैलेंज लिया और अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की। दोनों ही तस्वीरों में वह एक सी नजर आ रही हैं। मंदिरा तब भी फिटनेस फ्रीक थीं और आज भी हैं। मंदिरा का हेयरस्टाइल तक नहीं बदला। तब भी उनके बाल बॉयकट थे और आज भी वैसे ही हैं।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों