घर में साफ- सफाई के लिए बाजार में कई तरह के सामान उपलब्ध होते हैं, जिनका इस्तेमाल कई तरह से सफाई करने के लिए किया जाता है, जैसे कि खिड़कियों की सफाई, पंखे की सफाई, बर्तन पर लगे जिद्दी दाग, टॉयलेट में जमा पीलापन या फर्श को धोना। इन सामानों का इस्तेमाल साधारण कामों के साथ साथ कठोर और जिद्दी दाग को साफ करने के लिए किया जा सकता है, जैसे कि घर के सामानों से मैल निकालना या कपड़े धोना, किसी भी कामों में इन चीजों का इस्तेमाल करना पड़ता है।
इसे भी पढ़ें: हेल्दी रहने के लिए इन 10 चीजों की रोजाना सफाई है बेहद जरूरी, नहीं होंगी बीमार
यहां घरेलू सफाई के लिए 10 सबसे ज्यादा जरूरत के समान दिए गए हैं:
वैक्यूम क्लीनर धूल, गंदगी और अन्य कणों को हटाने का काफी प्रभावी तरीका हो सकता है। वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करके, आप फर्श, फर्नीचर, कालीन और अन्य सतहों से धूल, बाल, भोजन के टुकड़े और जानवरों के बाल को इकट्ठा कर सकते हैं।
मॉप यानी पोंछा, इससे फर्श की सफाई करना काफी पुराना तरीका है। इसका इस्तेमाल फर्श को पोछने के लिए किया जाता है। यह आमतौर पर एक लंबे पोल से जुड़े एक कपड़े या पानी सोखने वाली सामग्री से बना होता है। मॉप का इस्तेमाल करके, आप फर्श से धूल, गंदगी और अन्य कणों को साफ कर सकते हैं।
फूल झाड़ू फर्नीचर के साथ साथ अन्य सतहों पर जमी धूल को हटाने का एक आसान तरीका हो सकता है। जबकि, डस्टबिन एक खुला हुआ कंटेनर होता है, जिसका इस्तेमाल झाड़ू से जमीन से उठाए गए मलबे को इकट्ठा करने के लिए किया जाता है। डस्टबिन आमतौर पर प्लास्टिक या मेटल से बने होते हैं और कई आकार में आते हैं।
स्क्रब ब्रश बर्तन, टाइल और अन्य सतहों को रगड़ कर साफ करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसके ब्रिसल्स कठोर या नरम हो सकते हैं, और वे नेचुरल या सिंथेटिक सामग्री से भी बने हो सकते हैं।
कूड़े के थैले और डिब्बे (बिन) हमारे घरों और वातावरण को साफ-सुथरा रखने के लिए ज़रूरी सामान होते हैं। प्लास्टिक या पेपर से बने थैले होते हैं, जिनका इस्तेमाल कूड़े को इकट्ठा करने और रखने के लिए किया जाता है। रीसाइक्लिंग और कंपोस्ट के सामग्री को अलग से इकट्ठा कर सकते हैं, बिन कंटेनर होते हैं, जिनमें कूड़े के थैले रखे जाते हैं।
हैंडवाइप्स हाथ पोंछने, धूल पोंछने, बर्तन पोंछने या किसी तरह की सफाई के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं। ये आमतौर पर एक नरम सामग्री से बने होते हैं, जैसे कि कपड़ा या पेपर और उनमें एक डिटर्जेंट या एंटीसेप्टिक सॉल्यूशन होता है।
ग्लास की सफाई करने लिए स्प्रे बोतल का इस्तेमाल करना बेहतर और आसान तरीका हो सकता है।
ब्लीच एक शक्तिशाली सफाई एजेंट माना जाता है, जिसका इस्तेमाल बाथरूम, किचन और अन्य जगहों की सफाई के लिए किया जाता है। जबकि, डिटर्जेंट का इस्तेमाल बर्तन धोने, कपड़े धोने, फर्श धोने और अन्य सफाई के कामों के लिए किया जाता है।
क्लीनर अलग अलग तरह के होते हैं, जिनका इस्तेमाल जगह के हिसाब से किया जाता है, जैसे बाथरूम और टॉयलेट क्लीनर।
इसे भी पढ़ें: Cleaning Tips: घर की सफाई करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान
पॉलिश का इस्तेमाल फर्नीचर और अन्य सतहों को चमकाने के लिए किया जाता है। जबकि, फर्श पर चमकाने वाली क्रीम का इस्तेमाल फर्श को चमकाने के लिए किया जाता है।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।