विंटर में परफ्यूम चुनते समय रखें इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान

ठंड के मौसम में भी हम सभी परफ्यूम का इस्तेमाल करते हैं।हालांकि, विंटर में परफ्यूम चुनते समय आपको कुछ छोटे-छोटे टिप्स पर फोकस करना चाहिए। जानिए इस लेख में। 
image

ठंड का मौसम आते ही हम सभी का लाइफस्टाइल काफी बदल जाता है। इस मौसम में गर्मागर्म ड्रिंक्स से लेकर मुलायम कम्बल में बैठना हम सभी को काफी अच्छा लगता है। इसके अलावा, इस मौसम में भी हम पूरा दिन महकने के लिए परफ्यूम का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। हालांकि, मौसम के मिजाज को देखते हुए एक सही परफ्यूम चुनना थोड़ा ट्रिकी हो सकता है। यह कुछ ऐसा है, जैसे कि आप विंटर में अपने लिए एक सिग्नेचर कोट चुनते हैं।

सर्दियों में आपका परफ्यूम डीप, रिच और कंफर्टिंग होना चाहिए, जो आपको एक गर्माहट का अहसास करवाए। इस मौसम में कुछ खास तरह की खुशबू हमें काफी अच्छा फील करवाती हैं। फिर चाहे आपको दालचीनी और लौंग जैसी मसालेदार खुशबू पसंद हो या फिर वेनिला और कैरेमल जैसी मीठी खुशबू या चंदन आदि की खुशबू, मौसम से मेल खाने वाली इन खुशबू का अपना एक अलग ही अहसास होता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही आसान टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप विंटर में अपने लिए एक सही परफ्यूम चुन सकते हैं-

चुनें वार्मनेस

perfume in winter

सर्दियों के मौसम में सिर्फ कपड़े ही नहीं, बल्कि परफ्यूम भी आपको अक्सर गर्माहट और आराम का अहसास करवा सकते हैं। ऐसे में आप अपने मूड के हिसाब से सही परफ्यूम को बेहद आसानी से चुन पाएंगे। मसलन, आप इस मौसम में वेनिला से लेकर दालचीनी, इलायची, पचौली और कस्तूरी जैसे नोटों वाले फ्रेगरेंस की तलाश करें। ये आपको ठंड के महीनों के दौरान अधिक आरामदायक महसूस करवाते हैं।

लाइट फ्रेगरेंस से बचें

ठंड के मौसम में लाइट परफ्यूम बहुत ज्यादा देर के लिए नहीं टिक पाते हैं, इसलिए आपको लाइट फ्रेगरेंस से बचना चाहिए। इसकी जगह आप आप वुडी या चंदन आदि के बारे में विचार करें। इनकी फ्रेगरेंस अधिक लंबे समय तक टिकती है और ठंडी हवा के साथ अच्छी तरह से घुलमिल जाती है। इसी तरह, आपको लाइट फ्लोरल महक को भी ठंड के दिनों में अवॉयड करना चाहिए। इस तरह की महक गर्मियों में ज्यादा अच्छी लगती है, लेकिन ठंड में गुलाब और लिली आपको वह गर्मी नहीं दे सकती जिसकी आपको चाहत है। अगर आप फ्लोरल परफ्यूम का इस्तेमाल करना ही चाहती हैं तो ऐसे में ऑर्किड जैसी फ्रेगरेंस का इस्तेमाल करें।

सही तरह से करें टेस्ट

midsection-woman-applying-perfume-against-white-background_1048944-778956

सर्दी के मौसम में परफ्यूम खरीदते समय उसे सही तरह से टेस्ट करना बहुत जरूरी है। कभी भी आप सिर्फ शॉप के अंदर अपनी कलाई पर परफ्यूम लगाकर टेस्ट ना करें, बल्कि अगर संभव तो तो बाहर निकलें और देखें कि सर्दियों की हवा में इसकी खुशबू कैसे बदलती है। ठंड के मौसम में कुछ खुशबू जल्दी फीकी पड़ सकती है, इसलिए आपको ऐसा परफ्यूम चुनना चाहिए जो कम तापमान में भी अच्छी तरह से टिके।

यह भी पढ़ें-Ayodhya market : फैशनेबल कपड़ों से लेकर शादी-विवाह कपड़े तक, अयोध्या की इन फेमस मार्केट से करें सस्ते में शॉपिंग

परफ्यूम ऑयल का करें इस्तेमाल

Choosing perfumes for cold weather

जब बात ठंड में परफ्यूम को चुनने की हो तो आप परफ्यूम ऑयल का इस्तेमाल करने पर भी विचार कर सकती हैं। परफ्यूम ऑयल स्प्रे की तुलना में अधिक लंबे समय तक टिकाऊ होते हैं और अधिक गाढ़े होते हैं। ये आपकी स्किन पर अधिक बेहतर तरीके से रहते हैं, जिससे आपको लंबे समय तक खुशबू का अहसास होता है।

यह भी पढ़ें-Agra Best Shopping Market: शादी की शॉपिंग के लिए बेस्ट है आगरा की ये मार्केट, बेहद कम दाम में मिल जाएंगे ब्राइडल लहंगे से लेकर ज्वेलरी तक

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP