शादी का सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में जिन लोगों के घरों में जनवरी और फरवरी के महीने में शादियां हैं। उन लोगों ने शॉपिंग भी शुरू कर दी होगी। शादी के मौके पर वैसे ही बहुत खर्चा हो जाता है। ऐसे में हमें कुछ भी खरीदते हुए बजट को ध्यान में रखना होता है। इसके अलावा शादी वाले घर में इतने काम होते हैं कि भागदौड़ लगी रही है। ऐसे में हम ऐसी मार्केट का चयन करते हैं। जहां आपको एक ही जगह पर सभी चीजें आसानी से मिल जाएं।
यदि आपके घर में भी शादी है और आप आगरा में रहती हैं, तो आज हम आपको इस शहर की चीप एंड बेस्ट मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं। आगरा की इस शॉपिंग मार्केट का नाम 'सिंधी बाजार' (Sindhi Bazar) है, जो कि इस शहर की फेमस मार्केट में से एक है। यहां आपको छोटी-छोटी शॉप के साथ बड़े शोरूम भी देखने को मिल जाएंगे। इस मार्केट की खासियत यह है कि इसमें आपको ब्राइडल लहंगे से लेकर चूड़ियां, पर्स, मेकअप प्रोडक्ट्स और ज्वेलरी की एक से बढ़कर एक बेहतरीन दुकानें मिल जाएगी। आपको यह एक से बढ़कर एक लेटेस्ट डिजाइन के ब्राइडल लहंगे मिलेंगे।
यदि बात की जाय इनकी कीमत की तो यहां आपको कंपनी के और लोकल ब्यूटी प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे। जिसको आप अपनी सहूलियत के अनुसार खरीद सकती हैं। इस बाजार में आपको सस्ते से महंगे हर तरह के कपड़े मिल जाएंगे। इसके अलावा आप शॉपिंग करने के बाद सिंधी बाजार में तरह-तरह के स्ट्रीट फूड का भी लुत्फ उठा सकती हैं। आइए जान लेते हैं आप इन मार्केट में क्या-क्या खरीद सकती हैं।
इस मार्केट में आपको ब्राइडल लहंगों की भरमार मिल जाएगी। ऐसे में ब्राइडल लहंगों के लिए आप आगरा की सिंधी मार्केट में एक बार जरूर विजिट करें। यहां आपको हर तरह के ब्राइडल लहंगे आसानी से मिल जाएंगे। यहां आपको 10 हजार रुपये से 50 हजार रुपये तक की कीमत वाले लहंगे मिल जाएंगे। इसमें आपको लाइटवेट और हैवी दोनों तरह के ऑप्शन मिलेंगे।
यदि आपको ब्राइडल लहंगे या साड़ी के साथ पहनने वाली चूड़ियां और चूड़े खरीदने हो तो इस मार्केट में आपको बहुत सी दुकानें मिल जाएगी। चूड़ी के साथ आपको साथ में पहनने वाले कंगन भी मिल जाएंगे। इसमें आपको कलीरे वाली, नग वाली और मीनाकारी चूड़ियां समेत कई तरह के चूड़ी डिजाइन मिल जाएंगे।
इस प्रसिद्ध मार्केट में आपको ब्राइडल लहंगे के लिए किराये पर और खरीदने के लिए शानदार ब्राइडल ज्वेलरी भी आसानी से मिल जाएगी। यदि आप डिफरेंट ज्वेलरी की तलाश में हैं तो एक बार इस मार्केट को जरूर एक्सप्लोर करें। यहां आपको हैवी से लेकर लाइट हर तरह की ज्वेलरी के ऑप्शन मिल जाएंगे। वो भी सस्ते और महंगे हर तरह के दाम में।
इसके अलावा आप इस मार्केट से पर्स, मेकअप प्रोडक्ट्स, साड़ियां, ब्लाउज समेत ब्राइडल से जुड़ा हर सामान खरीद सकती हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik/meta ai
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।