दुल्हन बनना कोई आसान बात नहीं होती है। दुल्हन बनने से पहले दर्जनों सामान की शॉपिंग करनी पड़ती है। एक बार आउटफिट तय हो जाता है, तो ज्वेलरी का चुनाव करने में ही काफी समय लग जाता है। हम अक्सर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को देख कर लहंगा डिजाइन और अन्य आउटफिट्स के लुक्स को रीक्रिएट करने के बारे में सोचते हैं, मगर जब ब्राइडल ज्वेलरी की बात आती है तब हम बहुत ज्यादा दिमाग नहीं खपाते, बस जो पहली नजर में अच्छी लग गई और लहंगे से मैच कर गई वही ज्वेलरी पहन लेते हैं।
हालांकि, अब ज्वेलरी ट्रेंड्स में बहुत बदलाव आ गया है। आजकल ब्राइडल लहंगा लाइट वेट और वर्क वाला होता है, मगर ज्वेलरी डिजाइनर और हैवी होती है। आपकी भी अगर शादी होने वाली है और आप अपने लिए डिजाइनर ज्वेलरी तलाश रही हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपको आज सेलिब्रिटीज की ब्राइडल ज्वेलरी के बारे में बताएंगे। आप ऐसी ही ज्वेलरी अपने लिए रीक्रिएट करा सकती हैं या इससे मिलती जुलती ज्वेलरी खरीद सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें-Wedding Jewellery Designs: ब्राइडल लुक को कंप्लीट करने के लिए पहने ये डायमंड ज्वेलरी, देखें लेटेस्ट डिजाइन
अनकट डायमंड और एमरल्ड
अनकट डायमंड के साथ एमरल्ड का कॉम्बिनेशन बेहतरीन लगता है। इसका फैशन काफी समय से है और इसमें नए-नए डिजाइंस अब आपको देखने को मिल जाएंगे। अगर आप आर्टिफिशियल ज्वेलरी में भी इस तरह की डिजाइन में ब्राइडल सेट तलाश रही हैं, तो एक बार पणिनिती चोपड़ा का ब्राइडल सेट देख लें। इस तरह का मल्टी लेयर्ड सेट आपको मार्केट में मिल जाएगा। इसमें रियल डायमंड की जगह अमेरिकन डायमंड और रियल एमरल्ड की जगह पर ग्रीन स्टोन लगा हुआ मिल जाएगा। आप इसे किसी भी तरह के लहंगे के साथ कैरी कर सकती हैं। आप का लेहंगा रेड हो या पिंग या फिर आपने बेज या आइवरी कलर का ब्राइडल लेहंगा पहना हो, सभी कलर्स के साथ इस तरह की ज्वेलरी आप पहन सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें-Jewellery Designs: पर्ल डिजाइन ज्वेलरी को करें साड़ी के साथ स्टाइल, लुक लगेगा क्लासी
कुंदन ज्वेलरी
गुजराती ब्राइड्स का ब्राइडल गेटअप तब तक अधूरा है, जब तक उन्होंने कुंदन ज्वेलरी न पहनी हो। आजकल कुंदन इतना ज्यादा ट्रेंड में है कि आपको आउटफिट्स और ज्वेलरी दोनों में यह दिख जाएगा। बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत ने भी अपनी शादी में बड़े-बड़े कुंदन वाला चोकर हार पहना था। अगर आप पीच, पिंक, आइवरी कलर का लहंगा कैरी कर रही हैं, तो कुंदन का ब्राइडल सेट आपके ऊपर बहुत अच्छा लगेगा। रियल कुंदन सेट आपको महंगा मिल सकता है, मगर कुंदन जैसे स्टोंस का सेट भी आपको आर्टीफीशियल ज्वेलरी शॉप में मिल जाएगा। इस तरह के सेट को आप साड़ी के साथ भी पहन सकती हैं।
कुंदन और रूबी ज्वेलरी
कुंदन के साथ रूबी का कॉम्बिनेशन बहुत अच्छा लगता है। टीवी एक्ट्रेस श्रेनू पारिख ने अपनी शादी में ऐसा ही ब्राइडल सेट कैरी किया था। आपको कुंदन और रूबी में बहुत सारे ब्राइडल सेट डिजाइंस मिल जाएंगे। वैसे रूबी का कॉम्बिनेशन डायमंड के साथ भी बहुत अच्छा लगता है। आपको बाजार में अमेरिकन डायमंड के साथ रूबी या फिर रूबी जैसे स्टोन का काम ब्राइडल सेट में मिल जाएगा। इस तरह के सटे आप रेड, व्हाइट, गोल्डन और बेज कलर के लहंगे के साथ पहन सकती हैं।
मल्टी लेयर डायमंड सेट
आपको बाजार में केवल अमेरिकन डायमंड के मल्टी लेयर नेकलेस और मैचिंग इयररिंग्स और अन्य ब्राइडल ज्वेलरी भी मिल जाएंगी, जिन्हें आप क्लब करके अपना ब्राइडल लुक कंप्लीट कर सकती हैं। इस तरह का ब्राइडल सेट आप किसी भी रंग के वेडिंग लहंगे साथ कैरी कर सकती हैं। आपको रियल सिल्वर पर अमेरिकन डायमंड जड़ी हुई ज्वेलरी भी मिल जाएगी। इस तरह के ब्राइडल सेट आपको बाजार में कम दाम में मिल जाएंगे और इसमें पैटर्न एवं वेराइटी भी बहुत ज्यादा मिल जाएगी।
यदि आप आर्टिफिशियल ब्राइडल ज्वेलरी खरीद रही हैं, तो इसे किसी अच्छे ब्रांड के शोरूम से लें, जहां आपको फाइन वर्क मिले। यदि आप ऐसी ही किसी लोकल ज्वेलरी शॉप से इन्हें खरीदती हैं, तो यह दिखने में भी उतनी अच्छी नहीं लगेंगी और इसका प्रभाव आपके ब्राइडल लुक पर भी पड़ सकता है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों