Bridal Lehenga Designs: दुल्हन के लिए खूबसूरत और लाइटवेट लहंगे की ये डिजाइंस देखें

लाइटवेट ब्राइडल लहंगे में नए डिजाइंस और वेराइटी की तलाश है, तो एक बार इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें। इस लेख में आपको लहंगों की वेराइटी देखने को मिलेगी, साथ ही नए ट्रेंड्स के बारे में भी पता चलेगा। 

bridal lehenga designs in light weight pic

समय बहुत बदल चुका है और समय के साथ-साथ फैशन में भी बहुत बदलाव देखे जा रहे हैं। यदि ब्राइडल फैशन की बात की जाए, तो अब दुल्‍हनें भारी-भरकम जरी गोटे के काम वाले लहंगे को पहनना कम पसंद करती हैं। हालांकि, इस तरह के लहंगों का क्रेज अभी भी बरकरार है, मगर अब लाइटवेट ब्राइडल लहंगे लड़कियों को ज्यादा भाते हैं। इस तरह के लहंगों में आपको बहुत सारी वेराइटी भी मिल जाएंगी। आजकल फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया गया बनारसी सिल्क लहंगा भी बहुत ज्यादा ट्रेंड में है।

वाराणसी में हुए एक फैशन शो में बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने बनारसी सिल्क फैब्रिक से बना बहुत सिंपल सोबर ब्राइडल लहंगा पहन कर रैंप वॉक किया था। इस लहंगे को महिलाओं के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। बनारसी सिल्‍क को पूरी दुनिया बहुत पसंद किया जाता है और यह बहुत ही फाइन एवं सॉफ्ट सिल्क की केटेगरी में आता है।

इस तरह के लहंगे आप भी अपनी शादी के लिए तैयार करा सकती हैं। आपको बनारसी सिल्‍क में भी बहुत सारी वेराइटी मिल जाएगी। अगर आप प्योर सिल्क का लहंगा नहीं अफोर्ड कर पा रही हैं, तो ब्रोकेड सिल्क और रॉ सिल्क में आपको बहुत सारी वेराइटी मिल जाएंगी, जिनके लहंगे बनने के बाद बहुत ज्यादा अच्छे लगते हैं। वैसे इस आर्टिकल में हम आपको लाइटवेट ब्राइडल लहंगों के और भी कुछ विकल्प दिखाएंगे।

silk lehenga look

रेड कंटेम्प्रेरी ब्राइडल लहंगा

जरूरी नहीं है कि आप सिल्क, साटन, वेल्‍वेट या रॉ सिल्क से तैयार ब्राइडल लहंगे का ही चुनाव करें। आजकल ट्यूल फैब्रिक से तैयार लहंगों में सेल्‍फ कलर सीक्वेंस वर्क को काफी पसंद किया जा रहा है। हाउस ऑफ नीता लूला का यह डिजाइनर लहंगा भी इस अंदाज में तैयार किया गया है। आप इस तरह के लहंगे के साथ मैचिंग हैवी दुपट्टा कैरी करके परफेक्‍ट ब्राइडल लुक पा सकती हैं। बेस्‍ट बात तो यह है कि शादी के बाद आप किसी और अवसर पर इस लहंगे किसी और तरह से रीक्रिएट करके पहन सकती हैं और नया लुक पा सकती हैं।

आपको बता दें कि सीक्वेंस वर्क के बाद कट दाना और बीड्स वर्क सबसे ज्यादा ट्रेंड में हैं और इससे लहंगे की खूबसूरती में चार चांद लग जाता है। इस तरह के लहंगे के साथ मैचिंग डिजाइनर ब्लाउज भ आप कैरी कर सकती हैं। इस लहंगे के साथ आप बहुत हैवी ज्वेलरी नहीं भी पहनती हैं, तो भी आपको लुक बहुत ही अच्‍छा लगेगा।

इसे जरूर पढ़ें: lehenga Designs:गर्मियों के मौसम में शादी कर रही हैं, तो लहंगे के ये डिजाइंस लगेंगे अच्‍छे

get perfect bridal look in simple silk lehenga

रॉ सिल्क ब्राइडल लहंगा

आप सभी को बता दें कि इस बार भारत में हुए 71वे मिस वर्ल्ड फेस्टिवल में फैशन डिजाइनर अर्चना कोचर को ऑफीशियल डिजाइनर के रूप में अवसर दिया गया था। इस तस्‍वीर में अर्चना कोचर के ही डिजाइन किए हुए बहुत ही सुंदर रॉ सिल्क कलीदार लहंगे में आप वर्तमान में चुनी गई मिस वर्ल्ड सोफिया स्लोवाकिया को देख रही हैं। इस तरह का लहंगा आप अपनी शादी के लिए चुन सकती हैं। यदि आपको बहुत हैवी और चमक-दमक वाला लहंगा नहीं पसंद है और आप डे वेडिंग कर रही हैं, तो इस तरह का लहंगा आपके लिए बहुत अच्‍छा विकल्‍प हो सकता है। इस तरह के लहंगे के साथ आप हैवी ब्राइडल ज्वेलरी कैरी करके और भी ज्‍यादा अच्‍छा लुक पा सकती हैं।

how to style light weight lehenga

रॉ सिल्क लहंगा विद जॉर्जेट दुपट्टा

मसाबा गुप्ता एक वर्सटाइल फैशन डिजाइनर हैं। कैज़ुअल आउटफिट्स हो या एथनिक, मसाबा की डिजाइंस का हर अंदाज अलग है और बहुत ज्यादा पसंद भी किया जा सकता है। इस तस्‍वीर में एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने ऑरेंज कलर का बहुत ही खूबसूरत लहंगा कैरी किया हुआ है। रॉ सिल्क फैब्रिक पर तैयार किए गए इस लहंगे में गोल्‍डन जरी वर्क किया गया है। साथ ही लहंगे में चौड़े बॉर्डर वाला गोटा भी लगाया गया है। इस लहंगे को डिफरेंट लुक देने के लिए तारा ने लहंगे के प्रिंट और वर्क से मैच करता हुआ जॉर्जेट फैब्रिक का दुपट्टा पहना हुआ है। इस लहंगे को आप डिजाइनर ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं। ब्राइड्स के लिए यह अच्छा ऑप्शन है। दिखने में यह लहंगा हैवी लग रहा है, मगर पहनने में यह लाइटवेट है।

how to style light weight lehenga pic

प्रिंटेड रॉ सिल्क लहंगा

डे वेडिंग के लिए लाइट कलर के साथ लाइटवेट फैब्रिक से तैयार लहंगा भी तलाश कर रही हैं, तो एक नजर फैशन डिजाइनर रिद्धि मेहरा के इस डिजाइनर लहंगे की ओर डालें। हालांकि, यह तस्‍वीर में कहीं से भी ब्राइडल नहीं लग रहा है, मगर हैवी ब्राइडल ज्वेलरी कैरी करके आप इस लहंगे में बहुत अच्‍छा डे ब्राइडल लुक पा सकती हैं। इस तरह के लहंगे के साथ आप हैवी दुपट्टा और चोली कैरी करें। आप इस तरह का लहंगा किसी लोकल और अच्छा फैशन डिजाइनर से बनवा सकती हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP