500 रुपये से भी कम में मिल जाएंगे सूट के ये नए डिजाइंस, रक्षा बंधन के लिए करें ट्राई

किसी भी जगह से शॉपिंग करने से पहले आपको उस स्टोर से जुड़ी पूरी जानकारी को हासिल कर लेना चाहिए और इसके लिए आप इंटरनेट की सहायता भी ले सकती हैं।

suit design under  rupees for raksha bandhan

रोजाना के लिए हो या किसी पार्टी व फंक्शन के लिए आजकल बजट फैशन काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं रक्षा बंधन वाला है और इस दिन अक्सर हम ट्रेडिशनल वियर पहनना काफी पसंद करते हैं। ज्यादातर आरामदायक महसूस करने के लिए हम सूट पहन लेते हैं।

सूट में आपको कई डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन पैसे बचाकर शॉपिंग करना हम सभी पसंद करते हैं। इसके लिए हम कई जगह सेल लगने या दामों के गिर जाने का भी इंतजार कर लेते हैं। ऐसे में आज आपको दिखाने वाले हैं सूट के कुछ नए डिजाइंस जो आपको 500 रुपये से भी कम में मिल जाएंगे। साथ ही बताएंगे इसे स्टाइल करने के आसान टिप्स।

चिकनकारी सूट

chikankari suit design

असल चिकनकारी वर्क हाथों से किया जाता है और उसका दाम भी बहुत ज्यादा होता है। वहीं इस चिकनकारी सूट का दाम करीब 499 रुपये है, लेकिन इस सूट का असल दाम लगभग 1600 रुपये है। इसमें आपको लगभग 60% डिस्काउंट आसानी से मिल जाएगा।

इसे भी पढ़ें :500 रुपये से कम में मिल रही इन साड़ियों को पहन आप दिखेंगी और खूबसूरत

ऑर्गेंजा सूट

organza suit design

देखने में ऑर्गेंजा फैब्रिक काफी प्रीमियम लुक देने में मदद करता है। वहीं इस तरीका का सूट आपको लगभग 499 रुपये में आसानी से मिल जाएगा। इस सूट का असल दाम करीब 1300 रुपये है। इसमें आपको लगभग 60% का डिस्काउंट मिल जाएगा। इसके साथ आपको डिजाइन वाला दुपट्टा भी मिल जाएगा।

कॉटन सूट

cotton suit

गर्मियों के मौसम में खासकर कॉटन फैब्रिक से बने सूट को पसंद किया जाता है। इस तरह का सूट आपको लगभग 465 रुपये में आसानी से मिल जाएगा। बता दें कि इस सूट का असल दाम लगभग 1500 रुपये है और आपको इसमें करीब 70% डिस्काउंट मिल जाएगा। इसके साथ मिलने वाला दुपट्टा भी कॉटन फैब्रिक से बनाया गया है।

सिल्क सूट

silk suit

यह खूबसूरत सिल्क सूट आपको मार्केट में लगभग 80% डिस्काउंट पर मिल जाएगा। इसका असल दाम करीं 2300 से 2400 के बीच है, लेकिन यह आपको डिस्काउंट के बाद लगभग 499 रुपये में मिल जाएगा। इसमें आपको कई अन्य शेड्स भी आसानी से मिल जाएंगे।इसे भी पढ़ें :500 रुपये से भी कम में मिल जाएंगे कॉटन सूट के ये सिंपल डिजाइंस

ब्रोकेड सूट

brocade suit

हैवी डिजाइन वाला इस तरह का ब्रोकेड डिजाइन सूट आपको मार्केट में लगभग 450 रुपये में आसानी से मिल जाएगा। हालांकि इस खूबसूरत सूट का असल दाम लगभग 4000 रुपये है, लेकिन आपको यह 87% के डिस्काउंट के बाद काफी सस्ते दामों पर मिल जाएगा।

अगर आपको रक्षा बंधन के लिए मात्र 500 रुपये में मिलने वाले सूट के ये खास डिजाइंस पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit : Flipkart

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP