500 रुपये से भी कम में मिल जाएंगे कॉटन सूट के ये सिंपल डिजाइंस

किसी भी चीज की खरीदारी करने से पहले आपको वेबसाइट की जांच जरूर करनी चाहिए और इसके लिए आप ग्राहकों के द्वारा दिए गये रिव्यु पर एक नजर जरूर डालें।

simple designs of cotton suit under  rupees in hindi

बचपन से हमें सिखाया जाता है कि पैसे बचना अच्छी आदत होती है। इसके लिए हम जिंदगी से जुड़ी हर छोटी-बड़ी चीज का बजट भी बनाते हैं। चाहे रोजाना के लिए हो या किसी पार्टी व फंक्शन के लिए आजकल बजट फैशन काफी पसंद किया जा रहा है।

बजट फैशन पसंद भी क्यों न हो? पैसे बचना तो हम सभी को बेहद पसंद होता है और इसके लिए हम कई बार ऑनलाइन सेल का भी इंतजार करते हैं। वहीं गर्मियों के मौसम में हम कॉटन सूट पहनना काफी पसंद करते हैं। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं कुछ ऐसे कॉटन फैब्रिक से बने सूट जो आपको केवल 500 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे। साथ ही बताएंगे उसे स्टाइल करने की कुछ कूल टिप्स ताकि आपका लुक दिखे अप-टू-डेट और वो भी ज्यादा पैसे खर्च किए बिना।

फ्लोरल डिजाइन सूट

floral cotton suit

फ्लोरल डिजाइन को सदाबाहार पसंद किया जाता है। इस तरह का सूट डिजाइन आपको लगभग 450 रुपये से लेकर 500 रुपये में मिल जाएगा। वहीं बिना डिस्काउंट के ये सूट आपको लगभग 1200 रुपये का मिलेगा। इस तरह के सूट में आपको साथ में काफी सॉफ्ट मटेरियल में दुपट्टा मिल जाएगा।

इसे भी पढ़ें :केवल 500 रुपये में मिल जाएंगे कॉटन फैब्रिक से बने ये सूट, देखें

बांधनी डिजाइन सूट

bandhni cotton suit

इस तरह के डिजाइन वाला सूट का फैब्रिक आपको ज्यादातर जयपुर में मिल जाएगा। वहीं बांधनी डिजाइन एवरग्रीन फैशन में रहता है। इसका असल दाम 2450 रुपये में आसानी से मिल जाएगा, लेकिन डिस्काउंट के बाद इस तरह का सूट लगभग 400 रुपये में मिल जाएगा।

निऑन कलर सूट

neon cotton suit

आजकल निऑन कलर काफी चलन में है। इस तरह का सूट डिजाइन आपको डिस्काउंट के बाद 499 रुपये में मिल जाएगा, लेकिन डिस्काउंट के बिना इस सूट का दाम 1499 रुपये है। निऑन पैटर्न में आपको 3 से 4 और कलर आप्शन मिल जाएंगे। इसके साथ आपको दुपट्टे के लिए भी कॉटन फैब्रिक मिल जाएगा।इसे भी पढ़ें :500 रुपये से कम में मिल रही इन साड़ियों को पहन आप दिखेंगी और खूबसूरत

सिंगल कलर में

single colour cotton suit

आजकल इस तरह के थ्रेड वर्क में सिंगल कलर वाले सूट को काफी पसंद किया जा रहा है। इसमें आपको 3 से 4 कलर्स और भी मिल जाएंगे। इसका असल दाम करीब 1500 रुपये है, लेकिन डिस्काउंट के बाद आपको ये करीब 499 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।

अगर आपको मात्र 500 रुपये में मिलने वाले ये कॉटन फैब्रिक से बने सूट और उसे स्टाइल करने की टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit : Flipkart

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP