दिखना चाहती हैं यूनीक तो ट्राई करें निऑन कलर के ट्रेडिशनल ऑउटफिट, देखें डिजाइंस

यूनीक और स्टाइलिश दिखने के लिए आजकल निऑन कलर को काफी पसंद किया जा रहा है। साथ ही इसे कई तरह से स्टाइल भी किया जा रहा है।

neon color outfit designs hindi

आजकल तरह तरह के आउटफिट डिजाइन और पैटर्न आपको मार्केट में नजर आ जाएंगे। वहीं बात अगर लेटेस्ट फैशन ट्रेंड की करें तो नियॉन कलर को काफी पसंद किया जा रहा है। साथ ही इसे काफी खूबसूरती के साथ स्टाइल भी किया जा रहा है।

देखने में ये कलर काफी बोल्ड और यूनीक नजर आता है। वहीं अगर आप भी किसी फंक्शन के लिए इस कलर के आउटफिट को ट्राई करना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक इसमें हम आपको दिखाने वाले हैं निऑन कलर के आउटफिट के कुछ लेटेस्ट डिजाइंस और बताएंगे उनसे जुड़ी कुछ स्टाइलिंग टिप्स, जिसे फॉलो कर आप दिखेंगी बेहद लाजवाब।

निऑन ग्रीन लहंगा

यह लहंगा डिजाइनर गोपी वैद द्वारा डिजाइन किया गया है, लेकिन मार्केट में इससे मिलता-जुलता लहंगा आपको करीब 3000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। (मैरून सूट के नए डिजाइंस)

HZ Tip : इस तरह के लहंगे के साथ आप गोल्डन कलर की ज्वेलरी कैरी करें। साथ ही मेकअप के लिए न्यूड कलर को चुन सकती हैं। बालों के लिए मेसी बन हेयर स्टाइल चुनें। वहीं अगर आप थोड़ा बोल्ड लुक कैरी करना पसंद करती हैं तो ब्लाउज के लिए ऑफ शोल्डर नेकलाइन चुन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :मेकअप से चाहिए एक डिफरेंट लुक तो निऑन ग्रीन आईलाइनर को करें अप्लाई

निऑन ऑरेंज अनारकली सूट

sharddha kapoor in neon orange anarkali suit

बता दें कि इस तरह का ऑउटफिट आप दिन के फंक्शन के लिए ट्राई कर सकती हैं। यह अनारकली सूट डिजाइनर देवनागरी सितारा कलेक्शन द्वारा डिजाइन किया गया है, लेकिन अगर आप चाहे तो खुद लोकल टेलर की मदद से इसे रीक्रिएट भी करवा सकती हैं। ऑउटफिट का कलर काफी लाउड है तो आप मेकअप के लिए सटल कलर ही चुनें।(ऐसे रखें सिल्क साड़ी का ख्याल)

HZ Tip : इस तरह के सूट के साथ हैवी दुपट्टा कैरी करें। साथ ही ऐसे सूट को आकर्षक और हैवी बनाने के लिए आप चाहे तो गोटा-पट्टी लैस का इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :निऑन कलर के मेकअप को ऐसे करें अपने ट्रेडिशनल लुक में शामिल, दिखेंगी खूबसूरत

निऑन ग्रीन साड़ी

hina khan neon green saree

देखने में यह साड़ी काफी खूबसूरत और सोबर नजर आ रही है। यह साड़ी डिजाइनर राजी रमणीक द्वारा डिजाइन की गई है। इस तरह की साड़ी के साथ आप हैवी सिल्वर ज्वेलरी को कैरी कर सकती हैं।

HZ Tip : साड़ी को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप साटन के ब्लाउज को चुनें और नेकलाइन के लिए आप हाल्टर नेक या कोई बोल्ड डिजाइन चुन सकती हैं। साथ ही बालों में बन हेयर स्टाइल बनाए और उसपर हेयर एक्सेसरीज लगाना बिल्कुल भी न भूलें।

इसी के साथ अगर आपको दिखाए गए ये निऑन कलर के ट्रेडिशनल आउटफिट के कुछ लेटेस्ट डिजाइन और उससे जुड़ी स्टाइलिंग टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर ही कमेंट बॉक्स में हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP