निऑन कलर के मेकअप को ऐसे करें अपने ट्रेडिशनल लुक में शामिल, दिखेंगी खूबसूरत

कुछ नया ट्राई करने के लिए आजकल हम और आप अपने मेकअप लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करना बेहद पसंद करते हैं।

neon makeup hindi

मेकअप करना हम सभी को बेहद पसंद होता है। इसके लिए हम आए दिन नए से नए प्रोडक्ट्स तथा मेकअप लुक्स को इंटरनेट के जरिए एक्स्प्लोर भी करते हैं। वहीं निऑन कलर के मेकअप को आजकल ट्रेडिशनल लुक में भी शामिल करना पसंद किया जाने लगा है। बता दें कि वैसे तो निऑन कलर का टोन कूल होता है और कई बार ये इंडियन स्किन कलर के ऊपर मैच भी नहीं करता है, लेकिन इसे सही तरीके से किया जाए तो ये आपके लुक में चार चांद भी लगा सकता है।

अगर आप भी मेरी तरह निऑन कलर को अपने मेकअप लुक में शामिल करना चाहती हैं और ट्रेडिशनल लुक को स्टाइलिश बनाना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें और जानें इसे करने का सही तरीका।

आईलाइनर के लिए

neon eyeliner

बता दें कि वैसे तो ऐसा मेकअप वेस्टर्न ऑउटफिट के साथ खूबसूरत नजर आता है, लेकिन इसे आप अपने लहंगा स्कर्ट के साथ भी ट्राई कर सकती हैं। इसके लिए आप सबसे पहले बोल्ड ब्लैक आईलाइनर को लगाएं और उसके बाद लिक्विड निऑन कलर के आईलाइनर से केवल विंग की ओर आउटलाइन करें। ध्यान रहे कि इसके लिए आप हल्के हाथों का इस्तेमाल करें। साथ ही लिप्स के लिए न्यूड पिंक कलर को चुनें।(ब्राउन लिपस्टिक के शेड्स)

इसे भी पढ़ें :हिना खान का यह ग्लिटर आई मेकअप लुक आप भी कर सकती हैं रीक्रिएट

हाइलाइट करने के लिए

inner corner highlight

अगर आप आईशैडो की मदद से आंखों को हाइलाइट करना चाहती हैं तो अपने ऑउटफिट के हिसाब से आप कोई भी शिमर कलर चुन सकती हैं और आई मेकअप पूरा होने के बाद आप इनर कार्नर को हाइलाइट भी कर सकती हैं। बता दें कि इस तरह का मेकअप पेस्टल कलर की ऑउटफिट के साथ बेहद खूबसूरत नजर आता है। साथ ही आप चाहे तो शिमर की जगह मैट कलर के आईशैडो का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।(लिपस्टिक के ट्रेंडी शेड्स)इसे भी पढ़ें :ऑम्ब्रे लिप्स देखने में लगते हैं बेहद गॉर्जियस, जानें इसे करने का तरीका

लिप्स के लिए

neon lips

वहीं अगर आप आई मेकअप के अलावा लिप शेड के साथ एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं तो आप इस तरह से केवल लिप्स के लिए कूल टोन वाले लिप शेड का इस्तेमाल कर सकती हैं। बता दें कि इस तरह के लिप शेड को ट्राई करने के लिए आप बेस मेकअप को ड्युई रखें ताकि आपका लुक आकर्षक नजर आए। साथ ही आई मेकअप के लिए सटल या न्यूट्रल कलर को ही चुनें।

इसी के साथ हमारे दिखाए गए ये निऑन मेकअप के लेटेस्ट लुक्स जिन्हें आप अपने ट्रेडिशनल ऑउटफिट के साथ ट्राई कर सकती हैं पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Courtesy : Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP