फैशनेबल कपड़ों की शानदार शॉपिंग के लिए बेस्ट है मुंबई के बांद्रा हिल रोड का ये मार्केट

मुंबई भारतका बेहद ही लोकप्रिय शहर है और देश के बड़े-बड़े लोग यहां पर रहते हैं साथ ही लोग यहां पर घूमने के लिए भी आते हैं। वहीं अगर आप यहाँ सस्ते में शॉपिंग करना चाहती हैं तो मुंबई के बांद्रा हिल रोड मार्केट जा सकती हैं। 
image
महिलाओं को शॉपिंग करना बेहद ही पसंद है और इसके वो बेट्स मार्केट की तलाश में होती है। इसी के साथ महिलाएं ये भी चाहती हैं कि वो जिस भी मार्केट में शॉपिंग करें वहां उन्हें सस्ते और अच्छे कपड़ें मिले। वहीं अगर आप सस्ती और अच्छी शॉपिंग करना चाहती हैं तो आप मुंबई के बांद्रा हिल रोड का मार्केट जा सकती हैं। इस मार्केट से आप सस्ते में फैशनेबल कपड़ों की शॉपिंग कर सकती हैं ।

इन चीजों की शॉपिंग के लिए बेस्ट है बांद्रा हिल रोड का ये मार्केट

Image_20241003_184654_852

बांद्रा हिल रोड मार्केट स्ट्रीट शौपिंग के लिए बेस्ट मार्केट हैं और यहां पर आपको डेली वियर से लेकर पार्टी, शादी में पहनने के लिए कई सारे आउटफिट मिल जाएंगे। इस मार्केट से आप सस्ते में सूट, साड़ी, डेली वियर के लिए कपडें आदि मिल जाएंगे। इसी के साथ इस मार्केट से आप फुटवियर में जूते, सैंडल साथ ही स्लीपर और फ्लैट्स भी ले सकती हैं।

इस मार्केट में आपको आर्टिफिशियल ज्वेलरी साथ ही चूड़ी कंगना और सजने-सवरने का सामान भी सस्ते दाम में मिल जाएगा। यह मार्केट जहां महिलाओं की शॉपिंग के लिए बेस्ट है तो वहीं यहां से जेंट्स और बच्चों के लिए सस्ते दाम में आउटफिट मिल जाएंगे।

market shopping in mumbai

यदि आप खाने-पीने के शौकीन हैं तो आप यहाँ से सस्ते में स्ट्रीट फूड्स का मजा ले सकती हैं साथ ही साथ ही तरह-तरह के पानी वाली पानी पुरी भी मिलती हैं जो आप सिर्फ यहीं पर टेस्ट कर सकती हैं।

कैसे पहुंचे

इस मार्केट का नजदीकी स्टेशन बांद्रा है और यहां पर लोकल ट्रेन साथ ही बस, टैक्सी की माध्यम से जा सकती हैं।

यह मार्केट सुबह 11 बजे से रात 11 बजे तक रोजाना खुलती है।

अगर आपको हमारी ये स्टोरी अच्छी लगी हो तो आप इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल्स को पढ़ने के लिए फॉलो कीजिए हरजिंदगी को।

Image credit- meta AI

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP