ऑनलाइन ज्वैलरी शॉपिंग करते समय इन टिप्स का रखें ध्यान

अगर आप ऑनलाइन ज्वैलरी शॉपिंग करना चाहती हैं तो ऐसे में इन टिप्स को जरूर फॉलो करें। 

Online Jewelry Shopping

महिलाओं को ज्वैलरी से एक खासा लगाव होता है और इसलिए महिलाएं अक्सर तरह-तरह की ज्वैलरी खरीदना पसंद करती हैं। हालांकि, यह जरूरी नहीं है कि आप हर बार ज्वैलरी खरीदने के लिए मार्केट में ही जाएं। ऐसी कई महिलाएं हैं, जिन्हें मार्केट जाने का समय नहीं मिल पाता है और इसलिए वह हर बार ज्वैलरी शॉपिंग का आइडिया अगले दिन पर टाल देती हैं। वहीं, कई बार ऐसा भी होता है कि आप मार्केट तो जाती हैं, लेकिन आपको एक बेहतरीन डिजाइन या अच्छी क्वालिटी की ज्वैलरी नहीं मिल पाती। जिससे आपका पूरा दिन भी खराब हो जाता है और शॉपिंग भी अधूरी रह जाती है।

ऐसे में ज्वैलरी खरीदने के लिए ऑनलाइन शॉपिंग एक अच्छा ऑप्शन माना जाता है। यह समय की बचत के साथ-साथ आपको एक बिग वैरायटी में ज्वैलरी खरीदने का मौका देता है। हालांकि, ऑनलाइन एक बेहतर डील पाने के लिए यह जरूरी है कि आप कुछ ऑनलाइन ज्वैलरी शॉपिंग टिप्स को जरूर फॉलो करें। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स के बारे में बता रहे हैं-

साइज करें चेक

tips Online Jewelry Shopping

हो सकता है कि आप ऑनलाइन हार, झुमके या पायल खरीद रही हों तो ऐसे में आपको साइज को लेकर चिंतित होने की जरूरत नहीं है। लेकिन जब आप ब्रेसलेट, चूड़ी या फिर अंगूठियों की होती है तो ऐसे में साइज चेक करना आवश्यक है। अगर आप ऑनलाइन ज्वैलरी शॉपिंग खरीद रही हैं तो इसे ऑनलाइन ऑर्डर करने से पहले किसी नजदीकी ज्वैलरी शॉप से अपनी कलाई या उंगली के साइज के बारे में जान लें।

पढ़ें प्रोडक्ट की जानकारी

Online tips Jewelry Shopping

यह एक जरूरी स्टेप है, जिस पर ध्यान दिया जाना चाहिए। जब आपको ऑनलाइन कोई ज्वैलरी डिजाइन पसंद आता है तो उसे सीधे ऑर्डर करने की जगह पहले प्रोडक्ट के बारे में अच्छी तरह से पढ़ लें। मसलन, मेटल के टाइप से लेकर जेमस्टोन्स व प्रोडक्ट के वजन आदि की जानकारी अवश्य चेक करें। इससे आपको अच्छी क्वालिटी की ज्वैलरी खरीदने में मदद मिलेगी।

चेक करें प्रोडक्ट वारंटी

Online Jewelry Shopping tips

जब आप ऑनलाइन ज्वैलरी खरीदने का मन बना रही हैं तो उसे खरीदने से पहले प्रोडक्ट की वारंटी भी एक बार अवश्य चेक कर लें। कुछ ज्वैलरी पीसेस बेहद ही एक्सपेंसिव होते हैं। उस स्थिति में यह और भी अधिक आवश्यक होता है। अगर आपको प्रीशियस प्रोडक्ट में वारंटी मिलती है तो ऐसे में आप स्पेसिफिक टाइम पीरियड के अंदर अपने डैमेज्ड ज्वैलरी पीस को फ्री में रिपेयर या रिप्लेस करवा पाएंगी।

इसे जरूर पढ़ें-आर्टिफिशियल ज्‍वेलरी पहनने की हैं शौकीन तो दिल्‍ली की ये मार्केट हैं बेस्‍ट ऑप्‍शन

हॉलमार्क और ज्वैलरी सर्टिफिकेशन

Online Shopping  Jewelry

अगर आप ऑनलाइन गोल्ड या किसी प्रीशियस मेटल की ज्वैलरी की शॉपिंग कर रही हैं तो पहले हॉलमार्क और ज्वैलरी सर्टिफिकेशन आदि पर भी ध्यान दें (आपका सोना कहीं नकली तो नहीं, ऐसे करें Check)। सुनिश्चित करें कि आप जिस ऑनलाइन रिटेलर से ज्वैलरी खरीद रही हैं, उसके प्रोडक्ट्स सर्टिफाइट हो। साथ ही आपके द्वारा खरीदा गया ज्वैलरी पीस बीआईएस हॉलमार्क है। यह प्रमाणित करता है कि आपकी ज्वैलरी असली हो।

इसे जरूर पढ़ें-ऑनलाइन फुटवियर खरीदते समय इन टिप्स का रखें खास ख्याल

रिटर्न और रिफंड पॉलिसी

tips Shopping

हर ऑनलाइन स्टोर की अपनी रिटर्न और रिफंड पॉलिसी होती है। हो सकता है कि आपने जिस ज्वैलरी पीस को ऑर्डर किया है, वह आप पर उतनी अच्छी ना लगे या फिर आपके हाथों में आने के बाद ज्वैलरी पीस का लुक उतना बेहतर ना हो और आप उसे रिटर्न करना चाहें। इसलिए, किसी भी ज्वैलरी पीस को ऑर्डर करने से पहले उनकी रिटर्न व रिफंड पॉलिसी चेक कर लें। अगर साइट या डीलर की नो रिटर्न नो रिफंड पॉलिसी हो, तो वहां से ज्वैलरी ऑर्डर करने से बचें।(ऑक्सीडाइज ज्वेलरी को नए जैसा बनाए रखने के लिए ऐसे करें स्टोर)

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit- pixels, freepik, pixabay

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP