ऑनलाइन फुटवियर खरीदते समय इन टिप्स का रखें खास ख्याल

अगर आप ऑनलाइन फुटवियर शॉपिंग करती हैं तो आपको इन टिप्स को फॉलो अवश्य करना चाहिए। 

know about some tips to follow while shopping online footwear

ऑनलाइन शॉपिंग का चलन पिछले कुछ समय में काफी बढ़ा है। खासतौर से, महिलाओं को ऑनलाइन शॉपिंग करना काफी अच्छा लगता है, क्योंकि इस तरह वह समय की बचत करते हुए अपनी जरूरत का सारा सामान बेहद आसानी से खरीद पाती हैं। इतना ही नहीं, ऑनलाइन वेबसाइट पर उन्हें वह वैरायटी भी मिल जाती है जो शायद लोकल मार्केट या स्टोर में उन्हें ना मिले, इसलिए ऑनलाइन चीजें खरीदता हर किसी की पहली च्वॉइस बनती जा रही है।

लेकिन जब बात फुटवियर की हो तो इसे ऑनलाइन खरीदना थोड़ा ट्रिकी हो सकता है। दरअसल, फुटवियर में केवल साइज को लेकर ही गड़बड़ नहीं होती, बल्कि आपको अपनी कंफर्ट का भी ख्याल रखना होता है। फुटवियर को जब आप मार्केट में खरीदते हैं तो उसे पहनकर देखते हैं कि वह कैसा लगा रहा है और सबसे ज्यादा यह कितना अधिक कंफर्टेबल है। लेकिन ऑनलाइन आपको ऐसी सुविधाएं नहीं मिलती हैं। लेकिन अगर आप कुछ टिप्स को फॉलो करती हैं तो ऑनलाइन फुटवियर भी बेहद आसानी से खरीद सकती हैं-

फुटवियर इमेज पर करें ज़ूम इन

tips Online shopping footwear

ऑनलाइन फुटवियर खरीदने के सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक यह है कि आप सिर्फ तस्वीर को देखकर जूते की गुणवत्ता और फिनिश का सटीक अंदाजा लगाना नहीं लगा पाते हैं। ऐसे में आप ऐसी वेबसाइट से फुटवियर खरीदने का प्रयास करें, जिनकी इमेज को आप जूम इन करके देख पाएं। जब आप एक बिग पिक्चर देखते हैं तो आपके लिए फुटवियर व उसकी बनावट को समझना काफी आसान हो जाता है। वहीं, छोटी इमेज आपको भ्रमित कर सकती हैं और आप एक अच्छी डील से चूक सकती हैं।

फुटवियर शॉपिंग के लिए पहले मापें अपना पैर

Online shopping footwear tips

जब आप ऑनलाइन फुटवियर शॉपिंग कर रही हैं तो आपको अपने पैर का सही साइज पता होना चाहिए, अन्यथा साइज में गड़बड़ हो सकती है। इसके लिए आप अपने पैरों को एक-एक करके सफेद कागज पर रखें और एक पेंसिल से इसे ट्रेस करते हुए आउटलाइन बनाएं। आप बड़े पैर के अंगूठे की नोक से एड़ी तक की लंबाई को मापें। अधिकांश लोगों के दोनों पैर अलग-अलग आकार के होते हैं इसलिए आप दोनों पैरों का माप लें। अब आप ऑनलाइन साइट पर दिए गए साइज चार्ट की मदद से अपने लिए सही शू साइज खरीद सकती हैं। (आसान टिप्स से अपने लिए चुनें सबसे अच्छी हाई हील्स)

इसे जरूर पढ़ें-शॉपिंग करते समय रखें इन 4 बातों का ध्यान

ऑनलाइन ऐसे फुटवियर ब्रांड खरीदें जिन्हें आपने पहले भी खरीदा हो

footwear Online shopping

जब आप ऑनलाइन फुटवियर शॉप कर रही हैं और आपके मन में क्वालिटी, कलर या साइज को लेकर किसी तरह का कंफ्यूजन है तो ऐसे में सेफ ऑनलाइन शॉपिंगकरने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप उन ब्रांड्स के फुटवियर को पहनें, जिन्हें आपने पहले भी पहना है। यह आपके लिए इसलिए भी फायदेमंद है, क्योंकि आपको उस ब्रांड की क्वालिटी, कंफर्ट व साइज की अधिक बेहतर समझ है। हालांकि, अगर आप किसी खास ब्रांड के फुटवियर को खरीद रही हैं तो इसे खरीदने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप उस ब्रांड की ऑफिशियल साइट पर जाकर ही शॉपिंग करें।

इसे जरूर पढ़ें-ऑनलाइन साड़ी खरीदते समय इन बातों का रखें खास ख्याल

फुटवियर रिटर्न पॉलिसी भी अवश्य करें चेक

footwear shopping

कई बार ऐसा होता है कि आप किसी फुटवियर को यह सोचकर खरीदती हैं कि वह आप पर बेहद अच्छा लगेगा, लेकिन जब फुटवियर आपके हाथों में आता है तो वह आपकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरता। इस स्थिति में आपके पैसे बर्बाद ना हों, इसके लिए जरूरी है कि आप पहले ही फुटवियर रिटर्न पॉलिसी के बारे में पढ़ लें। नो रिटर्न वाली पॉलिसी के किसी भी फुटवियर को खरीदने की गलती ना करें। साथ ही फुटवियर घर आने के तुरंत बाद आप उसे पहनकर देख लें, ताकि अगर वह आपको पसंद ना आया हो तो आप उसे आसानी से रिटर्न कर सकें।(आसान तरीकों से करें अपने footwear की सफाई)

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik, pexels, pixabay

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP