शॉपिंग करना अपने आप में एक कला है। अपने शरीर और लुक के हिसाब से कपड़े और मैचिंग सामान खरीदना एक बड़ी चुनौती से कम नहीं है। इसको करने में पैसा और समय दोनों लगाने पड़ते हैं। इसी प्रकार अपनी शादी के लिए एक यूनिक साड़ी खरीदने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ती है। तरह-तरह के रंग, डिजाइन, कपड़े देखने के बाद भी आपको आपकी परफेक्ट साड़ी नहीं मिलती।
अगर ऐसे में सिल्क की साड़ी पहननी है तो ये बहुत क्लास हो सकती है। सिल्क की साड़ी की चमक ही अलग होती है। अब रेखा की इस तस्वीर को ही देख लीजिए। किस तरह से उन्होंने अपनी गोल्डन कांजीवरम सिल्क साड़ी को पहना हुआ है। पर किस जगह जाकर सही साड़ी खरीदी जाए? आपकी इसी उलझन को समझते हुए आज हम आपको चेन्नई की कुछ चुनिंदा जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां से आप अपने खास दिन के लिए सबसे अच्छी साड़ी खरीद सकें।
यह सिल्क साड़ी शॉपिंग के लिए एक सबसे अच्छी जगह है। यहां साड़ियों के कई रिटेल और होलसेल स्टोर मौजूद हैं। जहां आपको समुद्रिका पट्टू, कांचीपुरम साड़ी, ट्रेडिशनल साड़ी, परम्परा पट्टू और मैसूर सिल्क साड़ी की अच्छी वैराइटी देखने को मिलती है। आपकी शादी की साड़ी खरीदने के लिए यह एक सबसे अच्छी जगह है।
इसे जरूर पढ़ें- ईशा अंबानी ने बेहद खूबसूरती से रिपीट किया अपना लहंगा, आप भी ले सकती हैं टिप्स
दक्षिण भारत सिल्क की साड़ियों के लिए पूरी दुनिया में चर्चित है। अगर आप भी साड़ी पहनने का शौक रखती हैं तो चेन्नई की उस्मान रोड की जरी साड़ी आपकी सुंदरता में चार चांद लगा सकती है। आप यहां से कलमकारी, कांचीपुरम, पोचमपल्ली, Estrila कांचीपुरम और मैसूर सिल्क जैसी साड़ियां खरीद सकती हैं। अगर आप अपनी शादी में कुछ हटकर पहनना चाहती हैं तो उस्मान रोड से शॉपिंग जरूर करें।
इस बाज़ार को Soundarapandianar Angadi के नाम से भी जाना जाता है। यह मार्किट टी-नगर, चेन्नई में मौजूद है जो शॉपिंग का मुख्य स्थान माना जाता है। यहां के कॉरपोरशन कॉम्प्लेक्स में 100 से ज्यादा दुकानें हैं जहां से आप हर तरह की शॉपिंग आसानी से कर सकते हैं। आप यहां से कांचीपुरम की शुद्ध ज़री वाली ब्राइडल सिल्क साड़ी खरीद सकती हैं जो अपने हल्के वजन और अलग डिज़ाइन पैटर्न के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है।
इसे जरूर पढ़ें- सोनम के यह साड़ी लुक्स किसी भी फंक्शन के लिए हैं एकदम परफेक्ट
इस जगह का नाम पनागल के राजा के नाम पर पड़ा है। चेन्नई का यह बाज़ार Uppada, Paithan, मैसूर सिल्क साड़ी, और सॉफ्ट सिल्क की साड़ियों के लिए बहुत फेमस है जिसको टी-नगर के कमर्शियल सेंटर के रूप में पहचाना जाता है।
चेन्नई इस मार्किट में आप हर तरह की शॉपिंग कर सकते हैं। यहां की Appu Street कांचीपुरम सिल्क और वेडिंग साड़ी के लिए काफी मशहूर है। इसके अलावा कपिलेश्वर मंदिर के पास Sannadhi Street में भी कई शो रूम हैं जहां आपको सिल्क की बहुत अच्छी वेराइटी देखने को मिलती है। हाथ की कारीगरी वाली महंगी ज़री साड़ी हो या कॉटन साड़ी आपको अपने बजट में मिल जाती हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।