सिल्क की साड़ियां खरीदने के लिए सबसे बेस्ट हैं चेन्नई के ये फेमस मार्केट्स

अगर आप अपने किसी ख़ास मौके के लिए खूबसूरत सिल्क की साड़ी पहनने का प्लान कर रही हैं तो चेन्नई इन जगहों से आप बेस्ट सिल्क की साड़ी खरीद सकती हैं।  

  • Style Talk
  • Editorial
  • Updated - 2020-02-06, 11:36 IST
markets for slik saree in chennai

शॉपिंग करना अपने आप में एक कला है। अपने शरीर और लुक के हिसाब से कपड़े और मैचिंग सामान खरीदना एक बड़ी चुनौती से कम नहीं है। इसको करने में पैसा और समय दोनों लगाने पड़ते हैं। इसी प्रकार अपनी शादी के लिए एक यूनिक साड़ी खरीदने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ती है। तरह-तरह के रंग, डिजाइन, कपड़े देखने के बाद भी आपको आपकी परफेक्ट साड़ी नहीं मिलती।

अगर ऐसे में सिल्क की साड़ी पहननी है तो ये बहुत क्लास हो सकती है। सिल्क की साड़ी की चमक ही अलग होती है। अब रेखा की इस तस्वीर को ही देख लीजिए। किस तरह से उन्होंने अपनी गोल्डन कांजीवरम सिल्क साड़ी को पहना हुआ है। पर किस जगह जाकर सही साड़ी खरीदी जाए? आपकी इसी उलझन को समझते हुए आज हम आपको चेन्नई की कुछ चुनिंदा जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां से आप अपने खास दिन के लिए सबसे अच्छी साड़ी खरीद सकें।

Nageshwara Rao Road, T.Nagar

यह सिल्क साड़ी शॉपिंग के लिए एक सबसे अच्छी जगह है। यहां साड़ियों के कई रिटेल और होलसेल स्टोर मौजूद हैं। जहां आपको समुद्रिका पट्टू, कांचीपुरम साड़ी, ट्रेडिशनल साड़ी, परम्परा पट्टू और मैसूर सिल्क साड़ी की अच्छी वैराइटी देखने को मिलती है। आपकी शादी की साड़ी खरीदने के लिए यह एक सबसे अच्छी जगह है।

chennai silk markets

इसे जरूर पढ़ें- ईशा अंबानी ने बेहद खूबसूरती से रिपीट किया अपना लहंगा, आप भी ले सकती हैं टिप्‍स

Usman Road, T.Nagar

दक्षिण भारत सिल्क की साड़ियोंके लिए पूरी दुनिया में चर्चित है। अगर आप भी साड़ी पहनने का शौक रखती हैं तो चेन्नई की उस्मान रोड की जरी साड़ी आपकी सुंदरता में चार चांद लगा सकती है। आप यहां से कलमकारी, कांचीपुरम, पोचमपल्ली, Estrila कांचीपुरम और मैसूर सिल्क जैसी साड़ियां खरीद सकती हैं। अगर आप अपनी शादी में कुछ हटकर पहनना चाहती हैं तो उस्मान रोड से शॉपिंग जरूर करें।

Pondy Bazaar, T.Nagar

इस बाज़ार को Soundarapandianar Angadi के नाम से भी जाना जाता है। यह मार्किट टी-नगर, चेन्नई में मौजूद है जो शॉपिंग का मुख्य स्थान माना जाता है। यहां के कॉरपोरशन कॉम्प्लेक्स में 100 से ज्यादा दुकानें हैं जहां से आप हर तरह की शॉपिंग आसानी से कर सकते हैं। आप यहां से कांचीपुरम की शुद्ध ज़री वाली ब्राइडल सिल्क साड़ी खरीद सकती हैं जो अपने हल्के वजन और अलग डिज़ाइन पैटर्न के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है।

best silk saree market in chennai

इसे जरूर पढ़ें- सोनम के यह साड़ी लुक्स किसी भी फंक्शन के लिए हैं एकदम परफेक्ट

Panagal Park, T Nagar

इस जगह का नाम पनागल के राजा के नाम पर पड़ा है। चेन्नई का यह बाज़ार Uppada, Paithan, मैसूर सिल्क साड़ी, और सॉफ्ट सिल्क की साड़ियों के लिए बहुत फेमस है जिसको टी-नगर के कमर्शियल सेंटर के रूप में पहचाना जाता है।

Luz, Church Road, Mylapore

चेन्नई इस मार्किट में आप हर तरह की शॉपिंग कर सकते हैं। यहां की Appu Street कांचीपुरम सिल्क और वेडिंग साड़ी के लिए काफी मशहूर है। इसके अलावा कपिलेश्वर मंदिर के पास Sannadhi Street में भी कई शो रूम हैं जहां आपको सिल्क की बहुत अच्छी वेराइटी देखने को मिलती है। हाथ की कारीगरी वाली महंगी ज़री साड़ी हो या कॉटन साड़ी आपको अपने बजट में मिल जाती हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP