एक के बाद एक त्योहरों का सिलसिला शुरू होने ही वाला है और इन सब में दिवाली सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है। वहीं इस त्योहार के लिए हम कई तरह की तैयारियां भी करते हैं ताकि अपने घर से लेकर अपने आप के लिए कुछ नया और बेहतर कर पाए।
शॉपिंग तो हम सभी करते हैं, लेकिन इसके साथ-साथ अगर हम अपने मेहनत के कमाये हुए रुपये बचा भी पायें तो यह सोने पर सुहागा होगा। ऐसे ही कानपूर में कई मार्केट्स मौजूद हैं, लेकिन अगर आप अपने पैसे बचाना चाहती हैं और इस फेस्टिव सीजन जमकर शॉपिंग भी करना चाहती हैं तो आज हम आपको दिखाने वाले हैं कानपूर में स्थित ऐसी मार्केट्स जहां जाकर आप कम से कम दामों में बढ़िया क्वालिटी की चीजें खरीद पाएंगी।
गुमटी मार्केट
अगर आप इस फेस्टिव सीजन में अपने लुक में चार चांद लगाना चाहती हैं तो इस मार्केट से आप सिर से लेकर पैर तक की शॉपिंग कर सकती हैं। बता दें कि यहां आपको अपने लिय डिजाइनर साड़ियों का काफी बड़ा कलेक्शन देखने को मिल जाएगा। इसके अलावा मैचिंग फुटवियर खरीदने के लिए भी आपको किसी और मार्केट में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां आपको फुटवियर में काफी वैरायटी देखने को आसानी से मिल जाएगी।
कैसे पहुंचे गुमटी मार्केट
कानपूर सेंट्रल में मौजूद इस मार्केट में शॉपिंग करने के लिए आपको सबसे कानपुर सेंट्रल से फजलगंज पहुंचना होगा और यहां से आपको गुमटी के लिए ई-रिक्शा आसानी से मिल जाएगा।
गुमटी मार्केट का समय
यह मार्केट सोमवार के दिन बंद रहती है और यहां आने का सही समय शाम 4 से 7 है, लेकिन वैसे यह मार्केट दिनभर यानी सुबह 11 बजे से लेकर रात 10 बजे तक खुली रहती है।
इसे भी पढ़ें:Kanpur Market: कानपुर के इस बाजार से खरीदें सस्ते दाम में अच्छी ब्रांडेड चीजें
सीसामऊ मार्केट
कानपुर शहर के पी रोड पर स्थित इस मार्केट में आपको लगभग सभी तरह की चीजें देखने को मिल जाएंगी। अगर आप हैवी वर्क वाली आउटफिट्स की शॉपिंग करना चाहती हैं तो आपको इस मार्केट का एक चक्कर जरूर लगाना चाहिए। यहां आपको डिजाइनर कपड़ों की कॉपी में काफी तरीके की कलेक्शन देखने को आसानी से मिल जाएगी। साथ ही आपको यहां कई वैरायटी का ड्रेस मटेरियल भी यहां आसानी से मिल जाएंगे। इसके अलावा आपको यहां घर की बाकी चीजें जैसे बर्तन, क्राकरी जैसी कई गिफ्ट आइटम्स भी देखने को आसानी से मिल जाएंगी।
कैसे पहुंचे सीसामऊ मार्केट?
नेहरु नगर में मौजूद इस मार्केट में पहुंचने के लिए आप रेलवे स्टेशन से ऑटो या रिक्शा ले सकती हैं। यहां का नजदीकी रेलवे स्टेशन कानपूर अनवरगंज है।
सीसामऊ मार्केट का समय
बता दें कि यह मार्केट सुबह 11 बजे से लेकर रात 9.30 बजे तक खुली हुई रहती है।
अगर आपको फेस्टिव सीजन की शॉपिंग के लिए कानपुर की ये मार्केट्स पसंद आई हो पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों