300 रुपये से भी कम में मिल जाएंगी ये साड़ियां, देखें डिजाइंस

साड़ी को खरीदने से पहले आपको लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को समझना बेहद जरूरी होता है। वहीं स्टाइलिंग करने से पहले आप अपनी बॉडी टाइप को समझ लें।

latest saree designs under  rupees hindi

साड़ी हमेशा फैशन ट्रेंड में रहती है। इसके कई डिजाइन और कलर आपको ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन मार्केट तक में आसानी से मिल जाएंगे। वहीं शॉपिंग तो हम सभी करना पसंद करते हैं और इसके लिए हम काफी बार मोल-भाव भी करते हैं ताकि हम अपने पैसे बचा सकें और सस्ते दामों में चीजें खरीद सकें। वैसे तो आपको साड़ी में कई डिजाइन और पैटर्न आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप बला सी खूबसूरत दिखने के साथ-साथ अपने पैसे भी बचाना चाहती हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको दिखाने वाले हैं साड़ियों के कुछ खास डिजाइंस जो आपको मात्र 300 रुपये में आसानी से मिल जाएंगी।

आर्ट सिल्क साड़ी डिजाइन

art silk saree under  rs

चौड़े बॉर्डर वाली साड़ी आजकल काफी चलन में है। बता दें कि यह साड़ी आपको लगभग 80% डिस्काउंट में मिल जाएगी। वहीं इस साड़ी का असल दाम लगभग 1700 रुपये है, लेकिन डिस्काउंट के बाद यह साड़ी आपको लगभग 300 रुपये में आसानी से मिल जाएगी। इस साड़ी के साथ आप स्लीवलेस ब्लाउज को स्टाइल कर सकती हैं।

बॉर्डर वर्क साड़ी डिजाइन

border work saree under  rs

बॉर्डर वर्क साड़ी का चलन कभी भी आउट ऑफ़ फैशन नहीं होता है। इस साड़ी में आपको लगभग 70% डिस्काउंट पर मिल जाएगी। वहीं इस तरह की साड़ी आपको लगभग 300 रुपये तक में मिल जाएगी। इस साड़ी का असल दाम लगभग 1000 रुपये है। इस तरह की साड़ी के साथ आप हैवी इयररिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं।

फ्लोरल प्रिंट साड़ी डिजाइन

floral work  saree under  rs

आजकल लाइट वेट साड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है। यह साड़ी आपको लगभग 279 रुपये में मिल जाएगी। यह साड़ी आपको लगभग 90% डिस्काउंट पर मिल जाएगी। इस साड़ी का असल दाम लगभग 2600 रुपये में मिल जाएगी। इस तरह की साड़ी के साथ आप मेसी हेयर बन बना सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :500 रुपये से भी कम में मिल जाएंगी हरे रंग की साड़ी के ये खास डिजाइंस

सिल्क साड़ी डिजाइन

silk  saree under  rs

सिल्क साड़ी एवरग्रीन फैशन में रहती है। वहीं डिस्काउंट के बाद यह साड़ी आपको लगभग 299 रुपये में आसानी से मिल जाएगी। यह साड़ी लगभग 85% डिस्काउंट पर मिल जाएगी। हालांकि इस साड़ी का असल दाम लगभग 2000 रुपये है। इस तरह की साड़ी के साथ आप टेम्पल ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं।

अगर आपको 300 रुपये से भी कम में मिलने वाली साड़ी के लेटेस्ट डिजाइंस पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit : Jiomart, amazon, myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP