हम सभी अपने लुक को अपग्रेड करने के लिए तरह-तरह की ज्वेलरी को स्टाइल करना काफी पसंद करते हैं। वहीं आजकल हैवी इयररिंग्स का चलन जोरों-शोरों से देखने को मिल रहा है, लेकिन इन इयररिंग्स के कारण हम और आप बाद में कानों में दर्द की वजह से परेशान नजर आते हैं।
अगर आप भी हमारी तरह इसी प्रॉब्लम से परेशान हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको बताने वाले हैं कि आप कानों को बिना नुकसान पहुंचाए कैसे हैवी वेट वाले इयररिंग्स को बेहद आसानी से लम्बे समय तक कैरी कर सकती हैं और अपने लुक को स्टाइलिश बना सकती हैं।
अगर आप हैवी वेट वाले इयररिंग्स को कैरी नहीं करना चाहती हैं तो भारी दिखने वाले हल्के वजन के इयररिंग्स को खरीद सकती हैं।आजकल आपको इसमें आर्टिफिशियल ज्वेलरी में कई तरह की अलग-अलग वैरायटी आसानी से मिल जाएगी।
इसे भी पढ़ें : नई-नवेली दुल्हन के पास जरूर होने चाहिए इयररिंग्स के ये डिजाइन
वहीं अगर आप भरी वजन वाले इयररिंग्स को पहन रही हैं तो ऐसे इयररिंग्स को चुनें जिसमें चैन लगी हुई हो। ऐसा इसलिए क्योंकि चैन इयररिंग्स को सपोर्ट करने में मदद करेगा और आप आसानी से लम्बे समय तक उन इयररिंग्स को पहन पाएंगी। (ब्राइडल ज्वेलरी सेट के नए डिजाइंस)
कानों को सपोर्ट करने के लिए आप कान के पीछे की ओर डबल टेप काटकर लगा सकती हैं। ऐसा करने से आपके इयरलोब को काफी सपोर्ट मिलेगा और इन इयररिंग्स के कारण कानों में दर्द भी नहीं होगा।
इसे भी पढ़ें : कॉलेज गर्ल से लेकर हाउसवाइव्स तक के पास जरूर होने चाहिए इयररिंग्स के ये डिजाइंस
वहीं अगर आप नार्मल इयररिंग्स के पीछे की तरफ से धागे को बांधकर अपने बालों में पिन की मदद से सेट कर सकती हैं। ऐसा करने से आपके कान आसानी से इयररिंग्स का वजन उठा पाएंगे । बता दें कि इसके लिए आप काले रंग के धागे का ही उपयोग करें। ऐसा इसलिए क्योंकि काले रंग का धागा आपके बालों में अलग से चमकेगा ही नहीं। (लेटेस्ट ब्रेसलेट डिजाइंस)
इसी के साथ अगर आपको हमारी ये कानों को बिना नुकसान पहुंचाए हैवी इयररिंग्स को स्टाइल करने की टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिलकुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय हम तक जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।