कानों को बिना नुकसान पहुंचाएं इन अमेजिंग टिप्स से करें हैवी इयररिंग्स को कैरी

खूबसूरत दिखने के लिए आपको अपने चेहरे के शेप के हिसाब से ही ज्वेलरी स्टाइल करनी चाहिए। ऐसा करने से आपका लुक बेहद यूनीक नजर आएगा।

how to carry heavy weight earrings hindi

हम सभी अपने लुक को अपग्रेड करने के लिए तरह-तरह की ज्वेलरी को स्टाइल करना काफी पसंद करते हैं। वहीं आजकल हैवी इयररिंग्स का चलन जोरों-शोरों से देखने को मिल रहा है, लेकिन इन इयररिंग्स के कारण हम और आप बाद में कानों में दर्द की वजह से परेशान नजर आते हैं।

अगर आप भी हमारी तरह इसी प्रॉब्लम से परेशान हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको बताने वाले हैं कि आप कानों को बिना नुकसान पहुंचाए कैसे हैवी वेट वाले इयररिंग्स को बेहद आसानी से लम्बे समय तक कैरी कर सकती हैं और अपने लुक को स्टाइलिश बना सकती हैं।

ऐसे इयररिंग्स को चुनें

अगर आप हैवी वेट वाले इयररिंग्स को कैरी नहीं करना चाहती हैं तो भारी दिखने वाले हल्के वजन के इयररिंग्स को खरीद सकती हैं।आजकल आपको इसमें आर्टिफिशियल ज्वेलरी में कई तरह की अलग-अलग वैरायटी आसानी से मिल जाएगी।

चैन का इस्तेमाल

earlobes

वहीं अगर आप भरी वजन वाले इयररिंग्स को पहन रही हैं तो ऐसे इयररिंग्स को चुनें जिसमें चैन लगी हुई हो। ऐसा इसलिए क्योंकि चैन इयररिंग्स को सपोर्ट करने में मदद करेगा और आप आसानी से लम्बे समय तक उन इयररिंग्स को पहन पाएंगी। (ब्राइडल ज्वेलरी सेट के नए डिजाइंस)

डबल टेप भी काम की चीज

कानों को सपोर्ट करने के लिए आप कान के पीछे की ओर डबल टेप काटकर लगा सकती हैं। ऐसा करने से आपके इयरलोब को काफी सपोर्ट मिलेगा और इन इयररिंग्स के कारण कानों में दर्द भी नहीं होगा।

इसे भी पढ़ें :कॉलेज गर्ल से लेकर हाउसवाइव्स तक के पास जरूर होने चाहिए इयररिंग्स के ये डिजाइंस

धागे से ले मदद

use threads

वहीं अगर आप नार्मल इयररिंग्स के पीछे की तरफ से धागे को बांधकर अपने बालों में पिन की मदद से सेट कर सकती हैं। ऐसा करने से आपके कान आसानी से इयररिंग्स का वजन उठा पाएंगे । बता दें कि इसके लिए आप काले रंग के धागे का ही उपयोग करें। ऐसा इसलिए क्योंकि काले रंग का धागा आपके बालों में अलग से चमकेगा ही नहीं।(लेटेस्ट ब्रेसलेट डिजाइंस)

इसी के साथ अगर आपको हमारी ये कानों को बिना नुकसान पहुंचाए हैवी इयररिंग्स को स्टाइल करने की टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिलकुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय हम तक जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP