नई-नवेली दुल्हन के पास जरूर होने चाहिए इयररिंग्स के ये डिजाइन

अपने कलेक्शन में ऐसे इयररिंग्स चुनने चाहिए जो हर तरह की आउटफिट के साथ आसानी से मैच हो पाएं।

latest earring designs for new bride hindi

शादी की तैयारियां बेहद खास होती है। इसके लिए हम न जाने कितनी ही मार्केट्स को एक्सप्लोर भी करते हैं। बात अगर शादी के बाद की करें तो उस भी कई तरह की रस्में होती हैं। साथ ही नई नवेली दुल्हन भी सजना-संवरना पसंद करती हैं और इसके लिए जरूरी है आप कुछ तैयारियां पहले से ही करके रखें ताकि आखिर में आपको भागा दौड़ी कर चीजें न खरीदनी पड़े।

इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं इयररिंग के कुछ ऐसे डिजाइंस जो आपकी लगभग सभी आउटफिट्स के साथ आसानी से मैच हो जाएंगे। साथ ही आपको अप-टू-डेट बनाने में मदद करेंगे।

झुमकी डिजाइन

jhumki for new bride

झुमकी हर तरह की ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ आसानी से मैच करता है। बता दें आपको इसमें साउथ इंडियन से लेकर ऑक्सीडाइज ज्वेलरी तक में कई तरह के डिजाइन और वैरायटी आसानी से मिल जाएगी। इस तरह के इयररिंग्स आप सूट या सिल्क साड़ी के साथ ट्राई करें। इस तरह के इयररिंग्स आपको करीब 100 रुपये से लेकर 900 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें :देखें ब्राइडल पर्ल ज्वेलरी सेट के ये 3 डिजाइन

कुंदन इयररिंग्स

kundan earrings for new brides

बता दें कि इस तरह के इयररिंग्स लहंगे और साड़ी जैसे ऑउटफिट के साथ खूबसूरत नजर आता है। इस तरह के ड्राप इयररिंग्स के साथ आप गले में कुछ भी पहनना अवॉयड करें। केवल आप चाहे तो मंगलसूत्र कैरी कर सकती हैं। मंगलसूत्र के लिए भी आप छोटे साइज और चैन वाला डिजाइन ही चुनें। ऐसे मिलते-जुलते इयररिंग्स आपको करीब 300 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक के बीच आसानी से मिल जाएंगे।(मंगलसूत्र के लेटेस्ट डिजाइन)

स्टड्स इयररिंग्स

studs earrings for new bride

स्टड्स इयररिंग्स लगभग सभी ऑउटफिट के साथ आसानी से मैच हो जाता है। बता दें कि ऐसे इयररिंग्स आप रोजाना या किसी छोटे-मोटे फंक्शन के लिए भी कैरी कर सकती हैं। साथ ही ऐसे अमेरिकन इयररिंग्स आपको करीब 200 से 1000 रुपये के बीच आसानी से मिल जाएंगे। देखने को कैरी करने में इस तरह के इयररिंग्स काफी क्लासी लुक देते हैं।(ब्रेसलेट स्टाइल मंगलसूत्र)

इसे भी पढ़ें :दुल्हन की खूबसूरती में चार चांद लगाएंगी ये पायल डिजाइंंस

बाली डिजाइन

baali design for new bride

बाली डिजाइन एवरग्रीन रहा है। इस तरह में आपको कुंदन से लेकर स्टोन तक में तरह-तरह की वैरायटी आसानी से मिल जाएगी। बता दें कि ऐसे इयररिंग्स आपको लगभग 50 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक में मिल जाएंगे। अगर आप सिंपल लुक कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे इयररिंग्स को आप आसानी से कैरी कर सकती हैं।

इसी के साथ अगर आपको हमारे दिखाए गए ये इयररिंग के डिजाइंस जिन्हें आप शादी के बाद कर सकती हैं स्टाइल पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो कीजिए।

Image Courtesy :daivik, myntra, jaypore, ajnaajewels

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP