दुल्हन बनना हर किसी महिला के लिए एक खुबसुरत अहसास होता है। हर महिला का उसकी शादी वाला दिन बहुत खास होता है। इस खास दिन हर दुल्हन यह चाहती है कि वह सबसे सुंदर और खूबसूरत दिखे। अपनी शादी में सबसे सुंदर दिखने के लिए महिलाएं महीनों पहले से शॉपिंग करना र्स्टाट कर देती हैं। ऐसे में उनकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम ज्वेलरी का होता है। ज्वेलरी में महिलाओं के लिए पायल का एक अलग ही महत्व होता है। पायल को महिलाओं के सोलह श्रृंगार में गिना जाता है। हालांकि पायल को कुंवारी लड़कियां भी पहनती हैं लेकिन शादी शुदा महिलाओं के लिए इसे सुहाग कि निशानी माना जाता है। ऐसे में अगर आप चाहती हैं कि शादी के मौके पर आपके पैरों की सब कोई तारीफ करें, तो आप ये पायल डिजाइन को जरूर ट्राई करनी चाहिए।
लाल मोती पायल डिजाइन
- मोती डिजाइन देखने में काफी खूबसूरत दिखती है।
- इस तरह की पायल में आपको हैवी और लाइटवेट दोनों तरह की डिजाइन आसानी से मिल जाएगी।
- यह पायल को पहनने से आपके पैरों को बेहद ही एलिगेंट लुक मिलेगा।
- अगर आप हैवी डिजाइन में लाइटवेट पायल पहनना चाहती हैं, तो आप इस पायल डिजाइन को जरूर ट्राई करें।
- इस पायल डिजाइन में आपको अलग अलग कलर के मोती भी मिल जाएंगे।
- बाजार में इस तरह की पायल आपको 1000 रुपये से लेकर 1200 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।
हैवी वर्क पायल डिजाइन
- यह पायल डिजाइन पहनने में आपको क्लासी लुक देती है।
- अगर आप शादी लुक में कुछ यूनिक ट्राई करना चाह रही हैं, तो आप इस तरह की पायल डिजाइन जरूर ट्राई करे।
- इस तरह की पायल को पहनने में थोड़ी प्रॉब्लम होती है, तो इसकी जगह आप चाहें तो सिंगल चेन वाली पायल भी ट्राई कर सकती हैं।
- यह पायल आपके ब्राइडल लुक में चार चांद लगाने का काम करेगी।
- आप इस तरह की पायल को करवाचौथ में भी ट्राई कर सकती हैं।
पत्ती डिजाइन पायल
- यह डिजाइन देखने में काफी डिफरेंट लगतीी है।
- इस डिजाइन में बाजार में आपको नेकलेस से लेकर इयररिंग तक आसानी से मिल जाएंगे ।
- मार्केट में इस डिजाइन की पायल आपको 700 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।
- इस तरह की पायल को आप डेली वियर या फिर किसी भी फैमिली फंक्शन में भी आसानी से कैरी कर सकती हैं।
- आपको इस डिजाइन में पायल की लार्ज वैरायटी देखने को मिल जाएगी।
- आप इन्हें ऑनलाइन या ऑफलाइन आसानी से खरीद सकती हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Photo Credit: instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों