herzindagi
Chappal Bazaar

Chappal Bazaar: कानपुर का रामनारायण बाजार है खास, ऑर्डर पर सस्‍ते में बन जाते हैं चमड़े के जूते-चप्‍पल

कानपुर का रामनारायण बाजार जूते-चप्पलों के शौकीनों के लिए स्वर्ग है। यहां किफायती दामों में ऑर्डर पर उच्च गुणवत्ता वाले चमड़े के जूते-चप्पल बनवाए जा सकते हैं। चलिए इस बाजार के बारे में आपको देते हैं पूरी जानकारी। 
Editorial
Updated:- 2025-02-24, 15:30 IST

उत्‍तर प्रदेश का कानपुर शहर बहुत सारी चीजों के लिए फेमस है, मगर सबसे ज्‍यादा यह कानपुर को चमड़े के निमार्ण के लिए पहचाना जाता है। यहां पर बहुत सारी मार्केट्स हैं, जहां से आप चमड़े का सस्‍ता और अच्‍छा सामान खरीद सकती हैं। मगर शहर में कुछ ऐसी मार्केट्स भी हैं, जो गलियों में फैसी हुई हैं और यहां पर न केवल अच्‍छा सामान मिलता है बल्कि आप अपने हिसाब से सामान को कस्‍टमाइज भी करा सकती हैं।

रामनारायण बाजार ऐसी ही एक मार्केट है। जहां से आप बहुत ही सस्‍ते दामों में चमड़े के जूते-चप्‍पल खरीद सकती हैं। इस मार्केट की एक खास बात यह भी है कि यहां आपको अपने हिसाब और पसंद के अनुसार जूते और चप्‍पल बनवाने का अवसर मिल सकता है। वैसे तो इस बाजार में आपको और भी कई सारी चीजों को खरीदने का मौका मिलेगा। अगर आप भी जल्‍द ही अपने लिए ट्रेंडी जूते-चप्‍पल खरीदने का विचार कर रहे हैं और कानपुर या कानपुर के आस-पास रहते हैं, तो इस बाजार के बारे में चलिए हम आपको कुछ बहुत ही रोचक बातें बताते हैं।

कहां है यह मार्केट?

kanpur local market

इस बाजार का नाम जरूर रामनारायण मार्केट है मगर यहां आपको मुस्लिम इंफ्लूएंस देखने को मिलेगा। यहां जूते-चप्‍पल की 100 से ज्‍यादा दुकाने हैं और बाजार में नॉन-वेज लवर्स के लिए भी बहुत कुछ मौजूद है। तो यहां शॉपिंग करने के साथ-साथ आप खाने-पीने का भी आनंद ले सकती हैं। वैसे यहां आना बहुत ही आसान है। आपको यहां आने के लिए कई रास्‍ते मिल जाएंगे। अगर आप पी-रोड, बड़ा चौराहा या फिर गुमटी की तरफ से आ रहे हैं, तो शिवाला मार्केट के रास्‍ते गलियों से यहां पहुंच सकते हैं। एक रास्‍ता काहू कोठी से भी यहां निकलता है। वहीं आप चौड़े रास्‍ते से यहां आना चाहते हैं तो आप फूलबाग होते हुए आ सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें- दिल्ली के इस बुध बाजार में मात्र 500 रुपये में खरीद लेंगे ढेरों सामान, सर्दियों के गर्म कपड़े से लेकर ज्वेलरी और शूज तक काफी सस्ते में मिलेंगे यहां

क्‍या है इस मार्केट की खासियत ?

इस मार्केट की बसावट यहां अंग्रेजों के समय से है। देश के विभाजन के बाद इस मार्केट का और भी ज्‍यादा विस्‍तार हुआ। बताया जाता है कि कानपुर की चमड़ा बनने वाली फैक्‍ट्रीज में जो माल बच जाता था, उसे सस्‍ते दामों पर यहां के दुकानदार खरीद लिया करते थे और फिर अपने हिसाब से जूते बनाया करते थे। यह जूते बहुत ही खूबसूरत और टिकाऊ होते थे, इसलिए अंग्रेज भी इस बाजार से शॉपिंग किया करते थे। हालांकि, यहां चमड़े का जो काम होता है, उससे सस्‍ते और अच्‍छे जूते-चप्‍पल तैयार किए जाते हैं। इसलिए यहां मध्‍यम वर्गिय परिवार से भी लोग आते हैं और शॉपिंग करते हैं। यहां आपको बने बनाए जूते-चप्‍पल तो मिल ही जाएंगे। साथ ही आप यहां से अपने नाप और पसंद के फुटवियर भी बनवा सकती हैं। पहले इस बाजार में केवल पुरुषों के लिए ही जूते-चप्‍पल मिलते थे, मगर वर्तमान समय में आपको यहां पर महिलाओं के लिए भी अच्‍छे फुटवियर्स मिल जाते हैं।

इस बाजार में और क्‍या कर सकते हैं खरीददारी?

shoes market

वैसे तो यह फुटवियर्स के लिए एक डेडिकेटेड मार्केट है, मगर आपको यदि संगीत में भी शौक है तो म्‍यूजिकल इंस्‍ट्रूमेंट्स भी आप यहां से खरीद सकती हैं। यहां आपको उसकी भी दुकाने मिल जाएंगी। बाकी इस बाजार से 1 किलोमीटर की दूरी पर शिवाला और मेस्‍टन रोड मार्केट भी है। यहां से आप कपड़ों के साथ-साथ ज्‍वेलरी और घर की जरूरत का दूसरा सामान भी खरीद सकती हैं। इसके अलावा यहां पर आपको खाने-पीने के कुछ बेहद पुराने और अच्‍छे ठिकाने भी मिल जाएंगे। खासतौर पर नॉनवेज खाने वालों के लिए यहां पर बहुत सारे विकल्‍प मौजूद हैं।

इसे जरूर पढ़ें- भारत के अलग-अलग राज्यों में मिलने वाले स्टाइलिश फुटवियर्स के बारे में जानें

तो अगर आप कानुपर में रहते हैं और इस बाजार के बारे में आपको कम जानकारी है, तो आप लोगों को एक बार इस बाजार में जरूर आना चाहिए और शॉपिंग का मजा लेना चाहिए।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।