अक्सर लड़कियां अपनी कम हाइट को लेकर इंसिक्योर रहती हैं। यही वजह है कि लंबी नजर आने के लिए लड़कियां तरह-तरह के फैशन हेक्स को फॉलो करती हैं। ज्यादातर छोटी हाइट की महिलाएं केवल आउटफिट पर ही फोकस करती हैं, मगर आउटफिट के चक्कर में वो फुटवियर्स को इग्नोर कर देते हैं। इस वजह से कई बार उनकी हाइट और पैर और भी ज्यादा छोटे नजर आते हैं।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको उन फुटवियर्स के बारे में बताएंगे, जो छोटे कद की लड़कियों या महिलाओं के लिए सबसे बेस्ट होते हैं। तो देर किस बात की, आइए जानते हैं इन स्टाइलिश फुटवियर्स के बारे में-
पीप टो हील्स-
आजकल पीप टो हील्स काफी ट्रेंड में हैं। ऐसे में अगर आपकी हाइट कम है, तो आप इस तरह की हील्स कैरी कर सकती हैं। बता दें, कि इस आकार में आने वाली हील्स आपके छोटे पैरो को लंबा दिखाती हैं, साथ ही आपकी हाइट को भी टॉलर इल्यूजन देते हैं। पीप टो डिजाइन में आपको हील्स, शूज, बैली शूज और सैंडल जैसी मिल जाती हैं। आप अपने कंफर्ट के हिसाब से किसी भी डिजाइन की हील्स पहन सकती हैं।
टिप्स-
- पीप टो हील्स को आप बॉडीकॉन ड्रेसेस या फ्लेयर शॉर्ट ड्रेसेस के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
- अगर आप हाई हिल्स में ज्यादा कंफर्टेबल नहीं हैं, तो ऐसे में आप कम हील वाले पीप टो सैंडल भी कैरी सकती हैं।
पंप सैंडल-
इस तरह की सैंडल्स आजकल काफी डिमांड में हैं। बता दें, कि इस तरह की सैंडल्स में आगे की तरफ कम पॉइन्ट होता है, वहीं सैंडल में काफी स्लीक सी हील दी हुई होती हैं। अगर आप हाई हिल्स पहनना पसंद करती हैं, तो पंप हील सैंडल आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं।
टिप्स-
- पंप सैंडल को आप जींस या गाउन के साथ कैरी कर सकती हैं। सैंडल की हील आपको लंबा दिखाने में हेल्पफुल होगी।
- इन सैंडल्स को आपको केवल कुछ समय के लिए कैरी करना चाहिए, जिससे आपके पैर में ज्यादा तकलीफ ना हो।
पॉइंटेड फ्लैट्स-
कम हाइट होने के बावजूद भी अगर आप हील्स पहनने में कंफर्टेबल नहीं हैं, तो ऐसे में आपके लिए पॉइंटेड फ्लैट्स सबसे बेस्ट होंगे। इन्हें आप अपने फॉर्मल आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। जब भी आप इस तरह के फ्लैट फुटवियर खरीदें, यह बात ध्यान में रखें कि फ्लैट सैंडल पॉइंटेड हों। ताकि आप के पैरों का साइज बड़ा नजर आए।
टिप्स-
- आप चाहें तो पॉइंटेड फुटवियर्स न्यूड कलर में ले सकती हैं, ये आपके पैरों को और भी एलिगेंट लुक देते हैं।
- अगर आपके पैर के आगे का हिस्सा चौड़ा है, तो एक साइज बड़ा फुटवियर खरीदें।
- ऑफिस या फॉर्मल पार्टीज के लिए पॉइंटेड फ्लैट्स सबसे बेस्ट होते हैं।
हाई हील्स ऐंड पॉइंटेड बूट्स-
बूट्स स्कर्ट या ड्रेसेस के साथ बूड्स काफी स्टाइलिश लगते हैं। ऐसे में अपनी वॉडरोब में अलग-अलग स्टाइल के बूट्स को शामिल कर सकती हैं। पॉइंटेड और हाई हील बूट्स आपकी हाइट को और भी ज्यादा लंबा दिखाने में हेल्पफुल होते हैं। ब्लैक या न्यूड शेड के बूट्स आपके पैरों को लंबा दिखाएंगे, इसक अलावा हर आउटफिट्स के साथ स्टाइलिश लगेंगे।
टिप्स-
- व्हाइट ड्रेस के साथ ब्लैक बूड्स का कॉम्बिनेशन बेहद स्टाइलिश लगता है। ऐसे में आप ये कॉम्बिनेशन ट्राई कर सकती हैं।
- अगर आप हाई हील बूट्स में कंफर्टेबल नहीं हैं, तो आप प्लैटफॉर्म बूट्स भी पहन सकती हैं।
सिंपल फ्लैट सैंडल-
सभी के पास कम से कम एक सिंपल फ्लैट सैंडल जरूर होनी चाहिए, जिसे आप अलग-अलग तरह के आउटफिट्स के साथ स्टाइल कर सकती हैं। जो लोग हई हील्स में कंफर्टेबल नहीं फील करते हैं, उनके लिए फ्लैट सैंडल्स सबसे बेस्ट होती हैं।
टिप्स-
- लाइट और न्यूड की फ्लैट सैंडल्स आपको को लंबे होने का इल्युजन देते हैं।
- कोशिश करें की आपकी सैंडल का ऊपरी हिस्सा लंबा पॉइंटेड हो, जिससे आपके पैर लंबे लगें।
तो ये थे अगल-अलग तरह के फुटवियर्स जिन्हें कम हाइट वाली लड़कियां इस्तेमाल कर सकती हैं। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit- google searches and freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों