दोस्तों के साथ घूमने का प्लान हो या फिर लंबा वीकेंड...... हमारे टूरिस्ट प्लेसेस की लिस्ट में गोवा हमेशा सबसे ऊपर रहता है। गोवा है ही एक ऐसा डेस्टिनेशन... जहां के खूबसूरत बीच हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। यहां पर शॉपिंग से लेकर नाइटलाइफ व वॉटर स्पोर्ट्स को भरपूर एन्जॉय किया जा सकता है। वैसे तो गोवा ज्यादातर लोग न्यू ईयर पर जाने का प्लान बनाते हैं।
फैमिली ट्रिप से लेकर हनीमून डेस्टिनेशन के लिए गोवा को बेस्ट माना जाता है। यही वजह है कि यह अब बहुत महंगा शहर बन गया है जहां का खाना, होटल या फिर एक्टिविटी आम लोगों के बजट से बिल्कुल बाहर है। पर अगर हम शॉपिंग की बात करें, तो आपको यहां खरीदारी के कई ऑप्शन मिलेंगे।
यहां फ्ली मार्केट्स हैं, नाइट बाजार हैं, स्ट्रीट शॉपिंग और भी बहुत कुछ है। गोवा में शॉपिंग बहुत सस्ती भी है। जी हां, आज आपको एक ऐसी मार्केट के बारे में बताएंगे, जिसका इतिहास भी काफी रोचक रहा है।
अंजुना फ्ली मार्केट के बारे में जानें
यह गोवा का सबसे प्रसिद्ध मार्केट है, जो अंजुना बीच के पास लगता है। यहां बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं क्योंकि यह मार्केट है ही इतना खूबसूरत। यहां आपको हर तरह का सामान मिल जाएगा, जिसे आप अपने बजट के अनुसार खरीद सकते हैं। अगर हम इसके इतिहास पर बात करें, तो यह मार्केट अंजुना समुद्र तट पर एक सूप स्थल के रूप में शुरू हुआ था।
वहीं, 1960 के दशक के मध्य से गोवा, भारत एक पर्यटन स्थल के रूप में। पिस्सू बाजार की अवधारणा हिप्पियों द्वारा 1975 के आसपास शुरू की गई थी। अंजुना पिस्सू बाजार भारतीय बाजारों से बिल्कुल अलग है, जहां खरीदारी करने के लिए पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है।
इसे जरूर पढ़ें-बेंगलुरु में घूमने के साथ-साथ लें शॉपिंग का मजा, जानें बेहतरीन बाजारों के बारे में
क्या-क्या खरीद सकते हैं
इस मार्केट में वैसे तो काफी कुछ है, पर यहां से आपको हैंडीक्राफ्ट्स, हैमॉक, ज्वेलरी, बीच वियर, कपड़े, और म्यूजिकल आइटम्स आदि सब मिलेंगे। बस आपको थोड़ा मोल-भाव करना होगा, क्योंकि यहां रेट लोगों को देखकर ज्यादा भी बताते हैं।
500 रुपए में मिल जाएगा फुटवियर
रोजाना बाहर जाने वालों को फुटवियर, कपड़े, ज्वेलरी की काफी जरूरत पड़ती है। ऐसे में अगर आप 300 से 500 की रेंज में फुटवियर की तलाश कर रहे हैं, तो इस प्लेस को जरूर एक्सप्लोर करें। यहां बीच फुटवियर से लेकर नॉर्मल वियर भी किफायती दामों पर मिलेंगे। (फुटवियर खरीदते समय इन टिप्स पर करें फोकस)
बुधवार बाजार के नाम से जाना जाता है
अंजुना पिस्सू बाजार, जिसे बुधवार बाजार के नाम से भी जाना जाता है। यह बुधवार को आयोजित होने वाला एक साप्ताहिक बाजार है। यह बाजार पर्यटकों और स्थानीय लोगों के बीच लोकप्रिय है और कुछ अनोखी और उचित कीमत वाली वस्तुओं को खरीदने के लिए एक शानदार जगह है।
यहां का व्यू इतना प्यारा है कि आपको बहुत मजा आने वाला है। समुद्र तट पर कई झोपड़ियां और रेस्तरां भी मौजूद है, जहां खाने-पीने और रहना का बंदोबस्त आराम से हो जाएगा।
कैसे जाएं?
यह मार्केट अंजुना गोवा में स्थित है। यहां बताया गया है कि यहां तक कैसे पहुंचा जा सकता है।
इसे जरूर पढ़ें-ये हैं गोवा के शानदार स्ट्रीट मार्केट्स, आप भी अगली ट्रिप में यहां करें शॉपिंग
- हवाई मार्ग- हवाई मार्ग से बाजार तक पहुंचने के लिए, आप अंजुना से लगभग 40 किमी दूर स्थित गोवा के डाबोलिम हवाई अड्डे के लिए उड़ान भर सकते हैं। वहां से आप अंजुना पहुंचने के लिए टैक्सी या बस ले सकते हैं।
- सड़क मार्ग- सड़क मार्ग से बाजार तक पहुंचने के लिए, आप बस ले सकते हैं या अंजुना तक ड्राइव कर सकते हैं। गोवा के प्रमुख शहरों से अंजुना तक नियमित रूप से बसें चलती हैं।
- रेल मार्ग-अंजुना के पास कोई रेलवे स्टेशन नहीं है। निकटतम रेलवे स्टेशन थिविम रेलवे स्टेशनहै, जो लगभग 21 किमी दूर स्थित है। अंजुना पहुंचने के लिए आप वहां से टैक्सी या बस ले सकते हैं।
आप इस मार्केट को एक्सप्लोर करें और अपना एक्सपीरियंस हमारे साथ नीचे कमेंट बॉक्स के जरिए साझा कीजिए। हमें उम्मीद है यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक और शेयर करें ऐसे ही शॉपिंग गाइडेंस हम आपको देते रहेंगे। इसी तरह के रोचक लेख पढ़ने के लिए विटिज करें हरजिंदगी।
Image Credit- (@Freepik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों