Mere Sheher ka Jalwa: नोएडा की इस मार्केट से खरीदें लटकन, यहां मिलते हैं लेटेस्ट डिजाइन

ब्लाउज और लहंगा तभी अच्छे लगते हैं जब उसमें अच्छी डिजाइनर लटकन लगी हुई होती है। इसकी शॉपिंग आप नोएडा की इस मार्केट से कर सकती हैं।

best for fancy latkan designs

Noida Market: शॉपिंग करना हम सभी को काफी पसंद होता है। इसके लिए हम अलग-अलग मार्केट को इंटरनेट पर सर्च करते हैं ताकि सस्ते दाम में अच्छे सामान खरीद सके। शादी का सीजन शुरू होने वाला है। इसमें हर कोई अपने लिए डिजाइन सूट, ब्लाउज और लहंगा लेगा। इन्हें सुंदर बनाने के लिए लटकन भी जरूरी है। इन्ही लटकन के अच्छे डिजाइन खरीदने के लिए इस बार आप नोएडा की इंदिरा मार्केट को एक्सप्लोर करें। यहां पर हर एक डिजाइन की लटकन मिलेगी। जिससे आप अपने ब्लाउज और लहंगे को और अच्छा दिखा सकती हैं। यह जगह शॉपिंग के लिए एकदम शानदार है। अगर आप नोएडा में रहती हैं तो आपको एक बार इस मार्केट से खरीदारी जरूर करनी चाहिए।

जैसे ही आप इस मार्केट में अंदर जाएंगी तो सबसे पहले आपको फल और सब्जी वाले नजर आएंगे। इसके बाद आपको कुर्ती और सजावट के सामान वाली दुकानें मिलेंगी। इसके बाद आपको एक पतली गली नजर आएगी। उसी गली में जाकर आपको लटकन की दुकानें नजर आएगी।

लटकन की करें खरीदारी (Latkan Latest Designs For Outfits)

Latkan for lehenga

सूट, साड़ी के ब्लाउज और लहंगे के लिए आपको लटकन खरीदनी है तो आप इस मार्केट में आए। यहां पर आपको सिंपल से लेकर डिजाइनर हर तरह की लटकन मिल जाएगी। यहां आपको भीड़ भी कम मिलेगी, साथ ही देखने के लिए ऑप्शन भी काफी मिल जाएंगे। इस मार्केट से शॉपिंग करने में आपका समय भी काफी बचेगा। इस मार्केट में लटकन 100 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक मिलती है। आप अपने कपड़े के मैचिंग की लटकन जाकर खरीद सकती हैं। आप चाहे तो यहां से लटकन को कस्टमाइज्ड भी करा सकती हैं, वो ऑप्शन भी आपको इस मार्केट में मिल जाएगा।

नाम वाली मिलती है लटकन (Latkan Designs For lehenga)

Piillow design latkan shopping

अगर आप अपनी शादी के लहंगे के लिए लटकन खरीदना चाहती हैं तो आप चांदनी चौक की जगह इस मार्केट से जाकर नाम वाली (फुटवियर शॉपिंग) लटकन खरीद सकती हैं। यहां पर कुछ दुकानें हैं जो लटकन पर नाम भी लिखते हैं। आप यहां से इन्हें भी बनवा सकती हैं। इसमें आपको हैवी डिजाइन वाली लटकन पसंद करनी होगी। इसके बाद इसमें नाम लिखा जाएगा। लेकिन इसके लिए आपको पहले से ही जानकारी देनी होगी।

इसे भी पढ़ें: Mere Sheher ka Jalwa: डिजाइनर सूट के कपड़े खरीदने के लिए दिल्ली की यह मार्केट है बेस्ट, ऐसे पहुंचे यहां

इस दिन बंद रहती है मार्केट (indira market Famous For Latkan)

Latkan shopping

नोएडा की ज्यादातर मार्केट सोमवार या फिर मंगलवार को बंद रहती है लेकिन ये मार्केट बुधवार को बंद रहती है। इसलिए आप इसके हिसाब (एथनिक वियर शॉपिंग) से ही इस मार्केट में खरीदारी करने के लिए जाएं। यह मार्केट सुबह 10 बजे लगनी शुरू होती है और रात को 12 बजे तक खुली रहती है।

इसे भी पढ़ें: शॉपिंग करते समय रखें इन 4 बातों का ध्यान

कैसे पहुंचे मार्केट

अगर आप मेट्रो से आ रही हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले 18 मेट्रो स्टेशन उतरना होगा। वहां से ई-रिक्शा मिलते हैं जो 10 रुपये में आपको इस मार्केट के बाहर छोड़ देगें। इसके बाद आप पैदल इस मार्केट को घूम कर अपने लिए सामान खरीद सकती हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP