शॉपिंग करना हम सभी को बेहद पसंद होता है। इसके लिए हम जगह-जगह जाकर शॉपिंग करना पसंद करते हैं। वहीं दिवाली का त्योहार आने वाला है और इस मौके पर अक्सर हम एथनिक वियर पहनना पसंद करते हैं। आजकल हर चीज हम रेडी-टू-वियर पहनना पसंद करते हैं।
फैशन का दौर तेजी से बदल रहा है और ऐसे में नए-नए डिजाइन की कई वैरायटी आपको मार्केट में देखने को नजर आ जाएगी। तो चलिए आज हम आपको बताने वाले हैं दिल्ली की कुछ ऐसी मार्केट्स जहां से आप दिवाली के लिए परफेक्ट एथनिक वियर खरीदकर स्टाइल कर सकते हैं।
राजौरी गार्डन मार्केट (Rajouri Garden Market)
हाई-एंड्स ब्रांड्स के कपड़े पहनना पसंद करती हैं तो यह मार्केट आपके लिए बेस्ट रहेगी। हालांकि यह एक लक्ज़री मार्केट है। आपको यहां ड्रेस मटेरियल से लेकर टेलर तक में काफी ऑप्शन आसानी से मिल जाएंगे। बता दें कि आपको यहां बड़े-बड़े डिजाइनर के शो रूम भी देखने को मिलेंगे।
कैसे पहुंचे राजौरी गार्डन मार्केट? (How To Reach Rajouri Garden Market)
यहां का नजदीकी मेट्रो स्टेशन ब्लू लाइन पर स्थित है, जिसका नाम राजौरी गार्डन है। यह मार्केट मेट्रो स्टेशन से काफी पास है।
राजौरी गार्डन मार्केट का समय? (Rajouri Garden Market Timings)
यह मार्केट बुधवार के दिन बंद रहती है। वहीं इस मार्केट का समय सुबह 10 बजे से लेकर रात 9 बजे तक है।
इसे भी पढ़ें:Kanpur Shopping: फेस्टिव सीजन में सस्ती शॉपिंग करने के लिए कानपुर की इन मार्केट्स का लगाएं चक्कर, बचेंगे काफी पैसे
चांदनी चौक मार्केट (Chandni Chowk Market)
मुग़लों के जमाने में स्थापित की यह मार्केट पुरानी दिल्ली में मौजूद है। यहां आपको लहंगे से लेकर सूट, साड़ी, शरारा या फ्यूज़न वियर की सेंकडों तरीके के डिजाइनर कॉपी वैरायटी आसानी से मिल जाएगी। इस मार्केट में आने से पहले एक बार इन्टरनेट के जरिये अच्छी तरह से रिसर्च जरूर कर लें ताकि आप यहां के बारे में थोड़ी जानकारी पा सकें।चांदनी चौक मार्केट में कैसे पहुंचे? (How To Reach Chandni Chowk Market)
इस मार्केट में आपको सुबह से लेकर शाम तक भीड़ से भरी रहती है। तो यहां आने के लिए आप पब्लिक ट्रांसपोर्ट का सहारा लें। इसके आलावा येलो लाइन मेट्रो के जरिये यहां आ सकते हैं।
चांदनी चौक मार्केट में का समय क्या है? (Chandni Chowk Market Timings)
वहीं यह मार्केट रविवार के दिन बंद रहती है। इस मार्केट का समय सुबह 11 बजे से लेकर रात 8 बजे तक है।
लाजपत नगर मार्केट (Lajpat Nagar Market)
डिजाइनर ब्लाउज और ट्रेंडी कपड़ों की शॉपिंग करना चाहती हैं तो दिल्ली के साउथ में मौजूद इस मार्केट में आपको कपड़ों की काफी वैरायटी आसानी से मिल जाएगी। इस मार्केट में आपको सस्ते से सस्ता और महंगे से महंगे तक की रेंज में एथनिक वियर आसानी से मिल जाएंगे।
कैसे पहुंचे लाजपत नगर मार्केट? (How To Reach Lajpat Nagar Market)
यहां आने के लिए आप मेट्रो की सहायता ले सकते हैं। बता दें कि यहां का नजदीकी मेट्रो स्टेशन लाजपत नगर ही है।
लाजपत नगर मार्केट का समय (Lajpat Nagar Market Timings)
यह मार्केट वैसे तो सोमवार के दिन बंद होती है, लेकिन फिर भी कई दुकाने खुली रहती है। इस मार्केट का समय सुबह 10 बजे से शाम 9 बजे तक होता है।
अगर आपको एथनिक वियर खरीदने के लिए दिल्ली की ये मार्केट्स पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों