जानें आपके बालों के लिए कौन सा हेयर कलर है बेस्‍ट

बालों की सफेदी छुपाने के लिए कोई अच्छा सा हेयर कलर तलाश रही हैं, तो एक बार यह आर्टिकल जरूर पढ़ लें। 

hair colour for ladies tips

खूबसूरत दिखने में त्वचा के साथ-साथ बालों का भी बहुत योगदान होता है। मगर आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में जहां एक तरफ महिलाओं को अपने बालों की देखभाल करने की फुर्सत नहीं मिलती है, वहीं दूसरी तरफ बढ़ता प्रदूषण और खानपान की गलत आदतें भी बालों की सेहत पर भारी पड़ रही हैं।

नतीजा यह है कि महिलाओं के बाल समय से पहले ही सफेद होने लगे हैं। हालांकि, बाजार में आपको ढेरों ब्रांड्स में हेयर कलर्स मिल जाएंगे, जिन्हें यूज करने के बाद आपके बाल काले या आपने जो भी कलर चुना होगा, उस रंग में नजर आएंगे।

अधिक ब्रांड्स और वैरायटी होने की वजह से कई बार महिलाएं कंफ्यूज हो जाती हैं कि उन्हें कौन सा हेयर कलर खरीदना चाहिए। ऐसे में आज हम आपकी इसमें मदद करेंगे और आपको बताएंगे कि आपके बालों के लिए किस तरह का हेयर कलर बेस्ट रहेगा।

hair colour shopping guide

अमोनिया फ्री हेयर कलर

बाजार में आपको अमोनिया फ्री हेयर कलर बहुत सारे ब्रांड्स में मिल जाएंगे। मगर आप बेस्ट कलर खरीदना चाहती हैं तो लोरियल (L'Oreal) के प्रोफेशनल हेयर कलर खरीद सकती हैं। इस कलर को मात्र 20 मिनट बालों में लगाने के बाद ही आपको बेहतरीन परिणाम नजर आने लग जाएंगे।

यह शैंपू आधारित कलर होता है, तो आप इसे लगाने के 20 से 30 मिनट बाद जब बालों को वॉश करेंगी तो आपको शैंपू की आवश्यकता नहीं होगी। यह कलर लंबे समय तक आपके बालों पर टिका भी रहता है और इसे लगने के बाद बालों में एक अलग सी शाइन आती है।

इसे जरूर पढ़ें: घर बैठे इस तरह से करें बालों को ब्‍लीच, आसान स्‍टेप्‍स जानें

हर्बल हेयर कलर

बाजार में आपको हर्बल हेयर कलर और हेयर डाई में भी बहुत सारी वैरायटी मिल जाएगी। मगर अधिकतर हेयर डाई पाउडर के रूप में आती हैं, जिन्हें पानी के साथ पहले घोलना पड़ता है और फिर उसका इस्तेमाल किया जा पाता है। मगर आप बाजार में अब क्रीम बेस्‍ड हिना हेयर कलर भी देख सकती हैं। यह हेयर कलर क्रीम युक्त होता है और इसमें सभी प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल किया जाता है। आपको इसमें ब्राउन, कॉपर, बरगंडी, ब्लैक, ब्लॉन्ड आदि जैसे रंग आसानी से मिल जाएंगे अगर आप भी इस तरह का हेयर कलर तलाश रही हैं तो सूर्या ब्रासिल हिना क्रीम (Surya Brasil Henna Cream) एक अच्‍छा विकल्‍प हो सकता है

how to choose right hair colour

पॉकेट फ्रेंडली हेयर कलर

जितना बड़ा ब्रांड होगा, उतने ही ऊंचे दाम होंगे। ऐसे में अगर आप अच्छा और सस्ता हेयर कलर तलाश रही हैं, तो गार्नियर हेयर कलर और गोदरेज हेयर डाई अच्‍छा विकल्‍प हो सकते हैं। दोनों ही कलर लगभग 30 रुपये से 40 रुपये के बीच में आते हैं। यह पॉकेट फ्रेंडली होने के साथ ही बालों के लिए अच्छे और सेफ भी हैं। अब तो गोदरेज हेयर डाई में आपको एलोवेरा जेल भी मिक्‍स मिलेगा, जो आपके बालों में गजब की शाइनिंग ले आएगा।

कंडीशनर वाले हेयर कलर

बाजार में अब कंडीशनर युक्त हेयर कलर भी आ रहे हैं। इन्‍हें बालों में लगाना बेहद आसान होता है। यह बालों को महंगे सैलून जैसा कलर ट्रीटमेंट देते हैं। इसमें हेयर शाइनिंग टॉनिक होता है, जो बालों को कलर करने के बाद इतना रेशमी बना देता है कि आपके बाल बहुत ही सॉफ्ट और शाइनी नजर आने लग जाते हैं। यदि आप भी इस तरह का कलर खरीदना चाहती हैं, तो बी-ब्लंट हेयर कलर की सैलून सीक्रेट रेंज खरीद सकती हैं।

उम्‍मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP