घर बैठे इस तरह से करें बालों को ब्‍लीच, आसान स्‍टेप्‍स जानें

बालों को ब्लीच करने के लिए आपको पार्लर जाने की जरूरत नहीं है। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2022-09-08, 12:08 IST
steps to do bleach hair at home

ब्लीच बालों का ट्रेंड काफी पॉपुलर हो रहा है। इसके लिए ज्यादातर महिलाएं पार्लर जाकर हजारों रूपये खर्च करती हैं। आप चाहें तो घर बैठे कुछ ही स्टेप्स में आसानी से बालों को ब्लीच कर सकती हैं। बस इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।

इस तरह करें बालों को ब्लीच

how to do bleach hair

  • ब्लीच करते समय यह आपके कपड़ों पर भी गिर सकता है। इसलिए पुराने कपड़े पहनें और अपने हाथों को ग्लव्स या पन्नी से कवर कर लें।
  • अब अपने बालों को सेक्शन में डिवाइड करें। ऐसा करने से आप आसानी से पीछे के बालों पर भी ब्लीच लगा पाएंगी। क्राउन सेक्शन तक पहुंचना मुश्किल होता है, इसलिए इस एरिया पर आखिर में ही ब्लीच का इस्तेमाल करें।
  • अब ब्लीच पाउडर और डेवलपर को मिलाएं। इसके लिए 2 भाग डेवलपर और 1 भागर पाउडर का इस्तेमाल करें। इस बात का ध्यान रखें कि इसमें कोई लंप्स न हो। यह पेस्ट स्मूद होना चाहिए।
  • अब अपने बालों में ब्लीच लगाएं। सेक्शन के हिसाब से बालों को ब्लीच करें। जब बाल ब्लीच से कवर हो जाए, तब अपने सिर को शॉवर कैप या किसी पन्नी से ढक लें।
  • बालों में 30-45 मिनट तक ब्लीच लगा रहने दें। बालों को खोलकर जरूर देखें कि क्या आपके बालों में रंग चढ़ रहा है? अगर आपको अपने बाल ऑरेंज नजर आएं तो घबराएं नहीं। जिन महिलाओं के बाल काले होते हैं, उनके साथ यह अक्सर होता है।
  • करीब 45 मिनट बाद अपने बालों को अच्छी तरह से धो लें। आपको ऐसे शैंपू का इस्तेमाल करना चाहिए,जो आपके स्कैल्प का पीएच लेवल बैलेंस रखें। शैंपू करने के बाद प्रोटीन से भरपूर कंडीशनर का इस्तेमाल करें। अब अपने बालों को हवा में सूखा लें। (क्या होता है Hair Detox)

ब्लीचिंग के बाद बालों की केयर कैसे करें?

how to care bleached hair

  • बालों में ब्लीच करने के बाद कंडीशनर का उपयोग कम करें। इनमें केमिकल होता है, जो आपके बालों को खराब कर सकता है। कंडीशनर को स्कैल्प पर न लगाएं।
  • केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट हमारे बालों को नुकसान पहुंचाते हैं। खासतौर पर ब्लीचिंग के बाद यह बालों को पूरी तरह से डैमेज कर सकते हैं। इसलिए आपको नेचुरल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए।
  • हेयर स्टाइलिंग टूल्स में हीट होती है, जिससे आपके बाल डैमेज हो सकते हैं। बालों में ब्लीच करने के बाद कम से कम 2 हफ्ते तक किसी भी स्टाइलिंग प्रोडक्ट का उपयोग न करें।
  • बालों में तेल लगाने के फायदों के बारे में हम सभी जानते हैं। तेल लगाने से बालों को पोषण मिलता है। बाल टूटते नहीं है और हेल्दी रहते हैं।ब्लीचिंग के बाद आपके बालों को डीप नरिशमेंट की जरूरत होती है। इसलिए ऑयलिंग जरूर करें। हफ्ते में कम से कम एक बार बालों को तेल से मसाज दें। (झड़ते बालों के लिए क्या करें)

इन बातों का रखें ध्यान

hair care tips in hindi

  • अगर ब्लीच लगाने के बाद आपको अपने बालों के आसपास रेडनेस , खुजली या जलन महसूस हो तो बालों को धो लें।
  • ब्लीच लगाते वक्त ग्लव्स पहनना न भूलें। इससे आपके हाथ गंदे नहीं होंगे।
  • अगर आपके बाल लंबे और घने हैं तो घर पर ब्लीच न करें।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़ें रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP