herzindagi
hair spa at home

Hair Spa : बियर से करें अब घर पर हेयर स्पा,जानें एक्सपर्ट से

Hair Spa At Home : बालों की समय-समय पर देखभाल करना जरूरी होता है।
Editorial
Updated:- 2022-09-08, 12:49 IST

(How To Do Hair Spa At Home With Beer) लगभग सभी महिलाएं चाहती हैं कि उनके बाल हमेशा सॉफ्ट और सिल्की रहें।

जिसके लिए वे तरह-तरह के हेयर प्रोडक्ट्स को खरीद कर इस्तेमाल करती हैं। 

कई महिलाएं तो सैलून में जाकर तरह-तरह के हेयर ट्रीटमेंट भी करवाती हैं और ढेरों पैसों को बालों पर यूं ही उड़ा देती हैं।

लेकिन आपको बता दें कि बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाने के लिए उन्हें पोषण देना बेहद जरूरी होता है।

बालों को पोषण देने के लिए समय-समय पर हेयर स्पा करना जरूरी होता है।

ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू जी का कहना है कि घर पर हेयर स्पा करने के लिए चावल और बियर का इस्तेमाल करना चाहिए।

आइए जानते हैं कि कैसे करें बियर और चावल की मदद से हेयर स्पा और क्या है इसके फायदे।

कैसे करें इस्तेमाल (How To Use Beer And Rice Flour For Doing Hair Spa)

How To Use Beer And Rice Flour For Doing Hair Spa

  • घर पर हेयर स्पा करने के लिए आप सबसे पहले चावल के आटे को अच्छी तरह से उबाल लें।
  • चावल के आटे को ठंडा होने के दें।
  • इसके बाद चावल के आटे में आप बियर को मिलाएं।
  • इसके बाद आप इसमें 5 से 6 बूंदे नींबू के रस की मिलाएं।
  • इस घोल को अच्छी तरह से मिला लें और अपने बालों के ऊपर तथा स्कैल्प पर भी लगा लें।

इसे भी पढ़ें :  सिर की खुजली को कम करने के लिए टी-ट्री ऑयल का इस तरह करें इस्तेमाल

  • करीब एक घंटे तक इसे लगा रहने दें।
  • इसके बाद आप साफ पानी की मदद से अपने बालों को अच्छी तरह से धो लें।
  • हफ्ते में आप ऐसा कम से कम 2 बार तक कर सकती हैं।
  • इस तरह से हेयर स्पा करने से आपके बाल बेहद सॉफ्ट और शाइनी दिखाई देने लगेंगे।

 

बियर और चावल के फायदे (Benefits Of Using Beer And Rice Flour For Doing Hair Spa)

benefits Of Using Beer And Rice Flour For Doing Hair Spa

  • चावल के आटे में भरपूर मात्रा में अमीनो एसिड पाया जाता है, जो बालों की ग्रोथ में बेहद मददगार साबित होता है।
  • इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स बालों की सफाई करने में मदद करता है।
  • बियर बालों में पोषण देने के लिए बेहद फायदेमंद साबित होता है।

इसे भी पढ़ें :  Arm Tanning : तेज धूप के कारण हाथ हो गए हैं काले तो ट्राई करें ये घरेलू नुस्खा

  • बियर में मौजूद विटामिन-बी बालों को चमकदार बनाने में मदद करता है।
  • साथ ही बालों को अंदर से मजबूत बनाने में मदद करता है।
  • नींबू में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स बालों को किसी भी तरह के इन्फेक्शन होने से बचाता है।
  • साथ ही नींबू में क्लीनिंग प्रॉपर्टी पाई जाती है, जो बालों में मौजूद रूसी को खत्म करने में बेहद मददगार साबित होती है।

 

कोशिश करें कि आप एक्सपर्ट द्वारा बताई गई इन टिप्स को फॉलो करें और अपने घर पर ही करें हेयर स्पा।

इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई ये बातें पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करें।

ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए फॉलो करें हरजिंदगी को।  

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।