Weekend Bazaar: गाजियाबाद के लाजपत नगर में लगता है शनिवार बाजार, मिलते हैं ये सस्ते सामान

त्योहारों का सीजन शुरू होते ही सबसे ज्यादा भीड़ बाजारों में देखने को मिलती है। यहां पर हर कोई अपने हिसाब की चीजों को लेने जाता है, ताकि कम पैसों में ज्यादा चीजें खरीद सके। इस बार आप गाजियाबाद में लगने वाले शनिवार बाजार को एक्सप्लोर करें। यहां हर चीज कम दाम में मिल जाती है।
image

खरीदारी करना हम सभी को पसंद होता है। इसी वजह से हम अक्सर बाजार जाकर सामान खरीदते हैं। त्योहारों के सीजन में भी इसी वजह से हर जगह के बाजारों में भीड़ दिखाई देती है। लोकल मार्केट हो या वीकेंड बाजार लोग शॉपिंग करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। ऐसा ही शनिवार बाजार गाजियाबाद के लाजपत नगर में लगता है। यहां पर आपको जरूरत के सारे सामान मिल जाएंगे। खासकर कपड़े और फुटवियर। ये सभी चीजें कम दाम में और लेटेस्ट डिजाइन में मिल जाएगी। जिसे आप किसी भी फेस्टिवल पर स्टाइल कर सकती हैं। चलिए आपको बताते हैं इस मार्केट से कैसे करें शॉपिंग।

कपड़ों की करें खरीदारी

Clothes

आप अपने लिए अगर कपड़ों की खरीदारी करने के बारे में सोच रहे हैं, तो इसके लिए आप शनिवार बाजार को एक्सपलोर कर सकती हैं। यहां पर आपको रेडीमेड कपड़ों से लेकर फैब्रिक भी मिल जाएगा। जिसे खरीदकर आप अपने टेलर से आउटफिट को डिजाइन करा सकती हैं। साथ ही, आप यहां से बच्चों के भी अच्छे-अच्छे कपड़ों को भी खरीद सकती हैं। इस मार्केट में कपड़े दुकानों पर मिलते हैं। पटरी पर कोई भी सामान नहीं मिलता है। इसलिए आपको क्वालीटी पर भी मिल जाएगी। कपड़ों के पैसे की बात करें तो 100 रुपये से लेकर 2,000 तक के कपड़े मिल जाएंगे।

ज्वेलरी और फुटवियर की करें शॉपिंग

Jewellery shopping (2)

आप आउटफिट के साथ अगर ज्वेलरी और फुटवियर की शॉपिंग करना चाहते हैं, तो इसके लिए भी आप लाजपत नगर में लगने वाले शनिवार बाजार को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां पर हर डिजाइन के फुटवियर और ज्वेलरी मिल जाएगी। जिसे आप इन आउटफिट के साथ मैच करके वियर कर पाएगे। आप चाहें तो गिफ्ट करने के लिए भी आप ज्वेलरी को खरीद सकते हैं। ज्वेलरी और फुटवियर यहां पर आपको 100 से 1,000 रुपये में मिल जाएगी।

इसे भी पढ़ें: नोएडा के इस बाजार से करें कपड़ों और फुटवियर की शॉपिंग, जानें कैसे पहुंचे

इस तरह पहुंचे लाजपत नगर मार्केट

shopping ideas

गाजियाबाद के लाजपत नगर मार्केट में पहुंचने के लिए आप मोहन नगर मेट्रो स्टेशन पहुंचे। वहां से 10 रुपये में रिक्शा करें और मार्केट के बाहर उतार देगा। वहां पर आपको शनि भगवान का मंदिर मिलेगा। बस वहीं से ये बाजार लगना शुरू हो जाता है। ये मार्केट शाम को 5 बजे लगती है और रात को 11 बजे तक लगी रहती है।

इसे भी पढ़ें: गुरुग्राम की इन जगहों से करें फुटवियर की शॉपिंग

मार्केट में आपको कपड़े, ज्वेलरी, फुटवियर के साथ-साथ घर को सजाने के सामान भी मिल जाएंगे। जिसे खरीदकर इस बार त्योहार पर आप अपने घर की रौनक बढ़ सकती हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP