Best Saree Market: मध्यप्रदेश में साड़ियों के लिए फेमस है ये बाजार, एक बार खरीदारी करने के बाद बार-बार मार्केट जाने का करेगा मन

Best Saree Market: अगर आपको भी साड़ी पहनने का बहुत शौक हैं, तो अब आप मध्यप्रदेश के इस फेमस साड़ी बाजार का दीदार कर सकती हैं। यहां आपको माहेश्वरी से लेकर मध्यप्रदेश की फेमस चंदेरी सिल्क साड़ियां सब देखने को मिलेगी। आप इस बाजार से शादी के लिए भी साड़ी खरीद सकती हैं।  
image

भारत देश में महिलाओं के पहनावे की बात करें, तो अधिकतर महिलाएं साड़ी पहनना ज्यादा पसंद करती हैं। बात चाहे किसी इवेंट में साड़ी पहनने की हो या किसी पूजा पाठ के दौरान पहनने की हो। ऐसे में खूबसूरत और डिजाइनर साड़ी के लिए महिलाएं दूर-दूर तक साड़ी खरीदने के लिए जाने को तैयार हो जाती हैं। ऐसे में अगर आपको भी यूनिक साड़ी डिजाइन और अलग-अलग वैरायटी की साड़ी देखनी हैं, तो ये खबर आपके लिए हैं।

मध्यप्रदेशका सबसे प्रसिद्ध साड़ी बाजार

2 (96)

आज हम आपको मध्यप्रदेश के एक ऐसे मार्किट के बारे में बताएंगे, जो साड़ियों के लिए काफी फेमस माना जाता है। मध्यप्रदेश एक ऐसा राज्य है, जहां आपको साड़ी की कई वैराइटी मिल जाएगी। अगर आप भी कहीं बाहर रहती हैं और मध्यप्रदेश घुमने जाने का प्लान कर रहीं हैं, तो आप मध्यप्रदेश के इस फेमस मार्केट का जरूर दिदार करें।

इंदौर का शीतलामाता बाजार

हम बात कर रहे हैं, मध्यप्रदेश राज्य के इंदौर जिले की जहां पर आपको शीतलामाता बाजार देखने को मिलेगा। इंदौर का ये शीतलामाता बाजार पुरे मध्यप्रदेश में साड़ी के लिए सबसे प्रसिद्ध बाजारों में से एक है। यहां साड़ियों की खरीदारी के लिए महिलाएं दूर-दूर से आती हैं। ऐसे में अगर आप भी उज्जैन या ओंकारेश्वर जाने वाली हैं, तो आप इंदौर भी जा सकती हैं। इंदौर में आप इस बाजार का दीदार कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें:Weekly Bazar: नोएडा के इस सेक्टर में लगता है सोमवार बाजार, मिलते हैं सस्ते कपड़ें और ज्वेलरी

माहेश्वरी से लेकर चंदेरी सिल्क साड़ियां

1 (96)

इंदौर में मौजूद ये बाजार अलग-अलग वेराइटी की साड़ियों के लिए काफी फेमस माना गया है। यहां आपको माहेश्वरी से लेकर मध्यप्रदेश की फेमस चंदेरी सिल्क साड़ियां भी देखने को मिल जाएगी। आप इस बाजार में अपने हिसाब से डिजाइन और अपने बजट के हिसाब से साड़ी खरीद सकती हैं। यहीं नहीं इस बाजार में आपको डेली यूज से लेकर शादी ब्याह और घर के फंक्शन में पहनने के लिए एक से एक साड़ी डिजाइन मिल जाएगी। ऐसे में आप शादी के लिए भी इस बाजार से खरीददारी कर सकती हैं।

यह भी जानें

इंदौर में मौजूद सीतलामाता बाजार शहर के मध्य में स्थित है। आप इस बाजार में जाने के लिए रेलवे स्टेशन या बस स्टैंड से ऑटो कर सकती हैं। यही नहीं इस शहर में मौजूद सिटी बस की मदद से भी आप बाजार तक जा सकती हैं। यह बाजार सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खुला रहता है। आपको सीतलामाता बाजार के पास और भी कई सारे बाजार देखने को मिल जाएंगे।

यह भी पढ़ें:उज्जैन जाने का है प्लान तो वहां के इस लोकल बाजार का जरूर करें दीदार, वरना बाद में हो सकता है पछतावा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • मध्य प्रदेश की प्रसिद्ध साड़ी कौन सी है?

    मध्य प्रदेश की सबसे प्रसिद्ध साड़ी चंदेरी साड़ी हैं।