herzindagi
image

Weekly Bazar: नोएडा के इस सेक्टर में लगता है सोमवार बाजार, मिलते हैं सस्ते कपड़ें और ज्वेलरी

अगर आपको भी कही ज्यादा दूर के बाजार से सामान लेने नहीं जाना है, तो ऐसे में आप अपने घर के आसपास लगने वाले सोमवार बाजार को एक्सपलोर कर सकते हैं। यहां पर आपको सारा सामान मिल जाएगा।
Editorial
Updated:- 2025-03-09, 09:00 IST

शॉपिंग करने का शौक हमें हमेशा होता है। इसी वजह से हम अक्सर बाजार घूमने निकल जाते हैं। वहां से अपनी जरुरत का सामान लेकर आते हैं, ताकि अपने लुक को अच्छे से तैयार कर सके। लेकिन इसके लिए हमें कई बार दूर के बाजार को एक्सपलोर करना पड़ता है। ऐसा इसलिए क्योंकि वहां पर सामान अच्छा मिलता है। लेकिन आप चाहें तो अपने पास के एरिया में लगने वाले वीकली बाजार को भी एक्सपलोर कर सकते हैं। इस बाजार में आपको जरुरत का सारा सामान मिल जाता है। चलिए आपको भी बताते हैं बाजार में कैसे करें शॉपिंग।

सोमवार बाजार से करें शॉपिंग

Somwar bazar

आप अगर दूर लगने वाले बाजारों में नहीं जा पा रहे हैं, तो ऐसे में आप नोएडा के सेक्टर 12/22 में लगने वाले सोमवार बाजार से जाकर शॉपिंग कर सकते हैं। इस बाजार में आपको सारा सामान मिल जाएगा। यहां से आप पार्टी से लेकर घर में पहनने वाले कपड़ों की शॉपिंग कर सकते हैं। साथ ही, यहां से अच्छे कपड़े किसी को गिफ्ट भी कर सकते हैं। इससे आपको दूर बाजार जानें की जरूरत नहीं पड़ेगी। साथ ही, आपके किराए के पैसे भी बच जाएंगे। साथ ही, आपको ज्यादा दूर ट्रेवल करने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

सोमवार बाजार से करें ज्वेलरी की शॉपिंग

आप इस बाजार से ज्वेलरी की भी शॉपिंग कर सकते हैं। यहां पर आपको हर एक तरह की ज्वेलरी मिल जाएगी। आप चाहें तो शादी में पहनने वाली ज्वेलरी से लेकर पार्टी में पहनने वाली ज्वेलरी को भी खरीदकर पहन सकती हैं। इससे आपको ज्यादा महंगी ज्वेलरी खरीदकर पहनने की जरुरत नहीं पड़ेगी। साथ ही, आप सही सामान खरीद पाएंगी।

इसे भी पढ़ें: Friday Market: गाजियाबाद की इन जगहों पर लगता है सस्ता और अच्छा शुक्रवार बाजार, जानें क्या खरीदें

इस तरह पहुंचे सोमवार बाजार

Jewellery shopping ideas

आप सोमवार बाजार जा रहे हैं, तो इसके लिए आपको चौड़ा मोड़ पहुंचना पड़ेगा। इसके लिए आप ई-रिक्शा, ऑटो या पास रहते हैं तो पैदल भी जा सकते हैं। वहीं से बाजार शुरु हो जाता है। इसके बाद आप पैदल ही पूरा बाजार घूमे और अपने लिए जरूरी सामान को खरीदें। यहां पर आपको 10 रुपये से लेकर 500 रुपये में सभी सामान मिल जाएगा। बाजार शाम को 5 बजे लगता है और रात को 11 बजे बंद होता है।

इसे भी पढ़ें: Chappal Bazaar: कानपुर का रामनारायण बाजार है खास, ऑर्डर पर सस्‍ते में बन जाते हैं चमड़े के जूते-चप्‍पल

इस बार दिल्ली,नोएडा या गाजियाबाद की बड़ी मार्केट नहीं बल्कि वीकली बाजार को एक्सपलोर करें। यहां पर आपको सारे जरुरी सामान मिल जाएंगे। साथ ही, आपका बाजार जानें का किराया भी बच जाएगा।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Freepik

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।