इंदौर न सिर्फ खानपान या घूमने के लिए मशहूर है, बल्कि यहां कपड़ों से लेकर एक्सेसरीज तक हर चीज के लिए एक से एक बाजार भी हैं, जहां से आप कम कीमत में सामान खरीद सकती हैं। वहीं अगर बात करें सस्ते बैंगल्स के लिए बाजार की, तो इंदौर में एक बाजार ऐसा है, जहां से आप कम कीमत में एक से एक चूड़े खरीद सकती हैं। थोक में चूड़ियां खरीदने के लिए लोग दूर-दूर से अलग अलग शहर और आस पास के गांव से यहां खरीदारी के लिए आते हैं।
सस्ते बैंगल्स के लिए फेमस बाजार
अगर आप भी इंदौर में थोक में चूड़ियां खरीदना चाहती हैं, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं, ये खबर आपके लिए बेस्ट हो सकती हैं। आज हम आपको एक ऐसे मार्केट के बारे में बताएंगे, जहां से आप हर तरह के चूड़े कम कीमत में खरीद सकती हैं। हम बात कर रहे हैं, इंदौर के आड़ा बाज़ार और रानीपुरा बाजार की, जो पुरे इंदौर में चूड़े की खरीदारी को लेकर फेमस है।
आड़ा और रानीपुरा बाजार
राजवाड़ा के पास मौजूद इंदौर का फेमस आड़ा और रानीपुरा बाजार एक ऐसी जगह है, जहां आपको एक नहीं बल्कि कई सारी चूड़ियों की दुकान देखने को मिलेगी। यह इलाका चूड़ियों के थोक व्यापार के लिए भी बहुत ज्यादा फेमस है। यहां आस-पास के कई गांव और शहर से लोग थोक में चूड़ियां खरीदने के लिए आते हैं। बता दें, कि आपको इस बाजार में 15 रुपए से चूड़ियां मिलना शुरू हो जाएगी। अगर आप थोक में चूड़ियां खरीद रही हैं, तो बार्गेनिंग भी कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें:दिल्ली के इन 3 बाजार से खरीदें सस्ते और टिकाऊ Trolley Bags, जानें कहां मिलेगा बेस्ट कलेक्शन
चूड़ियों के लिए थोक बाजार
इस बाजार से आप कई अलग-अलग तरह और वेराइटी की चूड़ियां खरीद सकती हैं। यहां आपको कांच की चूड़ियां से लेकर लाख की चूड़ियां तक कम कीमत में मिल जाएगी। आप चाहें तो थोक में इस बाजार से छोटी बच्चियों की चूड़ी से लेकर बड़ी औरतों की चूड़ियां भी खरीद सकती हैं। इस बाजार में आपको एक से एक डिजाइन वाली चूड़ियां वो भी अच्छी क्वालिटी की मिल सकती हैं।
आड़ा और रानीपुरा बाजार तक कैसे पहुंचे
इस बाजार तक पहुंचने के लिए आप ऑटो बुक कर सीधा आड़ा बाजार और रानीपुरा बाजार पहुंच सकती हैं। इसके अलावा आप राजवाड़ा तक भी वैन या शेयरिंग ऑटो से जा सकती हैं, फिर वहां से पैदल इस बाजार तक पहुंच सकती हैं। आप चाहें तो इंदौर में सिटी बस की मदद से भी इस बाजार तक जा सकती हैं। राजवाड़ा से यह बाजार वाकिंग डिस्टेंस पर है।
यह भी पढ़ें:सस्ते में खरीदें चिकनकारी कुर्ती की एक से एक डिजाइन, दिल्ली के ये 5 market है बेहद फेमस
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit - freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों