अधिकतर महिलाओं को घूमने का बहुत शौक होता है। ऐसे में अगर आप अपने दोस्तों या परिवार वालों के साथ घूमने का प्लान बनाती रहती हैं, तो ये खबर आपके लिए बेस्ट हो सकती हैं। अगर आप भी ट्रिप पर जाते वक्त कपडे और सामान रखने के लिए ट्राली बैग लेना ही पसंद करती हैं, तो आज हम आपको दिल्ली के कुछ ऐसे बाजार के बारे में बताएंगे, जहां से आप कम कीमत में लेटेस्ट ट्राली बैग्स खरीद सकती हैं।
दिल्ली में ऐसे कई बाजार है, जहां आपको कई तरह के ट्राली बैग मिल सकते हैं। लेकिन आज हम आपको ऐसे 3 बाजार के बारे में बताएंगे, जो दिल्ली में मौजूद है और जहां से आप कम कीमत में एक से एक ट्राली बैग खरीद सकती हैं। आप ट्राली बैग कम कीमत में खरीदने के लिए सदर बाजार जा सकती हैं। इस बाजार में आपको हर साइज के अलग अलग तरह के ट्राली वाले बैग मिल जाएंगे, जिनकी कीमत भी बेहद कम है। सदर बाज़ार तक पहुंचने के लिए आप पुरानी दिल्ली, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन या आरके आश्रम मार्ग मेट्रो स्टेशन से ऑटो कर इस बाजार तक जा सकती हैं।
इसके अलावा अगर आप सस्ते ट्राली बैग थोक में खरीदना चाहती हैं, तो अब आप पहाड़गंज मार्केट भी एक्सप्लोर कर सकती हैं। इस बाजार में आपको एक से एक ट्राली बैग मिल जाएंगे वो भी बेहद कम कीमत पर। आप इस बाजार से न सिर्फ ट्राली बैग बल्कि ट्रेवल से जुड़ी और भी चीजें खरीद सकती हैं। यह मार्केट नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर है। यहां पहुंचने के लिए आप रामकृष्ण आश्रम मार्ग मेट्रो स्टेशन से ऑटो कर जा सकती हैं। यहां आपको लोकल ब्रांड्स से लेकर कई इम्पोर्टेड वैरायटी तक मिल सकती हैं।
यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh Famous Market: महिलाओं के लिए जन्नत है उत्तर प्रदेश का ये मार्केट, शॉपिंग के लिए है फेमस
दिल्ली का जाना माना बाजार चांदनी चौक हर चीज के लिए काफी फेमस है। यहां से आप न सिर्फ कपडे बल्कि सस्ते ट्राली बैग भी खरीद सकती हैं। यहाँ आपको बैग की कई वेराइटी देखने को मिल जाएगी वो भी कम कीमत में। आप इस बाजार से स्कूल बैग्स से लेकर हैंडबैग और कई तरह के लगेज आइटम्स भी खरीद सकती हैं। लोकल ब्रांड्स से लेकर कुछ इम्पोर्टेड वैरायटी तक हर तरह के ट्राली बैग के लिए चांदनी चौक बेस्ट जगह है। यहां पहुंचने के लिए आप लाल किला मेट्रो स्टेशन या चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन से जा सकती हैं। इन 3 बाजारों से आप बजट-फ्रेंडली ट्रॉली बैग खरीद सकती हैं।
यह भी पढ़ें: सस्ते में खरीदना चाहती हैं रेडीमेड ब्लाउज? दिल्ली की ये 3 मार्केट्स हैं होलसेल शॉपिंग के लिए बेस्ट
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit - freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।