Noida best markets for shopping: लड़कियों को हर दिन खुद को खूबसूरत बनाना काफी अच्छा लगता है। ऐसे में वो हर दिन अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं। जिसके चलते आपको हर लड़की के वार्डरोब में ढेरों कपड़े देखने को मिल जाएंगे। इसके बावजूद लड़कियों को शिकायत रहती है कि उनके पास पहनने के लिए कपड़े नहीं हैं। हर लड़की को कपड़े पहनने से लेकर खरीदने का भी बहुत शौक होता है। इसी के चलते हर लड़की सस्ते और खूबसूरत कपड़ों की खोज में रहती हैं। वहीं अगर आप दिल्ली-एनसीआर के किसी भी शहर में रहती हैं, तो फिर आपको बहुत से लोकल और वीकली मार्केट के बारे में पता होगा। इन जगहों पर आपको सस्ते और शानदार कपड़े बेहद कम दाम पर मिल जाते हैं।
यदि आप वर्किंग वुमेन हैं और गर्मियों में ऑफिस के लिए सस्ती और सुंदर कॉटन कुर्तियां खोज रही हैं, तो आज हम आपको क्लीन सिटी नोएडा के दो ऐसे मार्केट के नाम बताने जा रहे हैं। जहां आपको महज 200 से 300 रुपये में खूबसूरत कुर्तियां मिल जाएंगी। इनको पहनने के बाद कोई भी इस बात का अंदाजा नहीं लगा पाएगा की आपने इनको इतने कम दाम में खरीदा है। आइए देखें इन मार्केट्स की लिस्ट।
नोएडा का ब्रह्मपुत्र मार्केट काफी पॉश इलाका है। यहां आपको कपड़ों के साथ खाने-पीने की भी चीजें मिल जाएंगी। यह मार्केट नोएडा के सेक्टर-29 में स्थित है। यहां आपको स्ट्रीट स्टाल्स देखने को मिल जाएंगी। जहां से आप मात्र 200 से लेकर 300 रुपये तक की खूबसूरत कुर्तियां ले सकती हैं। यह सभी रेयॉन कुर्तियां और कॉटन फैब्रिक कुर्तियां की हैं। इसके साथ ही आपको इसमें तरह-तरह के डिजाइन भी मिल जाएंगी। जिनको आप अपनी चॉइस के हिसाब से ले सकती हैं।
ये भी पढ़ें: Famous Cloth Market: कम कीमत में खरीदें एक से एक आउटफिट, मध्यप्रदेश का ये बाजार है फेमस
अगर आपको ऑफिस के लिए कॉटन की शानदार कुर्तियां चाहिए तो फिर चले आइए नोएडा के सेक्टर-27 में स्थित इंद्रा मार्केट। यह मार्केट काफी बड़ा है और इसमें आपको जरूरत का हर सामान मिल जाएगा। इस बाजार में आपको बहुत खूबसूरत कुर्तियां मिल जाएंगी। इस मार्केट में एंटर करते ही आपको दुकानों के बाहर कुर्तियां मिल जाएंगी। जिनको आप मात्र 300 रुपये में कोई भी ले सकती हैं। इसके अलावा इस मार्केट में आपको फल-सब्जी और जरूरत का सभी सामान मिल जाएगा। इंद्रा मार्केट नोएडा के सेक्टर-18 मेट्रो से बेहद नजदीक है।
ये भी पढ़ें: Footwear Market In Delhi: दिल्ली में इन जगहों पर लगती है सस्ती और अच्छी फुटवियर मार्केट, जानें कैसे पहुंचे
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik/meta ai
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।