भारत की राजधानी दिल्ली, न सिर्फ ऐतिहासिक स्मारकों और स्वादिष्ट भोजन के लिए मशहूर है, बल्कि यहां खरीदारी के लिए भी एक से बढ़कर एक फेमस मार्केट हैं, जहां से आप कपड़े से लेकर ज्वेलरी तक की शॉपिंग सस्ते दामों में कर सकती हैं। आज हम यहां सोने, चांदी या हीरे की ज्वेलरी की बात नहीं कर रहे हैं। दरअसल, दिल्ली में आर्टिफिशियल ज्वेलरी के लिए कई होलसेल मार्केट हैं, जहां से आपको किफायती दामों में वेस्टर्न-ट्रेडिशनल हर स्टाइल की ज्वेलरी मिल जाएगी। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं ज्वेलरी के लिए सबसे सस्ता बाजार कौन सा है। साथ ही, इसके लोकेशन के बारे में भी बताएंगे।
दिल्ली के पास सबसे बड़ा थोक बाजार कौन सा है?
कीसी भी आउटफिट के लिए अक्सर महिलाएं ज्वेलरी जरूर कैरी करती हैं। कई बार ज्वेलरी के दाम इतने ज्यादा होते हैं कि इसका कलेक्शन रखना पॉसीबल नहीं हो पाता है। पर, दिल्ली की एक ऐसी ज्वेलरी मार्केट है, जहां से आप सस्ते दामों में आर्टिफिशियल ज्वेलरी खरीद सकती हैं। ये कोई और नहीं, बल्कि सदर बाजार है। यहां आपको सिल्वर ऑक्सिडाइज से लेकर ट्रेडिशनल वियर तक कई सारे शॉप मिल जाएंगे। सिर्फ दुकान नहीं बाहर कई सारे स्टॉल भी लगे होते हैं, जहां से आप काफी कुछ खरीद सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-ज्वेलरी खरीदने के लिए इन मार्केट्स को करें एक्सप्लोर
सदर बाजार में क्या-क्या मिलता है?
देश की राजधानी में ज्वेलरी के लिए सबसे फेमस और सस्ती मार्केट में शुमार सदर बाजार महिलाओं की शॉपिंग के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। यहां आपको हर तरह की ज्वेलरी जैसे- इयरिंग, नेकलेस, एंकलेट, रिंग्स, क्लचर, चूड़ियां काफी कीफायती दामों में मिलते हैं। ऑक्सीडाइज ज्वेलरी से लेकर ट्रेडिशनल ज्वेलरी तक सब कुछ यहां आपको मिल जाएंगे। खास बात यह है कि यहां 20-30 रुपये से लेकर 100 रुपये तक में आपको अच्छे-अच्छे कलेक्शन मिल जाएंगे। अच्छी बात यह है कि यहां मिलने वाली ज्वेलरी काफी अच्छी क्वालिटी की होती है। सदर बाजार में जरूरी नहीं कि ज्वेलरी आपको फिक्स रेट में ही मिले। आप बारगेनिंग भी कर सकती हैं। यानी आप यहां आसानी से दाम को कम करवा सकते हैं। हालांकि, यहां आपको ज्वेलरी के अलावा भी घर में इस्तेमाल के कई आइटम्स मिल जाएंगे। लेकिन ज्वेलरी के लिए सदर बाजार काफी ज्यादा मशहूर है।
इसे भी पढ़ें-आर्टिफिशियल ज्वेलरी के लिए बेस्ट हैं गाजियाबाद के ये बाजार
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों