आजकल महिलाएं सबसे खूबसूरत और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं। जिसकी वजह से वह ट्रेन्ड के साथ अपने स्टाइल में बदलाव करती रहती हैं। अपने लुक को और निखारने के लिए महिलाएं तरह-तरह की ज्वेलरी कैरी करती है। ऐसे ही आजकल महिलाओं में ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी का क्रेज काफी बढ़ रहा है। महिलाएं इसे हर तरह के फैमिली फंक्शन या फिर ऑफिस वियर के साथ आसानी से कैरी कर लेती हैं, लेकिन अगर इन ज्वेलरी में निशान या फिर दाग धब्बे पड़ जाए तो यह देखने में बहुत खराब लगती है। ऐसे में आप कुछ टिप्स अपनाकर इसे एकदम नई जैसी रख सकती हैं, तो आइए जानें ये टिप्स
बेकिंग सोडा से करें साफ![baking soda se saaf krein]()
अगर आपको ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी पहनने का शौक है, तो इसको साफ करना बहुत जरूरी होता है। आप इसके लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके आपको एक कटोरी में थोड़ा गरम पानी लेकर अब इसमें 1 बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा को डालकर अच्छी तरह से मिलांए। अब इसमें ज्वेलरी को 5 मिनट के डाल दें। फिर रगड़कर साफ कर लें।
परफ्यूम या डियोड्रेंट से करें बचाव
अगर आप ऑक्सिडाइज्ड ज्वैलरी पहन रहीं हैं तो आपको इस बात का जरूर ध्यान रखना चाहिए कि इसमें परफ्यूम या डियोड्रेंट न लगे। इस वजह से ज्वेलरी खराब हो सकती है, क्योंकि यह ज्वेलरी में नमी कर देते हैं। जिसके कारण कभी-कभी ज्वेलरी खराब भी हो जाती है। ऐसे में आप कोशिश करें की जब परफ्यूम या डियोड्रेंट डाल ले उसके 2 मिनट बाद ज्वेलरी पहनें इससे ये ज्वेलरी पर लगेगा नही।
इसे भी पढ़ें: Gemstone Jewellery कभी नहीं होगी खराब, बस कुछ इस तरह करें इसकी केयर
मुलायम कपड़े से साफ करके रखें
जब भी आप ज्वेलरी को कैरी करें तो इस बात का ध्यान रखें कि आप इसे किसी मुलायम कपड़े से साफ करके रखें । इससे आपकी ज्वेलरी गन्दी भी नहीं रहेगी और लंबे समय तक भी चलेगी।
इसे भी पढ़ें: आर्टिफिशियल ज्वेलरी पहनने की हैं शौकीन तो दिल्ली की ये मार्केट हैं बेस्ट ऑप्शन
नमी से रखें दूर
आपको बता दें किसी भी ज्वेलरी को हमेशा नमी से बचा कर रखना चाहिए, इससे आपकी ज्वेलरी लंबे समय तक खराब नहीं होगी। आप इसके लिए जिप लॉक प्लास्टिक बैग का भी यूज कर सकती हैं। बस आप ध्यान रखें कि आपके पाउच में किसी भी तरह का छेद न हो कभी-कभी हवा लगने से भी ज्वेलरी खराब हो जाती है।
Recommended Video
अन्य टिप्स
- आप बेकिंग सोडा की जगह टूथपेस्ट का भी प्रयोग कर सकती हैं।
- अगर आपके ज्वेलरी में परफ्यूम या डियोड्रेंट लग जाए, तो आप इसे तुरंत कपड़े से साफ कर दें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों