herzindagi
image

Oxidised Ring Designs: हाथों को दें स्टाइलिश टच, वियर करें ऑक्सीडाइज्ड रिंग के ये ट्रेंडी डिजाइन

हाथों को सजाने की बात आती है, तो हम अक्सर अलग-अलग तरह की डिजाइन वाली रिंग को खरीदते हैं, ताकि इसे वियर करके हाथों की सुंदरता को बढ़ा सके। आप भी अपने लिए ऑक्सीडाइज्ड रिंग को खरीदकर स्टाइल कर सकती हैं। इसके डिजाइन आइडिया आर्टिकल से लें।
Editorial
Updated:- 2025-12-19, 23:19 IST

सुंदर हाथों के लिए जरूरी है कि आप ज्वेलरी को सही चूज करें। इस बार आप अपने हाथों की रौनक को बढ़ाने के लिए ऑक्सीडाइज्ड रिंग को खरीदकर इसे स्टाइल करें। इस तरह की रिंग पहनने के बाद आपके हाथ अच्छे नजर आएंगे। बस आपको अपनी उंगली की साइज का खास ध्यान रखकर इसे खरीदना होगा, ताकि आपके हाथ अच्छे नजर आए। आइए रिंग के डिजाइन आइडिया आपको बताते हैं।

घुंघरू डिजाइन ऑक्सीडाइज्ड रिंग

आप हाथों में पहनने के लिए तस्वीर में नजर आने वाली रिंग को वियर कर सकती हैं। इस तरह की रिंग पहनने के बाद अच्छी लगती है। साथ ही 2 अलग-अलग उंगलियों पर पहनी जाती है। साथ में इसके चेन डिजाइन होता है। ऐसे रिंग पहनने के बाद और भी ज्यादा अच्छी लगती है। आप इस तरह की रिंग को ट्राई कर सकती हैं।

Feather ring

ऑक्सीडाइज्ड स्टोन वर्क रिंग डिजाइन

हाथों की सुंदरता को बढ़ाने के लिए आप ऑक्सीडाइज्ड स्टोन रिंग को वियर कर सकती हैं। इस तरह की रिंग पहनने के बाद अच्छी लगेगी। साथ ही आपकी उंगलियों की खूबसूरती को बढ़ाएगी। इस तरह की रिंग आपको बड़े डिजाइन में मिलेगी। इसके साथ आपको किसी और रिंग को पहनने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Oxidised ring

हाथों में पहनने के लिए ऑक्सीडाइज्ड रिंग का ट्रेंडी डिजाइन

हाथों में पहनने के लिए आप इस तस्वीर में नजर आने वाली ऑक्सीडाइज्ड रिंग को वियर कर सकती हैं। इसमें मुसाफिर लिखा हुआ है। ऐसे ही अलग-अलग शब्दों में लिखे नाम वाली रिंग को आप बाजार से जाकर खरीद सकती हैं, और इसे वियर कर सकती हैं। इस तरह के डिजाइन वाली रिंग काफी यूनिक लगती है। साथ ही इसे पहनने के बाद लुक भी अच्छा नजर आता है।

6 (19)

कमल के फूल डिजाइन वाली रिंग

आप हाथों की रौनक को बढ़ाने के लिए कमल के फूल डिजाइन वाली रिंग को वियर कर सकती हैं। इस तरह की रिंग पहनने के बाद अछ्छी लगेगी। इस तरह की रिंग में आपको छोटे और बड़े हर तरह के फूल का डिजाइन मिल जाएगा। ऐसे में आपको इस रिंग को पहनने के बाद किसी और रिंग को पहनने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस तरह की रिंग आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएगी।

5 (53)

कछुए के डिजाइन वाली ऑक्सीडाइज्ड रिंग

आप सुंदर नजर आएंगी। जब कछुए के डिजाइन वाली ऑक्सीडाइज्ड रिंग को वियर करेंगी। इस तरह की रिंग पहनने के बाद अच्छी लगेगी। साथ ही इससे आपके हाथ अच्छे नजर आएंगे। इसमें छोटे कछुए का डिजाइन क्रिएट हुआ मिलेगा। इसमें बीच में स्टोन डिजाइन मिलेगा। इससे उंगलियां अच्छी लगेगी। मार्केट में आपको इस तरह की रिंग आसानी से मिल जाएगी।

1 - 2025-12-15T171313.960

ऊं स्वास्तिक डिजाइन वाली ऑक्सीडाइज्ड रिंग

आप हाथों में पहनने के लिए ऊं स्वास्तिक डिजाइन वाली ऑक्सीडाइज्ड रिंग को वियर कर सकती हैं। इस तरह की रिंग पहनने के बाद अच्छी लगेगी। साथ ही इस तरह के रिंग डिजाइन यूनिक नजर आएंगे। इसे आप एथनिक आउटफिट के साथ वियर करके उंगलियों की खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं।

2 - 2025-12-15T171315.834

इसे भी पढ़ें: Office Wear Earrings: ऑफिस वियर इयररिंग की तलाश में हैं आप? तो ट्राई करें ये खूबसूरत हॉफ हूप इयररिंग डिजाइन

फिश डिजाइन वाली ऑक्सीडाइज्ड रिंग

आप उंगलियों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए फिश डिजाइन वाली ऑक्सीडाइज्ड रिंग को वियर कर सकती हैं। इस तरह की रिंग पहनने के बाद अच्छी लगती है। इस तरह की रिंग में आपको एक मछली या दो मछली वाला डिजाइन मिल जाएगा। ऐसे में रिंग पहनने के बाद अच्छी लगेगी। साथ ही आपके हाथ अच्छे नजर आएंगे।

3 - 2025-12-15T171317.392

इसे भी पढ़ें: Diamond Ring Designs: वेडिंग एनिवर्सरी पर खरीदें कम बजट वाली सुंदर डायमंड रिंग्स, देखें डिजाइंस

डमरू के डिजाइन वाली ऑक्सीडाइज्ड रिंग

हाथों की सुंदरता बढ़ाने के लिए डमरू डिजाइन वाली ऑक्सीडाइज्ड रिंग डिजाइन को वियर कर सकती हैं। इस तरह की रिंग पहनने के बाद अच्छी लगेगी। इस तरह की रिंग आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएगी। जिसे वियर करके आपके हाथ अच्छे नजर आएंगे।

4 - 2025-12-15T171319.455

इस तरह की ऑक्सीडाइज्ड रिंग आप वियर करके हाथों की रौनक को बढ़ा सकती हैं, ताकि आपके हाथ अच्छे नजर आएं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit-Myntra/Voylla, TEEJH

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।