सूट के साथ आजकल दुपट्टे आते हैं। लेकिन कई बार वो सूट के साथ पहनने पर अच्छे नहीं लगते हैं। इसकी वजह से हम कई बार दुपट्टा स्टाइल करना ही छोड़ देते हैं। लेकिन हर बार ऐसा नहीं कर सकते है। इसके लिए आप दिल्ली की शंकर मार्केट को एक्सप्लोर कर सकती हैं। यहां पर हर डिजाइन और फैब्रिक का दुपट्टा मिल जाएगा। जिसे आप अपनी पसंद के सूट के साथ वियर कर सकती हैं। चलिए आपको भी बताते हैं किस तरह के दुपट्टो की शॉपिंग आप इस मार्केट से कर सकती हैं।
लेस वर्क दुपट्टो की करें शॉपिंग
आप शंकर मार्केट से आप लेस वर्क वाले दुपट्टे कम दाम में खरीद सकती हैं। यहां पर आपको इस तरह के डिजाइन वाले दुपट्टे कॉटन से लेकर ऑर्गेंजा फैब्रिक में मिल जाएंगे। जिसे आप चाहें तो प्लेन सूट के साथ स्टाइल करें या आप इसे प्रिंटेड सूट के साथ भी पहन सकती हैं। इस तरह के दुपट्टे के पैसे फैब्रिक के हिसाब से रखे जाते हैं। वैसे यहां पर लेस दुपट्टे 200 से 500 रुपये में हर एक वैरायटी में मिल जाते है।
प्रिंटेड पार्टी वियर दुपट्टो की करें शॉपिंग
अगर आपको किसी शादी या फंक्शन में सूट पहनकर जाना है, तो इसके लिए भी आप दिल्ली की शंकर नगर मार्केट को एक्सप्लोर कर सकती हैं। इस मार्केट में आपको हर वैरायटी के सूट डिजाइंस के साथ पहनने वाले दुपट्टे मिल जाएंगे। प्रिंटेड इसमें आपको लाइट से लेकर हैवी पैटर्न मिल जाएगा। साथ ही, आप चाहें तो अलग से गोटा लेकर भी इसे डिजाइन करा सकती हैं। इस तरह के दुपट्टे आपको 250 से 500 रुपये के बीच में मिल जाएंगे।
इसे भी पढ़ें: Shopping Market: सस्ती ज्वेलरी की शॉपिंग के लिए एक्सप्लोर करें रायबरेली की विषम्भर मार्केट
एम्ब्रॉयडरी वर्क दुपट्टों की करें शॉपिंग
आप इस मार्केट में मौजूद दुकानों से एम्ब्रॉयडरी वर्क वाले दुपट्टों की भी शॉपिंग कर सकती हैं। इसमें आपक मिरर वर्क से लेकर थ्रेड वर्क वाले दुपट्टे मिल जाएंगे। साथ ही, इसमें बॉर्डर डिजाइन भी मिलेगा। इसलिए आप इन दुपट्टों को किसी भी सूट के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
शंकर मार्केट कैसे पहुंचे
इस मार्केट के लिए आपको बाराखंभा मेट्रो स्टेशन उतरना पड़ेगा। इसके बाद आपको इस मार्केट के लिए सीधा ऑटो मिल जाएगा, जो आपको 50 रुपये में मार्केट के बाहर छोड़ देगा। यहां से ही आप अपनी शॉपिंग की शुरुआत कर सकती हैं। यह मार्केट सुबह 11 बजे से रात 11 बजे तक खुली रही है।
इस बार दुपट्टा खरीदने के लिए एक्सप्लोर करें ये मार्केट। यहां पर आपको हर वैरायटी के दुपट्टे के प्रिंट और डिजाइन मिल जाएंगे।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों