Bhoothnath Market Lucknow:लखनऊ की इस मार्केट में मिलता है महिलाओं के लिए सस्‍ता-सस्‍ता सामान, चूड़ियों से लेकर कपड़ों तक कुछ भी खरीदें

लखनऊ की अच्‍छी और सस्‍ती मार्केट्स में से एक भूतनाथ बाजार एक बार जरूर आएं। यहां पर शॉपिंग करने एक्‍सपीरियंस बहुत ही अच्छा हो सकता है। इस बाजार के बारे में कुछ जरूरी बातें जानें। 

lucknow bhoothnath market for best and cheap shopping in sawan pic

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ कई वजहों से देश भर में लोकप्रिय है। यहां की शिल्प कला चिकनकारी के चर्चे तो विश्‍व भर में है ही, वहीं यहां का जायकेदार खाना भी लोगों को खूब लुभाता है। वैसे तो इस शहर के गंज की बाजार बहुत ज्यादा फेमस है, मगर इसके साथ ही यहां पर छोटी-बड़ी कई मार्केट्स हैं जहां से आप अपने लिए शॉपिंग कर सकती हैं। इसमे से एक है भूतनाथ मार्केट। अपने नाम की ही तरह यह मार्केट बहुत ही यूनिक है। यहां आपको लेटेस्ट फैशन के साथ-साथ ट्रेडिशनल और डिजाइनर कपड़े, ज्वेलरी और जूते-चप्पल आदि खरीदने का मौका मिलेगा। अगर आप लखनऊ में नई है या फिर इस शहर को विजिट करने वाली हैं, तो इस मार्केट में शॉपिंग के लिए जरूर आएं।

क्‍या है भूतनाथ मार्केट की खासियत?

भूतनाथ मार्केट का नाम एक प्रसिद्ध मंदिर पर आधारित है। इस मंदिर में शिव जी के साथ-साथ आपको अन्य कई देवी-देवताओं के दर्शन हो जाएंगे। वैसे तो इस मंदिर में वर्ष भर भक्तों का आना-जाना लगता रहता है, मगर सावन के समय पर यहां कुछ ज्यादा ही भीड़ होती है और मेला सा लगा रहता है। अगर आप इस मार्केट आ रही हैं, तो मंदिर के दर्शन और शॉपिंग साथ-साथ किया जा सकता है।

rayyan enterprises chandni chowk delhi kolhapuri chappal wholesalers pensbc

भूतनाथ मार्केट कब जाएं

भूतनाथ मार्केट लखनऊ के पॉश इलाके इंद्रा नगर की लोकल मार्केट है। यह मार्केट आपको पूरे सप्ताह खुली मिलेगी, मगर गुरुवार के दिन इस मार्केट में चुनिंदा दुकाने ही खुली मिलती हैं। हालांकि, आपको स्ट्रीट शॉपिंग करनी है,तो आप गुरुवार के दिन भी यहां आ सकती हैं मगर आपको यहां कोई बड़े शोरूम या दुकानों में शॉपिंग करनी है तो आप मंडे से वेडनेसडे और फ्राईडे से संडे यहां आ सकती हैं। इस बाजार में सबसे ज्यादा भीड़ शनिवार और रविवार के दिन होती है। वहीं सावन के महीने में सोमवार का दिन भी इस मार्केट के लिए काफी व्‍यस्‍त दिन होता है क्योंकि भक्त आते हैं और दर्शन के बाद बाजार से जरूरत का सामान भी खरीदते हैं। इस मार्केट में आने के लिए सुबह 11 बजे से लेकर आप रात के 8 बजे के बीच कभी भी आ सकती हैं। सबसे अच्छे समय की बात करें तो 3 बजे से लेकर शाम के 7 बजे तक आपको यहां पर हर दुकान खुली मिल जाएगी और धूप कम होने की वजह से आप शॉपिंग भी आराम से कर सकती हैं।

भूतनाथ मार्केट कैसे जाएं

भूतनाथ मार्केट जाना अब बहुत आसान है क्योंकि आप मेट्रो की मदद से यहां पहुंच सकती हैं। हालांकि, आप लोकल कनवेस या अपने व्‍हीकल से भी यहां आ सकती हैं। हालांकि, यहां काफी भीड़ होती है, इसलिए बेस्‍ट होगा आप यहां पर मेट्रो से ही आएं। वैसे आपको सिटी बस भी मिल जाएंगी, जो आपको इंद्रा नगर पहुंचा देंगी, फिर आप रिक्‍शा लेकर इस मार्केट तक पहुंच सकती हैं। बाकी आप लक्ष्‍मण पुर और गोमती नगर में रहती हैं, तो आप यहां पर ऑटो से आ सकती हैं।

x

भूतनाथ मार्केट से क्‍या खरीदें

भूतनाथ मार्केट से आप ब्रांडेड और स्‍ट्रीट दोनों तरह की शॉपिंग कर सकती हैं। यहां आपको फैंसी चूड़ी, सूट, साड़ी, लहंगे और अन्‍य जरूरत का सामान मिल जाएगा। इस मार्केट में आपको सस्‍ता, ट्रेंडी और लेटेस्ट सामान मिल जाएगा। आप चाहें तो थोड़ी बहुत बार्गेनिंग भी कर सकती हैं। इसके अलावा आप ज्वेलरी, एक्‍सेसरीज, फुटवियर आदि भी इस मार्केट से खरीद सकती हैं।

भूथनाथ जाएं तो ये काम जरूर करें

अगर आप लखनऊ की भूतनाथ मार्केट में हैं, तो आपको शॉपिंग के अलावा यहां के कुछ फूड स्‍टॉल्‍स को भी विजिट करना चाहिए। इनमें से शर्मा चाट, पंचवटी, चंद्रकला के अलावा आप अगर चाइनीज खाना चाहती हैं, तो आपको बेबियन जरूर जाना चाहिए। इसके अलावा आप सावन में अगर भूतनाथ मार्केट जा रही हैं, तो हाथों में मेहंदी भी लगवा सकती हैं। यहां आपको बहुत ही सस्ते रेट में आर्टिस्ट हाथों में खूबसूरत मेहंदी लगा देंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP