हम सभी डिजाइनर व स्टाइलिश कपड़े पहनना चाहते हैं, लेकिन इसके लिए हम एक बड़ी रकम खर्च करते हैं। दरअसल, जब हम किसी रेडीमेड शॉप पर जाते हैं तो वहां पर एक-एक आउटफिट को खरीदने के लिए हजारों रूपए खर्च करने पड़ते हैं। ऐसे में आप बेहद ही लिमिटेड आउटफिट खरीद पाते हैं। लेकिन अगर आप सस्ते में बेस्ट कपड़ा खरीदना चाहती हैं तो आपको दिल्ली की होलसेल मार्केट का रुख़ करना चाहिए। इनमें कपड़ा इतना सस्ता मिलता है, जिसके बारे में आपने शायद सपने में भी ना सोचा हो।
इतना ही नहीं, यहां पर कपड़े की वैरायटी एक बड़ी रेंज भी मिलती हैं। बस आपको इन मार्केट को एक्सप्लोर करने के लिए अतिरिक्त समय की आवश्यकता होती है, क्योंकि इन बाजारों में मनपसंद व सबसे सस्ता कपड़ा खरीदने के लिए आपको काफी घूमना पड़ता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको दिल्ली की कुछ बेहतरीन होलसेल क्लॉथ मार्केट के बारे में बता रहे हैं-
सेंट्रल मार्केट को लाजपत नगर मार्केट के रूप में भी जाना जाता है। यहां पर आपको कपड़े के फैब्रिक से लेकर रेडीमेड कपड़ां तक सब कुछ आसानी से मिलेगा। एशिया के सबसे बड़े बाजारों में से एक होने के नाते, सेंट्रल मार्केट को अक्सर दिल्ली में सबसे सस्ते कपड़े बाजार के रूप में जाना जाता है।(दिल्ली की सबसे फेमस होलसेल मार्केट)चाहे आपको समर क्लॉथ खरीदने हों या फिर शादी की आउटफिट खरीदनी हो, सेंट्रल मार्केट में शॉपिंग करना यकीनन आपके लिए एक अच्छा अनुभव रहेगा। बाजार और उसके आसपास कई टेलरिंग की दुकानें हैं जो आपके लिए कपड़ों की सिलाई भी करती हैं।
मेहरचंद मार्केट लोधी कॉलोनी में स्थित है। दिल्ली के इस थोक बाजार में देश के विभिन्न कोनों से सभी प्रकार के कपड़े फैब्रिक आते रहते हैं। यहां पर आपको कई तरह के डिजाइन व पैटर्न के फैब्रिक मिलेंगे। इस मार्केट की महत्ता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहां कई ब्रांडेड फैब्रिक स्टोर और डिजाइनर लेबल देखे जा सकते हैं। यह एक पॉकेट फ्रेंडली बाजार है, जहां पर आप सिल्क से लेकर इकत, साटन, शीयर आदि फैब्रिक के बेहतरीन आउटफिट खरीद सकते हैं। यह मार्केट रविवार को बंद रहती है।
इसे भी पढ़ें: फर्नीचर की शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं दिल्ली की ये 5 मार्केट्स
कनॉट प्लेस में स्थित मोहन सिंह प्लेस एक ऐसी जगह है, जहां पर महिलाओं से लेकर कॉलेज स्टूडेंट तक शॉपिंग करना पसंद करते हैं। सस्ती कीमत, बेहतरीन कपड़े, और कनॉट प्लेस में चहल-पहल भरा माहौल आपको शॉपिंग का एक अद्भुत अनुभव प्रदान करता है। सभी लोग मोहन सिंह प्लेस को दिल्ली की क्लॉथ होलसेल मार्केट में एक प्रमुख नाम मानते हैं। यहां पर आपको प्रिंटेड फैब्रिक से लेकर ड्रेस मैटीरियल, डेनिम आदि काफी कुछ मिल जाएगा।
इसे भी पढ़ें: budget shopping: दिल्ली में फूलों की खरीदारी के लिए ये मार्केट हैं बेस्ट
जब दिल्ली के होलसेल क्लॉथ मार्केट की बात हो और उसमें गांधी नगर बाजार का नाम ना लिया जाए, ऐसा तो हो ही नहीं सकता है। अगर आप यहां पर हैं तो आपको 20 रुपये से भी कम कीमत के कपड़े मिल जाएंगे। सुनकर आपको शायद विश्वास ना हो, लेकिन यही सच है। यहां पर आकर आप डिज़ाइनर ब्लाउज़ और शर्ट से लेकर कुर्ते, सूट और दुपट्टे तक सब कुछ आसानी से खरीद सकते हैं।
बता दें कि गांधी नगर मार्केट को देश के सबसे बड़े बाजारों में से एक माना जाता है, जो होलसेल रेट्स पर रेडीमेड गारमेंट्स बेचता है। इसका मतलब यह भी है कि ऐसे स्टोर ढूंढना वाकई मुश्किल है जो आपको सिर्फ एक शर्ट या सूट बेचते हों। अगर आप थोक में कपड़ा खरीदना चाहते हैं तो ऐसे में गांधी नगर बाजार से बेहतर शायद ही आपको कोई दूसरी जगह मिले।
तो अब आप भी एक बार दिल्ली की इन होलसेल क्लॉथ मार्केट में जाएं और अपने एक्सपीरियंस हमारे साथ शेयर करें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।