दिल्ली के इन 3 मार्केट में 100 रुपये में मिलेंगे डिजाइनर टॉप

अगर आप डिजाइनर टॉप पहनना पसंद करती हैं और हजारों रुपये शॉपिंग में खर्च नहीं करना चाहती, तो सिर्फ 100 रुपये में दिल्ली की इन मार्केट से अच्छे डिजाइनर टॉप खरीद सकती हैं।

Delhi top designs ideas

लड़कियों को डिजाइनर टॉप, जींस और साड़ी पहनने का काफी शौक होता है। जिसके लिए वो कई हजारों में पैसे खर्च कर देती हैं। मॉल से अलग-अलग डिजाइन के टॉप खरीदती हैं, ताकि अपने लुक को अपग्रेड कर सके। लेकिन कई बार होता है कि, पैसे कम होने की वजह से हम डिजाइनर टॉप नहीं खरीद पाते हैं। ऐसे में अपना दिल छोटा करने की जरूरत नहीं है।

बल्कि दिल्ली की कुछ ऐसी मार्केट को एक्सप्लोर करने की जरूरत है जहां 100 रूपये में अच्छे डिजाइनर टॉप मिलते हैं। इन्हें आप किसी भी पार्टी या खास ओकेजन पर स्टाइल कर सकती हैं।

रोहताश नगर मार्केट

Top rohtas nagar market

क्या आप अपने समर कलेक्शन में डिजाइनर टॉप रखना चाहती हैं। लेकिन ज्यादा पैसो से खरीदकर नहीं तो ऐसे में आपको रोहताश नगर मार्केट को एक्सप्लोर करना चाहिए। ये मार्केट ईस्ट दिल्ली में स्थित है। जहां जानें के लिए आपको शाहदरा मेट्रो स्टेशन पर उतरना पड़ेगा। वहां से आप पैदल इस मार्केट में जा सकती हैं। यहां पर आपको हर एक फ्रेब्रिक और डिजाइन में 100 रुपये में अच्छे टॉप मिल जाएंगे। यहां आपको टॉप से मैचिंग बॉटम भी मिलेगा। जिससे आप अपना लुक कंप्लीट कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: इन मार्केट से केवल 200 रुपये में मिल जाएंगे डिजाइनर टॉप

पालिका बाजार

दिल्ली के बाजार में सबसे फेमस मार्केट है पालिका बाजार (जींस के लिए दिल्ली की सस्ती मार्केट)। यहां आपको हर ब्रांड और डिजाइन के टॉप के साथ-साथ हर एक आउटफिट मिल जाएगा। लेकिन यहां पर आपको थोड़ी बार्गेनिंग करनी पड़ेगी। क्योंकि यहां जानें के बाद रेट कुछ और होंगे और कपड़े लेते समय रेट बदल जाएंगे। लेकिन यहां पर आपको टॉप सर्च करने के लिए थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी।

क्योंकि इसके बिना तो आप 100 रुपये में अच्छे डिजाइन के टॉप नहीं ले सकती। इस मार्केट में जानें के लिए आप दोपहर का समय ही चुनें।

आईएनए मार्केट

Top designs

दिल्ली की सबसे सस्ती मार्केट में आईएनए मार्केट भी आती है। यहां पर भी आपको 100 रुपये में अच्छे और डिजाइनर टॉप (टॉप स्टाइलिंग टिप्स) मिल जाएंगे। जिन्हें आप किसी भी पार्टी और आउटिंग के लिए स्टाइल कर पाएंगी। यहां जानें के लिए आपको आईएनए मेट्रो स्टेशन उतरना होगा। वहां से पैदल के डिस्टेंस पर ही मार्केट दिखाई दे जाएगी। इस मार्केट से आप कुछ और डिजाइनर ड्रेस, बैक और ज्वेलरी भी खरीद सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: सरोजिनी नगर के अलावा दिल्ली की इन मार्केट्स में मिलेंगे सबसे सस्ते कपड़े

शॉपिंग करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

  • शॉपिंग पर जाने के लिए अपने साथ बड़ा बैग जरूर कैरी करें।
  • मार्केट में उतने ही पैसे लेकर जाएं, जितने की आपको जरूरत हो।
  • अपने पर्सनल ट्रांसपोर्ट से कभी भी ट्रेवल न करें। वरना पार्किंग की समस्या बनी रहेगी।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Credit- Freepik/ Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP