इन मार्केट से केवल 200 रुपये में मिल जाएंगे डिजाइनर टॉप

डिजाइन टॉप खरीदने के लिए आपको किसी मॉल या स्टोर में जाकर हजार रुपए खर्च करने की जरूरत नहीं है। आप केवल 200 में यह सामान मिल जाएगा। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2023-06-04, 11:00 IST
cheapest delhi markets to shop designer tops in hindi

क्या आपको भी डिजाइनर टॉप का कलेक्शन रखना पसंद है? इसके लिए आप ऑनलाइन से लेकर मार्केट तक एक्सप्लोर करती हैं? लेकिन डिजाइनर टॉप की कीमत काफी ज्यादा होती है। इसलिए हर बार इन्हें खरीदना जेब पर भारी पड़ सकता है।

दिल्ली की मार्केट दुनिया भर में मशहूर है। इसका कारण यह मिलने वाला सामान का दाम और क्वालिटी है। आज इस आर्टिकल में हम आपको दिल्ली की उन मार्केट्स के बारे में बताएंगे जहां से आप केवल 200 रुपये में डिजाइन टॉप खरीद सकती हैं।

करोल बाग जाएं

kaorl bagh market for designer top

क्या आप अपने वार्डरोब में डिजाइनर टॉप के कलेक्शन रखना चाहती हैं? लेकिन आपका बजट ज्यादा नहीं है तो ऐसे में आपको दिल्ली की मार्केट एक्सप्लोर करनी चाहिए। दिल्ली के करोल बाग मार्केट बेहद फेमस है। इस मार्केट में 200 नहीं बल्कि 100रुपये में भी आपको क्रॉप टॉप से लेकर शर्ट तक मिल जाएंगे।

भजनपुरा मार्केट

भजनपुरा मार्केटभी कपड़ों की शॉपिंग के लिए जानी जाती है। इस मार्केट में आपको एक से बढ़कर एक सुंदर टॉप मिल जाएंगे। अगर आपका बजट कम है तो भी आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। यह मार्केट काफी पॉकेट फ्रेंडली है। भजनपुरा मार्केट में आपको वह सारे टॉप डिजाइंस मिल जाएंगे, जिन्हें आपने ऑनलाइन अपनी विश लिस्ट में एड किया होगा।

कैसे पहुंचें?

भजनपुरा मार्केट के सबसे पास स्टेशन गोकुलपुरी है। मेट्रो से उतरकर आपको रिक्शा मिल जाएगा। इसके अलावा आप बस से भी ट्रैवल कर सकती हैं।

जीटीबी नगर मार्केट

जीटीबी नगर मार्केटकी बात ही कुछ और है। इस मार्केट में शॉपिंग का बेहद अच्छा सामान मिलता है। खासतौर पर अगर आप अपने लिए टॉप खरीदने की सोच रही हैं तो इस मार्केट का चक्कर जरूर लगाएं। इस मार्केट में 100रुपये में कपड़े खरीद सकते हैं।

कैसे पहुंचें?

जीटीबी नगर मार्केट जाने के लिए आपको येलो लाइन वाली मेट्रो पकड़नी होगी। गेट नंबर 1 से एग्जिट लें। मेट्रो से बाहर निकलते ही आपको पूरी मार्केट दिख जाएगी।

कैसे पहुंचें?

करोल बाग जाने के लिए आपको करोल बाग की मेट्रो स्टेशन पर उतरना होगा। मेट्रो से उतर कर कुछ ही दूरी पर आपको पूरा बाजार तक जाएगा। यह बाजार सुबह 10:00 बजे से लेकर रात को 8:00 बजे तक लगता है। सोमवार के अलावा किसी भी दिन इस मार्केट से शॉपिंग कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:सरोजिनी नगर के अलावा दिल्ली की इन मार्केट्स में मिलेंगे सबसे सस्ते कपड़े

मधु विहार मार्केट

madhu vihar market for designer topक्या आप ऑफिस जाती हैं? ऐसे में आपको टॉप की खास जरूरत पड़ती होगी, क्योंकि एक ही टॉप को बार-बार रीपिट करना अच्छा नहीं लगता है। ऐसे में हर बार महंगे कपड़े खरीदना संभव नहीं हो पाता है। आपको निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप दिल्ली की मधु विहार मार्केट से केवल 200रुपये में डिजाइनर टॉप की खरीदारी कर सकती हैं। इस मार्केट में आपको ट्यूब टॉप से लेकर टैंक टॉप तक की वैरायटी मिल जाएगी।

इसे भी पढ़ें:दिल्ली की इन 5 मार्केट में महिलाओं की चीजें मिलती हैं सबसे सस्ती

कैसे पहुंचें?

मार्केट जाने के लिए आईपी एक्सटेंशन मेट्रो स्टेशन पर एग्जिट लें। आईपी एक्सटेंशन के लिए पिंक लाइन वाली मेट्रो से ट्रैवल करें। आप पैदल इस मार्केट तक पहुंच सकती हैं।

इन बातों का रखें ध्यान

  • मार्केट से शॉपिंग करने के लिए घर से ही बड़ा बैग लेकर जाएं, क्योंकि बाजार में पन्नी में सामान मिलता है जिसे कैरी करना मुश्किल हो सकता है।
  • मार्केट जाने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें। पर्सनल कार या बाइक से जाने से बचें, क्योंकि हर जगह पार्किंग नहीं होती है।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Shutterstock & Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP