herzindagi
Jeans top trendy designs ideas

टॉप और जींस में दिखना चाहती हैं स्टाइलिश तो इन टिप्स और ट्रिक्स को करें ट्राई

टॉप और जींस में आप स्टाइलिश लगना चाहती हैं तो यहां बताई गई टिप्स एंड ट्रिक्स आपके काम आने वाली हैं।
Editorial
Updated:- 2023-06-08, 16:46 IST

गर्मी के मौसम में शॉर्ट्स, स्कर्ट, और ड्रेस के साथ-साथ जींस और टॉप का फैशन में हमेशा ट्रेंड में रहता है। कई सारी महिलाएं हैं जो अलग-अलग तरीके से इन्हें स्टाइल करना पसंद करती हैं। अगर आपको भी पसंद है जींस  पहनना तो आपको इस गर्मी के सीजन में ये ट्रेंडी जींस और टॉप के डिजाइन के कलेक्शन अपने वार्डरोब में शामिल कर लेने चाहिए।

ये दिखने में जितने स्टाइलिश लगते हैं पहनने में उतने ही कम्फर्टेबल होते हैं। अगर आप एक तरीके से इन्हें स्टाइल करके बोर हो गई हैं तो ये टिप्स आपके काम आने वाली हैं।

प्रिंटेड टॉप विद ब्लू डेनिम

Printed top blue denim

समर सीजन में सबसे ज्यादा लड़कियां प्रिंटेड टॉप पहनना पसंद करती हैं। अगर आपको भी इस अलग-अलग प्रिंट के टॉप पहनना पसंद है तो ऐसे में आप कूल लुक के लिए लूज टॉप को ब्लू जींस के साथ टक करके पहन सकती हैं। इसके साथ स्नीकर्स या फिर वेजेस को स्टाइल कर सकती हैं। ये लुक काफी कम्फर्टेबल और स्टाइलिश लगता है और वेकेशन के हिसाब से बेस्ट होता है।

टिप्स: आप छोटे ब्लॉक प्रिंट या फिर फ्लोरल प्रिंट वाले टॉप ले सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: क्रॉप टॉप को इन चार तरीकों से करें स्टाइल, दिखेंगी बेहद स्टनिंग

फ्लेयर्ड जींस विद ब्लू डेनिम टॉप

Flared jeans denim

ब्लू डेनिम जैकेट कई सारी महिलाओं को पहनते हुए देखी होगी। इस सीजन आप फ्लेयर्ड जींस के साथ ब्लू डेनिम शॉर्ट टॉप को ट्राई करें। डे पार्टी या फिर आउटिंग के लिए बेस्ट ऑप्शन है। इसके साथ आप बड़े हूप्स इयररिंग्स और पोनीटेल बना सकती हैं। सिंपल लुक है इसलिए आपको गर्मी में काफी कम्फर्टेबल रखेगा।

जींस विद व्हाइट शर्ट

Jeans white shirt

अगर आप ऑफिस वियर के लिए कोई ड्रेसिंग आइडिया को सर्च कर रही हैं। इसके लिए जींस विद वाइट शर्ट बेस्ट ऑप्शन है। आप इसे सिंपल रखें चाहे तो जींस के अंदर इस टक कर सकती हैं या फिर लूज छोड़कर जींस के साथ पहन सकती हैं। कॉलेज जाने वाली लड़कियों के लिए ये काफी अच्छा स्टाइलिंग आइडिया है। इसको और यूनिक दिखाने के लिए इसके सात छोटे इयररिंग्स लूज हेयर और फ्लैट फुटवियर को स्टाइल करें।

इसे भी पढ़ें: दिखना चाहती हैं पतली तो पहनें ये टॉप

जींस और टॉप को और भी अलग-अलग तरीके से स्टाइल किया जा सकता है, आपको जींस और टॉप को कैसे स्टाइल करना पसंद है हमें कमेंट करके अपने आइडिया जरूर शेयर करें।

 

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Credit- Myntra 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।