दिखना चाहती हैं पतली तो पहनें ये टॉप

अगर आप डाइट या एक्सरसाइज करें बगैर स्लिम लुक पाना चाहती हैं तो इसके लिए कुछ फैशन टिप्स को फॉलो कर सकती हैं। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2022-07-05, 17:17 IST
tips to look slim in top

ज्यादातर लड़कियां स्लिम होना चाहती हैं। जिसके लिए वह जिम और डाइट का सहारा लेती हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं अगर आपको कपड़े स्टाइल करने का सही तरीका पता हो तो आपको इतनी मेहनत ही नहीं करनी पड़ेगी। आपने साड़ी और ड्रेस में पतले होने के फैशन टिप्स तो कई पढ़े होंगे। लेकिन कई लड़कियों की यह शिकायत होती है कि वह टॉप में काफी मोटी नजर आती हैं। जिसकी वजह से वह कॉन्फिडेंट फील नहीं करती हैं। लेकिन अब आपको इसको लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि आज हम आपको उन टॉप्स के बारे में बताएंगे जिन्हें पहनकर आपको स्लिम लुक मिलेगा।

ब्लैक टॉप पहनें

how to look slim in black top

आप यह तो जानती होंगी कि कलर्स हमारे लुक को काफी हद तक प्रभावित करते हैं। इसलिए कपड़े खरीदते वक्त रंगों का खास ध्यान रखें। खासतौर पर अगर आप टॉप में पतली दिखना चाहती हैं तो सही कलर चुनना बेहद जरूरी है। टॉप में स्लिमिंग लुक के लिए डार्क कलर्स के टॉप पहनें। जैसे ब्लैक, ब्लू और पर्पल आदि। क्योंकि डार्क कलर्स स्लिमिंग इफेक्ट देते हैं। अपनी पसंद का कोई भी ब्लैक टॉप पहनें। इसे स्किनी जींस के साथ स्टाइल करें। आप चाहें तो टॉप को टक भी कर सकती हैं।

वर्टिकल टॉप में दिखेंगी पतली

how to look slim in vertical lines top

लाइन्स भी आपके लुक को पतला और मोटा दिखाती हैं। इसलिए आपको इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि आप किस पैर्टन का टॉप पहन रही हैं। अगर आप स्लिम लुक पाना चाहती हैं तो हॉरिजॉन्टल की जगह वर्टिकल लाइन्स वाले टॉप पहनें। खासतौर पर शर्ट बेहद अच्छी लगती है और मार्केट में वर्टिकल लाइन्स वाले कई टॉप मिल जाएंगे। अपनी पसंद अनुसार चुनें और पहनें। आप इस तरह के टॉप के साथ बूटकट और बैल बॉटम जींस भी पहन सकती हैं। इससे आप एकदम स्लिम नजर आएंगी।

कलर ब्लॉक्ड टॉप

how to look slim in blocked top

कलर ब्लाक्ड के नाम से ही आपको थोड़ा बहुत आइडिया लग रहा होगा कि ये किस तरह के टॉप होते हैं। यह ऐसे टॉप होते हैं, जिसमें दो-तीन अलग कलर का कॉम्बिनेशन होता है। इसमें ज्यादातर लाइट और डार्क शेड्स का मिक्स होता है, जो आपको स्लिमर लुक देता है। इसलिए अपने वॉर्डरोब में इस टॉप को शामिल जरूर करें। स्टाइलिश लुक के लिए इसे ब्लैक या ब्लू जींस के साथ वियर करें।

इसे भी पढ़ें:ड्रेस में दिखना चाहती हैं पतली तो ये टिप्स करें फॉलो

रफल टॉप से मिलेगा स्लिम लुक

अगर कपड़ों को सही तरीके से पहना जाए तो आप कैसा भी लुक पा सकती हैं। रफल ड्रेस और टॉप फैशन ट्रेंड में है। इन्हें पहन बेहद अच्छा लुक मिलता है। इसी तरह अगर आप टॉप में स्लिम नजर आना चाहती हैं तो रफल टॉप पहन सकती हैं। बस इसे कमर के ऊपर पहनें। इससे आपका वेस्ट का हिस्सा छिप जाएगा। इस टॉप के साथ शॉर्ट्स पहनें और अपने लुक में चार चांद लगाएं।(Salwar Kameez में लंबा कैसे दिखें)

इसे भी पढ़ें:स्कर्ट को इस तरह करें स्टाइल, मिलेगा स्लिम लुक

क्रॉप टॉप

यह गलतफहमी है कि क्रॉप टॉप में मोटे लगते हैं। ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। ऐसा क्रॉप टॉप पहनें, जो आपकी बॉडी शेप को फ्लैटर करता है। अगर आप अपनी स्किन शो नहीं करना चाहती हैं तो रिप्ड बॉयफ्रेड जींस पहनें। इस आउटफिट के साथ ब्लॉक हील्स पहनें।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP