शादियों का सीजन शुरू हो चुका है और महिलाएं इस समय में साड़ी से लेकर लहंगों तक, तरह-तरह की एथनिक ड्रेसेस की शॉपिंग कर रही हैं। अगर आप लखनऊ रहती हैं और कुछ ही वक्त में आपकी शादी होने वाली है तो इस समय में आप अपनी शादी को खास बनाने के लिए अपना ज्यादातर वक्त शॉपिंग में ही बिता रही होंगी। हालांकि साड़ी से लेकर सलवार-सूट तक लखनऊ में एथनिक ड्रेसेस की शॉपिंग के लिए कई बेहतरीन ऑप्शन हैं, लेकिन अगर आप लहंगे की शॉपिंग करना चाहती हैं तो यहां के कुछ खास आउटलेट्स में आपको खूबसूरत डिजाइन्स मिल सकते हैं। लहंगों की शॉपिंग के ऐसे ही 5 बेहतरीन आउटलेट्स के बारे में आइए जानते हैं-
गोमती नगर में ऋतु कुमार
देश की बड़ी फैशन डिजाइनर ऋतु कुमार का गोमती नगर में आउटलेट है। इस हाई एंड स्टोर में आपको आपके मनपसंद डिजाइनर लहंगे के ऑप्शन्स मिलते हैं। इनमें लहंगों में कलर्स और एंब्रॉएट्री पैटर्न में काफी वैराएटी देखने को मिलती है। यहां दुल्हन की पसंद के हिसाब से भी डिजाइनर्स की टीम लहंगा स्टिच करके देती है। यहां लहंगों के साथ-साथ साड़ियों और इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स की एक बड़ी रेंज देखने को मिलती है, जिसमें से महिलाएं अपने पसंद की ड्रेसेस चुन सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: वेडिंग फक्शन के लिए सब्यासाची के इन 5 बेहतरीन ज्वैलरी डिजाइन्स से लीजिए इंस्पिरेशन
अलीगंज में मदन लाल बल्लभ दास
यहां लहंगों के एक से बढ़कर एक डिजाइन्स देखने को मिलते हैं। प्री-वेडिंग से लेकर पोस्ट वेडिंग सेरेमनीज तक, यहां हर तरह के ओकेशन के लिए लहंगों के ऑप्शन उपलब्ध हैं। ग्राहकों की सुविधा के लिए यहां लहंगा स्टिच कराने के बाद घर तक डिलीवर किए जाने की सुविधा भी मिलती है।
यहां अपनी जरूरत और पसंद के हिसाब से दुल्हन अपना लहंगा स्टिच करा सकती हैं। लहंगों के अलावा यहां साड़ी, शरारा, गाउन और अनारकली ड्रेसेस के भी बेहतरीन ऑप्शन्स देखने को मिलते हैं। यहां प्राइस रेंज 5000 से शुरू होती है।
हजरतगंज में बीबा
डिजाइनर स्टोर बीबा में महिलाएं बहुत आकर्षक दामों में अपने लिए लहंगे खरीद सकती हैं। यहां महिलाएं लहंगों के साथ-साथ साड़ी, सूट, इंडो-वेस्टर्न ड्रेसेस, हर तरह की ड्रेसेस की शॉपिंग कर सकती हैं। Meena Bindrhavend ने 1988 में इसकी शुरुआत की थी और अपने अपने बेहतरीन डिजाइन्स के लिए इसे कई अवॉर्ड्स से नवाजा जा चुका है। इनमें साल 2011 में दिया गया most admired Women’s Ethnic Wear Brand और साल 2006 में दिया गया FMCG Consumer reaction award शामिल है।
यहां कंफर्टेबल से लेकर हैवी ब्राइडल लहंगा तक और एसिमेट्रिकल स्टाइल्स से लेकर स्ट्रेट फिट्स और शरारा तक, महिलाओं की जरूरतों की हर तरह की ड्रेस ली जा सकती है। यहां ड्रेसेस की प्राइस रेंज 1000 रुपये से शुरू होती है।
इसे जरूर पढ़ें: वेडिंग रिसेप्शन में दिखना है स्टाइलिश तो टीना दत्ता के इन 5 एथनिक लुक्स से लीजिए इंस्पिरेशन
इंदिरा नगर का Midha's Creation
यहां से दुल्हन और दुल्हन की सहेलियों के लिए एथनिक वियर की शॉपिंग की जा सकती है। दु्ल्हन के लिए शादी का जोड़ा सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है और इसे बिल्कुल परफेक्ट होने की जरूरत होती है। इस आउटलेट में इंट्रिकेट डिजाइन वाले खूबसूरत लहंगे देखने को मिलते हैं। यहां महिलाओं के मनपसंद पिंक, पेस्टल और रेड कलर में खूबसूरत लहंगे लिए जा सकते हैं। यहां लहंगों के अलावा शरारा, गाउन, अनारकली, लाइटवेट और हैवी, हर तरह की ड्रेसेस ली जा सकती हैं।
Soch
शादी का दिन महिलाओं के लिए सबसे खास होता है इस दिन से उनके इमोशन्स जुड़े होते हैं। महिलाएं अपनी लाइफ के इस सबसे स्पेशल डे पर बेस्ट लुक में नजर आना चाहती हैं और Soch अपने नाम के अनुरूप ऐसे खूबसूरत लहंगे ऑफर करता है, जिससे महिलाओं को मिलता है स्पेशल लुक। यहां के लहंगों में फिनिशिंग बेहद खूबसूरत होती है। यहां शिफॉन, क्रेप, सिल्क, ब्रोकेड और कॉटन जैसे फैब्रिक में बेहतरीन एथनिक ड्रेसेस मिल जाती हैं, यहां इनकी प्राइस रेंज 5000 रुपये से शुरू होती है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों