नोएडा के 'द वीकेंड: वाइन एंड मोर' में वीकडेज़ में भी रहती है जबरदस्त रौनक, आपने देखा क्या?

नोएडा के जिस कैफे की आज हम बात करने जा रहे हैं उसका खाना ही नहीं, इंटीरियर भी एकदम कमाल है। आइए हमारे साथ इसका रिव्यू करें। 

 
the weekend restaurant noida

नोएडा आज एक ऐसा हब बन गया है जो खाने-पीने के शौकीन लोगों के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर हो गया है। यहां एक से बढ़कर एक कैफेज और रेस्तरां खुल गए हैं। इनमें कुछ इतने शानदार हैं कि आपके दिल्ली वाले रेस्तरां भी उनके आगे फेल हो सकते हैं। हम अपने फूड रिव्यू में अक्सर आपको ऐसे नए और शानदार कैफेज के बारे में बताते हैं।

आज भी हम आपको यहां के ऐसे कैफे के बारे में बताएंगे, जिसे यकीनन आपने अभी तक एक्सप्लोर नहीं किया होगा। जिस रेस्तरां का आज हम जिक्र करने जा रहे हैं वो है नोएडा सेक्टर 104 का 'द वीकेंड: वाइन एंड मोर' है। यह रेस्तरां सिर्फ नाम में यूनिक नहीं है बल्कि इसकी वाइब्स और खाना भी एकदम मजेदार है। आज चलिए बात करते हैं इस रेस्तरां की जिसे आपको एक्सप्लोर जरूर करना चाहिए।

कैसा है फूड मेनू?

menu of the weekend restaurant

अगर आपको चाइनीज खाना पसंद है तो आपको इस जगह को एक्सप्लोर जरूर करना चाहिए। यह स्वादिष्ट चीनी व्यंजन परोसता है जो आपकी क्रेविंग्स को शांत करने के लिए काफी है। रेस्तरां का माहौल काफी अच्छा और आकर्षक है।

इनके स्टार्टर में ही इतने ऑप्शन हैं कि आप मेनू देखकर खुद को रोक नहीं पाएंगे। वेज और नॉनवेज दोनों के लिए यहां कई तरह की डिशेज हैं। किमची सलाद से लेकर चीज़ बॉम्ब तक आपको बढ़िया स्टार्टर ऑप्शन इस रेस्तरां में मिलेगा। वहीं अगर आप पास्ता और पिज्जा खाना पसंद करते हैं तो उसके भी अनेक ऑप्शन है। आप पेने अराबियता, पेने कारबोनारा, पिज्जा मार्गिरेटा, चिकन लवर्स पिज्जा आदि में से कुछ चुन सकती हैं (पिज्जा बनाने के लिए ऐसे गूंथे आटा)।

इंडो चाइना कॉलम में भी आपको वेज और नॉन वेज डिशेज के ढेरों ऑप्शन जैसे- वीकेंड स्टाइल चिली फिश, चिली प्रॉन्स, चिकन सॉल्ट एंड पेपर, ड्राई वेज मंचूरियन, हनी चिली पोटैटो आदि का स्वाद ले सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: इस रूट 104 की सभी.....डिशेज हिट हैं, चलो एक्सप्लोर करें

क्या है स्पेशल?

speciality of the weekend restaurant

अगर आप पास्ता के शौकीन हैं तो आपको पेने कारबोनारा ट्राई करना चाहिए। चिकन लवर्स के लिए माल्वानी चिकन, मच्छी अमृतसरी, पेरी-पेरी चिकन साते कुछ जबरदस्त ऑप्शन हैं।

कुछ हल्का खाने का मन है तो आप इनके मेनू से चीज़ चिली सैंडविच, क्रिस्पी चिकपी बर्गर, क्लासिक लैंब बर्गर ट्राई कर सकते हैं।

मॉकटेल्स में आपको कुछ ठंडा और रिफ्रेशिंग पीना हो तो इनका डेयर डेविल ड्रिंक जरूर ट्राई करें, जिसे अनार, नींबू और सोडा वाटर से बनाया गया है। मीठे में आपको इनकी चोको मोका विद आइस्क्रीम जरूर ट्राई करनी चाहिए।

स्टार्टर से लेकर मेन कोर्स की कुछ स्वादिष्ट, लजीज डिशेज का अगर स्वाद लेना हो तो यह आपके लिए परफेक्ट जगह है। आप अपने पार्टनर या दोस्तों के साथ यहां आकर अच्छे खाने और वाइब का पूरा मजा ले सकेंगे।

खैर आप जो भी ट्राई करें, लेकिन एक बात तो हम यकीन से कह सकते हैं कि डिफरेंट फ्लेवर्स का मजा आपको यहां हर आइटम में बखूबी मिलने वाला है।

इसे ज़रूर पढ़ें- सत्य निकेतन के इस रेस्तरां में सब कुछ होगा Glam, आप भी करें एक्सप्लोर

जगह- 504, 1, हाजीपुर, सेक्टर 104, नोएडा

कीमत- 1200 रुपये दो लोगों के लिए

अगर अब तक आपने इस जगह को एक्सप्लोर न किया हो तो अपनी गर्ल गैंग के साथ यहां जरूर जाएं और अपना एक्सपीरियंस के हमारे साथ नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP