जानें किन बियर में होती है सबसे ज्यादा अल्कोहल की मात्रा

आज हम आपको उन बियर के बारे में बताएंगे जिनमें अल्कोहल की सबसे ज्यादा मात्रा पाई जाती है। आइए जानते हैं इन बियर के बारे में।

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2021-12-20, 16:36 IST
cheapest beer

मार्केट में तरह-तरह की बियर मिलती हैं। कई बियर में अल्कोहल की मात्रा कम होती है तो कई में बेहद ज्यादा। ऐसे में आज हम आपको उन बियर के बारे में बताएंगे जिनमें सबसे ज्यादा अल्कोहल की मात्रा पाई जाती है। इन बियर के अत्यधिक सेवन से आपके हेल्थ पर असर पड़ सकता है। इसलिए आपका यह जानना बेहद जरूरी है कि कौन-सी हैं वे बियर जिनमें अल्कोहल की मात्रा सबसे अधिक पाई जाती है। आइए जानते हैं इन बियर के बारे में।

फॉस्टर लेगर बियर

cheapest beer in india

फॉस्टर बियर में भी अल्कोहल की मात्रा सबसे अधिक पाई जाती है। इस बियर में 6.9 परसेंट अल्कोहल की मात्रा का इस्तेमाल किया जाता है। सबसे अधिक मात्रा में इस्तेमाल किए जाने की वजह से इस बियर को नहीं पीना चाहिए।6.9 अल्कोहल एक बियर को काफी नुकसानदायक बना सकती है।

मिलर बियर

most cheapest beer in india

मिलर बियर भी सबसे अल्कोहलिक बियर में से एक है। इस बियर में अल्कोहल की सबसे अधिक मात्रा पाई जाती है। इस बियर में 7.8 परसेंट अल्कोहल मिलाया जता है। 7.8 परसेंट अल्कोहल आपकी सेहत को बिगाड़ सकता है।इसलिए इन बियर का सेवन नहीं करना चाहिए।

किंग्स बियर

list of cheapest beer

गोवा किंग्स की पिल्सनर बियर भारत में सबसे फेमस बियर ब्रांडों में से एक है। यह बियर ब्रूयड के लिए जानी जाती है और यह बीच पर गोवा क्विज़ीनके साथ सर्व की जाती है। यह बियर आपको किसी फेमस प्लेस पर आसानी से मिल जाएगी। लेकिन इस बियर में सबसे ज्यादा मात्रा में अल्कोहल मिलाया जाता है। किंग्स बियर में 4.85 परसेंट अल्कोहल की मात्रा होती है। इसलिए इस बियर का सेवन हानिकारक हो सकता है।

इसे भी पढ़ें:अपने BFF के साथ कॉफी डेट पर जाना हो तो परफेक्ट हैं ये 5 कैफेज


गॉडफादर बियर

list of cheapest beer in india

देवंस मॉडर्न ब्रेवरीज लिमिटेड की बियर ब्रांड, गॉडफादर भी इस लिस्ट में शामिल है। इस बियर में भी अत्यधिक मात्रा में अल्कोहल का इस्तेमाल किया जाता है। गॉडफादर में 8 परसेंट अल्कोहल होता है। जो सबसे अधिक अल्कोहल की मात्रा है। 8 परसेंट अल्कोहल का होना एक बियर को काफी नुकसानदायक बनाता है।

इसे भी पढ़ें:दिल्ली के पंजाबी बाग में ये 5 कैफे हैं काफी अफॉर्डेबल, जरूर करें एक्सप्लोर

ब्रो कोड बियर

bro code beer

इस लिस्ट में ब्रो कोड बियर भी शामिल है। इस बियर में करीब 15% अल्कोहल की मात्रा होती है जो किसी भी ड्रिंक को सबसे अधिक अल्कोहॉलिक बनाती है। 15% अल्कोहल की मात्रा किसी भी ड्रिंक के लिए बेहद ही ज्यादा है। कम उम्र के लोगों को इतने अधिक अल्कोहल की मात्रा जैसी ड्रिंक का सेवन नहीं करना चाहिए।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Recommended Video

Image Creit: freepik.com,cloudfront.net,haymarketmedia.asia, bsmedia.business-standard.com,res.cloudinary.com & assets.gqindia.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP