हरिद्वार की कचौड़ी ही नहीं ये स्ट्रीट फूड भी ला देंगे आपके मुंह में पानी

आज हम आपको इस लेख में हरिद्वार के फेमस स्ट्रीट फूड्स के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें खाकर आपके मुंह में पानी आ जाएगा।

best street food

हरिद्वार ऐसी जगह है जहां आप कई बार गए होंगे लेकिन क्या आपको याद है कि वहां आपने क्या खाया था जो बहुत टेस्टी था और आपको आज तक याद है। लोग अक्सर छुट्टियां मिलते है हरिद्वार जाने का प्लान जरूर बनाते हैं ताकि भगवान के दर्शन भी हो जाएं और गंगा स्नान भी।

हरिद्वार की स्वादिष्ट कचौड़ी बहुत ही फेमस है और आपने खाई भी होगी लेकिन कचौड़ी को छोड़कर और भी कई स्ट्रीट फूड हैं जिन्हें आप खा सकती हैं। यह बहुत ही टेस्टी होते हैं। तो आइए जानते हैं हरिद्वार में मिलने वाले इन स्ट्रीट फूड्स के बारे में।

मखनी पराठा

buttery paratha

अगर आप पराठे खाने के शौकीन हैं तो हरिद्वार के होशियारपुरी ढाबे के पराठे खाएं। यह हरिद्वार का फेमस रेस्टोरेंट है। यहां आपको प्याज, पनीर, आलू, गोभी, मूली और सत्तू आदि कई तरह के पराठों की वैरायटी को ट्राई कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें-Wedding Special: एक ट्रेडिशनल इंडियन वेडिंग में होने चाहिए कितने मेन कोर्स?

मुंह में पानी ले देने वाली आलू पूरी

aalu puri

अगर आप हरिद्वार में है तो वहां के रिवर बैंक में स्थित मोहन जी पूरी वाले की आलू पूरी(पूरियों के प्रकार) जरूर ट्राई करें। यहां की आलू पूरी इतनी ज्यादा टेस्टी होती है कि एक बार खाने के बाद इसका नाम लेते ही आपके मुंह में पानी आ जाएगा। अगर आपको लस्सी पसंद तो यहां की लस्सी जरूर ट्राई करें।

हरिद्वार के छोले भटूरे

chole bhature

जब बात स्ट्रीट फूड की हो तो छोले भटूरे को नहीं भूला जा सकता है। हम सभी को छोले भटूरे(कैसे बनाएं हेल्‍दी छोले-भटूरे) बहुत पसंद होते हैं और अगर किसी अच्छी जगह के बढ़िया स्वाद वाले मिल जाएं तो दिन बन जाए। अगर आपका प्लान हरिद्वार जाने का है तो भगवती छोले भंडार के छोले को जरूर ट्राई करें। जिनका स्वाद आप कभी नहीं भूल पाएंगे।

जलेबी और रसमलाई को जरूर करें ट्राई

jalebi and rasmalai

मीठा खाने का शौक तो हम सभी को होता है और मीठे में जलेबी(क्रिस्पी जलेबी बनाने के टिप्स) तो हर किसी को पसंद होती है। अगर आप हरिद्वार घूमने गए हैं तो यहां की 'मथुरा वालों की प्राचीन दुकान' पर जाएं। यहां पर जलेबी के साथ साथ टेस्टी राबड़ी भी मिलती है। अगर कुछ भी मीठा खाने का मन है तो इस रेस्टोरेंट में जरूर जाएं।

इसे जरूर पढ़ें-क्या आपने आज तक इन अजीब फूड कॉम्बिनेशन को किया है ट्राई?

आपको किस जगह का खाना सबसे ज्यादा पसंद आया था? हमें कमेंट करके जरूर बताएं। हम इसी तरह नए-नए लेख आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP