दिल्ली के हौज खास की इन जगहों पर उठाएं मोमोज खाने का लुत्फ 

अगर आप मोमोज खाने की शौकीन हैं तो आपको हौज खास की इन जगहों को जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए।  

best places to eat momos

मोमोज सबसे फेमस स्ट्रीट फूड है और ये लगभग सभी लोगों को पसंद आते है। जब भी लोगों का स्नैक टाइम में कुछ अलग खाने का मन करता है, तो यकीनन सबसे पहले मोमोज का नाम ही आता है। हालांकि, आपने यकीनन दिल्ली की कई जगहों पर मोमोज खाने का लुत्फ उठाया होगा लेकिन दिल्ली ही नहीं बल्कि आस-पास की अन्य जगहों में खाने के स्वाद की बात आती है तो लजीज मोमोज ही सामने आते हैं।

लेकिन क्या आपने कभी हौज खास के मोमोज खाए हैं? अगर नहीं, तो आज हम आपको हौज खास में स्थित कुछ ऐसे मोमोज पॉइंट के बारे में बताने वाले है, यहां आप सस्ते और स्वादिष्ट मोमोज का लुत्फ उठा सकते हैं।

Wow मोमोज पॉइंट, हौज खास

Wow momos hauz khas point

आप अपने दोस्तों के साथ हौज खास में स्थित Wow मोमोज पॉइंट पर टेस्टी मोमोज खाने का लुत्फ उठा सकते हैं। यहां आपको फ्राई मोमोज, ग्रेवी मोमोज, स्टीम मोमोज, वेज और नॉन- वेज मोमोज खाने का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके अलावा, आपको यहां चॉकलेट मोमो, मोमो बर्गर, शेजवान चिकन, सिजलर, वेज मोमोज आदि भी वैरायटी भी मिल जाएंगी। (दिल्ली के पंजाबी बाग में ये 5 कैफे हैं काफी अफॉर्डेबल)

पता- हौज खास विलेज, नई दिल्ली

इसे ज़रूर पढ़ें-क्या आप जानते हैं स्वाद से भरे मोमोज़ की शुरुआत कहां से हुई थी

वेलकम पॉइंट, हौज खास

Welcome point hauz khas point

आप हौज खास पर वेलकम पॉइंट पर मोमोज खाने के लिए जा सकते हैं। क्योंकि यहा जाता है कि ये हौज खास का सबसे फेमस मोमो पॉइंट है, जिसे आप अपने दोस्तों के साथ एक्सप्लोर कर सकते हैं। हालांकि, आपको मोमोज हौज खास की कई जगहों पर मिल जाएंगे लेकिन कहा जाता है कि यहां की चटनी बहुत स्वादिष्ट होती है।

पता- 33, हौज खास फोर्ट रोड, हौज खास विलेज, डियर पार्क, हौज खास, नई दिल्ली, दिल्ली 110016

मोमो होत्दोग केबिन

hotdog cabin hauz khas point

यह हौज खास का सबसे फेमस और लोगों का सबसे पसंदीदा अड्डा है। क्योंकि यहां हर वीकएंड पर लोग अपने दोस्तों के साथ मोमोज खाने आते हैं। कहा जाता है कि यहां के ग्रेवी मोमोज काफी फेमस है। अगर आप भी मोमोज खाने के शौकीन हैं, तो एक बार इस जगह को जरूर एक्सप्लोर करें। (मोमोज लवर्स को जरूर पसंद आएंगी यह डिशेस)

पता- 1- ए, हौज खास विलेज, डियर पार्क, हौज खास, दिल्ली, 110016

मोमोज हाउस

Hauz khas momos point ()

आप मोमोज खाने के लिए हौज खास में स्थित मोमोज हाउस को एक्सप्लोर कर सकते हैं। कहा जाता है कि यहां के मोमोज काफी स्वादिष्ट होते हैं, जहां आपको होम डिलीवरी की सुविधा भी आसानी से मिल जाएगी। अगर आप खाने के साथ-साथ मोमोज घर पर लेकर जाना चाहते हैं, तो आप ले जा सकते हैं। (दिल्ली में बेस्ट मटर कुलचे मिलेंगे यहां)

पता- हौज खास विलेज, नई दिल्ली

इसे ज़रूर पढ़ें-Momos खाने के लिए बाहर जाने की क्या जरूरत है, घर पर ही बनाएं

इसके अलावा, आप कई जगहों को एक्सप्लोर कर सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- (@Freepik, amazon, zomato)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP